ETV Bharat / entertainment

हैप्पी बर्थडे रजनीकांत : 73 के हुए 'थलाइवा', कमल हासन-धनुष समेत इन सेलेब्स और फैंस ने किया सुपरस्टार को बर्थडे विश - थलाइवर

Happy Birthday Thalaivar: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत आज 12 दिसंबर को अपना 73वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर साउथ सुपरस्टार धनुष सहित उन्हें कई सेलिब्रिटीज विश कर रहे हैं.

Rajinikanth Bday
रजनीकांत बर्थडे
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 12, 2023, 9:52 AM IST

Updated : Dec 12, 2023, 11:04 AM IST

मुंबई: सुपरस्टार रजनीकांत आज 12 दिसंबर को अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. धनुष और कई मशहूर हस्तियों और फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें इस खास दिन की शुभकामनाएं दीं. कई मशहूर हस्तियां, प्रोडक्शन हाउस और फैंस अपने सोशल मीडिया पेजों पर फोटो और वीडियो के साथ थलाइवर को बर्थडे विश कर रहे हैं. हर साल रजनीकांत के जन्मदिन पर उनकी हिट फिल्में सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होती हैं. इसी तरह इस साल उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मुथु' हाल ही में दोबारा रिलीज हुई और पूरे तमिलनाडु में दर्शकों से खचाखच भरी हुई है.

  • அருமை நண்பர் சூப்பர் ஸ்டார் @rajinikanth அவர்களுக்கு இனிய பிறந்தநாள் வாழ்த்துகள். இன்றும் என்றும் வெற்றிகளை அறுவடை செய்தபடி உற்சாகமாக வாழ மனதார வாழ்த்துகிறேன்.

    — Kamal Haasan (@ikamalhaasan) December 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुपरस्टार आज 12 दिसंबर को 73 साल के हो गए हैं, उनके प्रशंसक और दोस्त उनका जन्मदिन मनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनके पूर्व दामाद और एक्टर धनुष उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वाले पहले कुछ मशहूर हस्तियों में से थे. उन्होंने हाथ जोड़कर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे थलाइवा,रजनीकांत. रजनीकांत ने 2023 में नेल्सन दिलीपकुमार की 'जेलर' के साथ अपने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बनाई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 650 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया. वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म 'लाल सलाम' रिलीज होने वाली है जिसमें वह एक कैमियो निभा रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया है.

इस बीच, वह 'जय भीम' फेम निर्देशक टीजे ज्ञानवेल के साथ अपनी आगामी फिल्म 'थलाइवर 170' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके बाद वह 'थलाइवर 171' के लिए डायरेक्टर लोकेश कनगराज के साथ हाथ मिलाएंगे. लोकेश के मुताबिक यह फिल्म लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा नहीं बल्कि एक स्टैंडअलोन एक्सपेरिमेंटल फिल्म होगी.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: सुपरस्टार रजनीकांत आज 12 दिसंबर को अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. धनुष और कई मशहूर हस्तियों और फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें इस खास दिन की शुभकामनाएं दीं. कई मशहूर हस्तियां, प्रोडक्शन हाउस और फैंस अपने सोशल मीडिया पेजों पर फोटो और वीडियो के साथ थलाइवर को बर्थडे विश कर रहे हैं. हर साल रजनीकांत के जन्मदिन पर उनकी हिट फिल्में सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होती हैं. इसी तरह इस साल उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मुथु' हाल ही में दोबारा रिलीज हुई और पूरे तमिलनाडु में दर्शकों से खचाखच भरी हुई है.

  • அருமை நண்பர் சூப்பர் ஸ்டார் @rajinikanth அவர்களுக்கு இனிய பிறந்தநாள் வாழ்த்துகள். இன்றும் என்றும் வெற்றிகளை அறுவடை செய்தபடி உற்சாகமாக வாழ மனதார வாழ்த்துகிறேன்.

    — Kamal Haasan (@ikamalhaasan) December 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुपरस्टार आज 12 दिसंबर को 73 साल के हो गए हैं, उनके प्रशंसक और दोस्त उनका जन्मदिन मनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनके पूर्व दामाद और एक्टर धनुष उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वाले पहले कुछ मशहूर हस्तियों में से थे. उन्होंने हाथ जोड़कर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे थलाइवा,रजनीकांत. रजनीकांत ने 2023 में नेल्सन दिलीपकुमार की 'जेलर' के साथ अपने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बनाई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 650 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया. वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म 'लाल सलाम' रिलीज होने वाली है जिसमें वह एक कैमियो निभा रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया है.

इस बीच, वह 'जय भीम' फेम निर्देशक टीजे ज्ञानवेल के साथ अपनी आगामी फिल्म 'थलाइवर 170' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके बाद वह 'थलाइवर 171' के लिए डायरेक्टर लोकेश कनगराज के साथ हाथ मिलाएंगे. लोकेश के मुताबिक यह फिल्म लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा नहीं बल्कि एक स्टैंडअलोन एक्सपेरिमेंटल फिल्म होगी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 12, 2023, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.