नई दिल्ली : फिल्म कलाकार अनुष्का शर्मा ने बाबा नीम करोली आश्रम परिसर में बिताए गए पल को याद करते हुए अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं. अनुष्का शर्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीरें देखने के बाद फैंस व फॉलोवर्स इन तस्वीरों पर अपना अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इतना ही नहीं हर एक तस्वीर पर अलग तरीके का कमेंट भी कर रहे हैं.
अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम में अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह Chants of A Lifetime के लेखक कृष्ण दास के साथ दिखाई दे रही हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में Chants of A Lifetime के अंश को भी शेयर किया है. इसके बाद अनुष्का शर्मा की इस पोस्ट पर फिल्म कलाकार राजकुमार राव ने भी कमेंट किया है और तस्वीर शेयर करने के लिए अनुष्का शर्मा का शुक्रिया लिखा है. उन्होंने यह भी संकेत दिए हैं कि वह जल्द बाबा नीम करोली के आश्रम में जाएंगे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
आपको बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अक्सर बाबा नीम करौली के आश्रम में जाया करते हैं. इन दोनों की बाबा नीम करौली में गहरी आस्था है और दोनों आश्रम में जाकर समय व्यतीत करते हैं. अपनी पूरी यात्रा को व गोपनीय रखते हुए शांतिपूर्वक आश्रम में सेवा करते दिखाई देते हैं.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को अक्सर देश भर में मौजूद बाबा नीम करोली के आश्रमों में देखे जाते हैं. हाल ही में, जब दंपति बेटी वामिका के साथ नैनीताल आश्रम गए, तो उन्होंने वहां कुछ घंटों के लिए ध्यान भी लगाया था. होली के अवसर पर, अनुष्का ने अपने गुरु, नीम करोली बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की और हाल ही में आध्यात्मिक सैर से कई अनदेखी तस्वीरें साझा कीं हैं.
आपको बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अभी कुछ दिन पहले उज्जैन के महाकाल मंदिर भी गए थे और वहां पर दर्शन पूजन किया था.
इसे भी देखें.. Kangana Ranaut Praise Virat Anushka : महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे विराट-अनुष्का, कंगना ने कहा- पावर कपल