मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री में अपनी कॉन्ट्रोवर्सीज से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत फिलहाल फिल्मों से दूर है. लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर वे हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती हैं. लेकिन हाल ही में राखी ने अपनी एक इच्छा जताई है. दरअसल राखी चाहती हैं कि 'कंतारा' के निर्देशक ऋषभ शेट्टी उन पर बायोपिक बनाएं.
राखी सावंत ने हाल ही में मैसूर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां वह अपने एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी के बारे में बात करते हुए रो पड़ीं. उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहती हैं कि 'कंतारा' के निर्देशक ऋषभ शेट्टी उनकी बायोपिक का निर्देशन करें. राखी सावंत और उनके एक्स हसबैंड आदिल के बीच काफी टाइम से विवाद चल रहा है. दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी का सार्वजनिक झगड़ा हर बीतते दिन के साथ और भी बदतर होता जा रहा है. एक फंक्शन में गुपचुप तरीके से शादी करने वाले कपल आदिल और राखी घरेलू हिंसा का आरोप लगाने के बाद अलग हो गए. जब आदिल जेल से बाहर आया और राखी पर कुछ गंभीर आरोप लगाए तो यह जोड़ी फिर से सुर्खियां बटोरने लगी. इस बीच मैसूर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राखी ने आरोप लगाया कि आदिल बॉलीवुड में और लोगों को धोखा देना चाहता है. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कांतारा के निर्देशक ऋषभ शेट्टी उनकी बायोपिक बनाएं.
राखी सावंत के एक्स हसबैंड को इस साल 7 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था, जब बिग बॉस फेम एक्ट्रेस ने उन पर कई आरोप लगाए थे और उन पर एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर्स होने का आरोप लगाया था. उसने यह भी दावा किया कि उसने उसके साथ शारीरिक उत्पीड़न भी किया. इस बीच, राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी ने पिछले साल जुलाई में शादी कर ली और अब वे अलग भी हो गए.