ETV Bharat / entertainment

एक हुए राजीव सेन और चारू असोपा, दोनों ने किया एलान अब साथ ही जीना है - Rajeev Sen and Charu Asopa

राजीव सेन और चारू असोपा ने एलान किया है कि वे अपनी इस शादी को नहीं तोड़ रहे हैं और अच्छे से अपना रिश्ता निभाएंगे.

Etv Bharat राजीव सेन और चारू असोपा,
Etv Bharatराजीव सेन और चारू असोपा,
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 4:23 PM IST

हैदराबाद : मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के भैया-भाभी (राजीव सेन और चारू असोपा) की शादी टूट जाती अगर कपल सही समय पर सही फैसला नहीं लेता. कहते हैं ना कि जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है और इसे संजोकर कर रखना कपल के हाथ में होता है. दरअसल, सुष्मिता सेन के घर से बड़ी खबर आई है कि उनके भैया-भाभी ने फैसला कर लिया है कि वे तलाक नहीं लेंगे और अपनी इस छोटे से परिवार की छोटी सी जिंदगी को खूबसूरत तरीके से जिएंगे. जी हां, राजीव और चारू दोनों ने सोशल मीडिया पर एक जैसा पोस्ट कर एलान किया है कि वह तलाक नहीं ले रहे हैं.

राजीव सेन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, शादियां स्वर्ग में तय होती हैं, लेकिन इसे चलाना हमारे हाथ में होता है, हां हमने भी तलाक का सोचा था और इस शादी को खत्म करने का फैसला लिया था, लेकिन हमें महसूस हुआ कि इसके आगे सारे रास्ते बंद हैं और जिंदगी में कुछ नहीं बचेगा'.

राजीव और चारू के पोस्ट में आगे लिखा है, 'तलाक एक विकल्प था और इसके बारे में हम सोच रहे थे और हम इससे इनकार नहीं करते हैं, अब ये एलान करने में बहुत खुशी हो रही है कि हमने अपनी इस छोटी सी जिंदगी को साथ में आगे बढ़ाने का फैसला लिया है और हमे ऊपर वाले के रहमो करम से एक बेटी जियाना मिली है, ऐसे में उसको पालना और उसकी खुशियां हमारी प्राथमिकता है, हम अपने उन सभी फैंस को धन्यवाद कहना चाहते हैं जिन्होंने हमारा साथ दिया और हमें जुदा नहीं होने दिया, जियाना को प्यार देने के लिए हरेक का शुक्रिया, चारू और राजीव'.

क्या हुआ दोनों के बीच

दरअसल, चारू ने इस साल बेटी जियाना को जन्म दिया था. बेटी के जन्म के बाद से कपल के बीच अनबन शुरू हो गई थी और दोनों ने शादी को खत्म करने का फैसला ले लिया था.

ये भी पढे़ं : तलाक की खबरों के बीच सुष्मिता सेन के भैया भाभी ने संग मनाई गणेश चतुर्थी, यूजर्स बोले हमें पागल समझा है

हैदराबाद : मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के भैया-भाभी (राजीव सेन और चारू असोपा) की शादी टूट जाती अगर कपल सही समय पर सही फैसला नहीं लेता. कहते हैं ना कि जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है और इसे संजोकर कर रखना कपल के हाथ में होता है. दरअसल, सुष्मिता सेन के घर से बड़ी खबर आई है कि उनके भैया-भाभी ने फैसला कर लिया है कि वे तलाक नहीं लेंगे और अपनी इस छोटे से परिवार की छोटी सी जिंदगी को खूबसूरत तरीके से जिएंगे. जी हां, राजीव और चारू दोनों ने सोशल मीडिया पर एक जैसा पोस्ट कर एलान किया है कि वह तलाक नहीं ले रहे हैं.

राजीव सेन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, शादियां स्वर्ग में तय होती हैं, लेकिन इसे चलाना हमारे हाथ में होता है, हां हमने भी तलाक का सोचा था और इस शादी को खत्म करने का फैसला लिया था, लेकिन हमें महसूस हुआ कि इसके आगे सारे रास्ते बंद हैं और जिंदगी में कुछ नहीं बचेगा'.

राजीव और चारू के पोस्ट में आगे लिखा है, 'तलाक एक विकल्प था और इसके बारे में हम सोच रहे थे और हम इससे इनकार नहीं करते हैं, अब ये एलान करने में बहुत खुशी हो रही है कि हमने अपनी इस छोटी सी जिंदगी को साथ में आगे बढ़ाने का फैसला लिया है और हमे ऊपर वाले के रहमो करम से एक बेटी जियाना मिली है, ऐसे में उसको पालना और उसकी खुशियां हमारी प्राथमिकता है, हम अपने उन सभी फैंस को धन्यवाद कहना चाहते हैं जिन्होंने हमारा साथ दिया और हमें जुदा नहीं होने दिया, जियाना को प्यार देने के लिए हरेक का शुक्रिया, चारू और राजीव'.

क्या हुआ दोनों के बीच

दरअसल, चारू ने इस साल बेटी जियाना को जन्म दिया था. बेटी के जन्म के बाद से कपल के बीच अनबन शुरू हो गई थी और दोनों ने शादी को खत्म करने का फैसला ले लिया था.

ये भी पढे़ं : तलाक की खबरों के बीच सुष्मिता सेन के भैया भाभी ने संग मनाई गणेश चतुर्थी, यूजर्स बोले हमें पागल समझा है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.