मुंबई: लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने वाले फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava Health Update) दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती हुए 23 दिन हो चुके हैं. लेकिन अभी भी उनकी हेल्थ में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जानकारी के अनुसार उनका शरीर बुखार से तप रहा है. उन्हें 100 डिग्री बुखार है, लिहाजा डॉक्टर्स ने उन्हें वेंटिलेटर से नहीं हटाने का फैसला लिया है.
बता दें कि राजू श्रीवास्तव को बीते 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था और उनकाे दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था. वह बीते कुछ दिनों से कोमा में हैं और उनके इलाज में न्यूरोफिजियोथेरपी ट्रीटमेंट की मदद ली जा रही है. इसके पहले 14 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को फीवर आया था और तीन दिनों के बाद इसमें सुधार हुआ था. इसके बाद राजू के ब्रेन में संक्रमण का पता लगा था. ICU में किसी भी प्रकार का संक्रमण न फैले, इसको लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. फैंस लगातार उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं.
गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव अपने लाखों-करोड़ों फैंस के दिलों पर अपनी शानदार कॉमेडी से राज करते आए हैं. दर्शकों के बीच राजू गजोधर भैया के नाम से मशहूर हैं. कुल मिलाकर राजू की फैन फॉलोइंग किसी बड़े स्टार से कम नहीं है. अब यही फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. इधर, राजू के परिजनों ने भी उनके ठीक होने के लिए घर पर एक विशेष पूजा का आयोजन किया था. हमारी भी यही दुआ है कि राजू जल्द ठीक होकर हमारे बीच आएं और अपनी मजेदार कॉमेडी से सबका मनोरंजन करें.
यह भी पढ़ें- Raju Srivastava Health, राजू श्रीवास्तव को आया होश, 15 दिनों से हैं अस्पताल में भर्ती