मुंबई: सुपरस्टार रजनीकांत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जेलर' 10 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, फिल्म के रिलीज से एक दिन पहले सुपरस्टार हिमालय की ओर रवाना हो गए. वहीं, अब 'जेलर' एक्टर की हिमालय से कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह मंदिरों में और आध्यात्मिक सत्रों में भाग लेते नजर आ रहे हैं.
-
Now, Superstar Rajinikanth at himalaya. #Jailer pic.twitter.com/iNjVG4mruD
— Cinemapatti (@cinemapatti) August 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Now, Superstar Rajinikanth at himalaya. #Jailer pic.twitter.com/iNjVG4mruD
— Cinemapatti (@cinemapatti) August 10, 2023Now, Superstar Rajinikanth at himalaya. #Jailer pic.twitter.com/iNjVG4mruD
— Cinemapatti (@cinemapatti) August 10, 2023
रजनीकांत अक्सर हिमालय का दौरा करते रहते हैं हालांकि कोरोना की वजह से वह अपने इस दौरे पर ब्रेक लगा दिए थे. चार साल के अंतराल के बाद 'थलाइवर' 9 अगस्त को हिमालय की ओर रवाना हुए. आध्यात्मिक यात्रा की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर सामने आए हैं. वायरल वीडियो में सुपरस्टार को मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए देखा जा सकता है. वहीं, एक वायरल तस्वीर में वह अपने साथियों के साथ नदी किनारे कैमरे के लिए पोज देते दिख रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत इन वायरल वीडियो और फोटोज की पुष्टि नहीं करता है.
रजनीकांत की 'जेलर' ने अपने ऑपनिंग डे पर ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दी. फिल्म ने पहले ही दिन 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर दी. रिपोर्ट्स की मानें तो 'जेलर' ने रिलीज के पहले दिन लगभग 52 करोड़ कमाई की. जेलर' के बाद, सुपरस्टार निर्देशक ऐश्वर्या की 'लाल सलाम' में एक कैमियो में दिखाई देंगे. 'लाल सलाम' इस साल के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस बीच रजनीकांत ने 'जय भीम' फेम डायरेक्टर टीजे ज्ञानवेल संग एक फिल्म की भी घोषणा की है. सुपरस्टार आने वाले हफ्तों में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.
यह भी पढ़ें: Jailer Opening Day Collection : रजनीकांत ने पहले ही दिन मारा 50 करोड़ का पंजा, 'पठान' से चूकी, बनाए ये रिकॉर्ड्स