ETV Bharat / entertainment

Raj Kundra: फिल्म 'UT69' में राज कुंद्रा बयां करेंगे जेल में बीते दिनों का दर्द, ट्रेलर लॉन्च पर इमोशनल हुए एक्टर बोले- मेरे बीवी-बच्चों को... - राज कुंद्रा फिल्म UT69 ट्रेलर लॉन्च

UT 69 Trailer Launch: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के हसबैंड राज कुंद्रा की फिल्म 'UT69' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसमें खुद राज कुंद्रा ने लीड रोल प्ले किया है और अपने जेल में बीते दिनों की दासतां बयां की है. वहीं ट्रेलर लॉन्च के मौके पर राज इमोशनल हो गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Raj Kundra Film UT69
राज कुंद्रा फिल्म UT69
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 18, 2023, 6:53 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के हसबैंड और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की अपकमिंग फिल्म 'UT69' काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल यह फिल्म राज के जेल में बिताए दिनों के स्ट्रगल को दर्शाती है. इसमें राज ने लीड रोल प्ले किया है, हाल ही में 'UT69' का ट्रेलर लॉन्च किया गया जिसमें राज कुंद्रा के जेल में बिताए दिनों की झलक दिखाई गई है. वहीं ट्रेलर लॉन्च के मौके पर राज कुंद्रा इमोशनल होकर रो पड़े जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

ट्रेलर लॉन्च पर इमोशनल हुए राज
राज कुंद्रा ने 18 अक्टूबर को मुंबई में अपनी अपकमिगं फिल्म 'UT 69' का ट्रेलर लॉन्च किया. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में राज इमोशनल हो गए और उन्होंने ट्रोलर्स को उनकी फैमिली को निशाना ना बनाने के लिए कहा. दरअसल अपने परिवार को निशाना बनाने वाले ट्रोलर्स और जेल में बिताए गए अपने दिनों को याद करते हुए राज ने कहा,' जेल में बिताए दिन मेरी जिंदगी के सबसे दर्दनाक दिन थे, खासकर जब आपको पता है कि आपने कुछ भी गलत नहीं किया है और आपको ऐसी सिचुएशन में डाल दिया जाता है. जिससे मेरे साथ ही यह मेरी फैमिली के लिए भी काफी दर्दनाक था. उन्होंने ट्रोलर्स को कहा कि जो भी बोलना है वो मुझे बोलो यार, मेरी बीवी, बच्चों और परिवार पर मत जाओ, उन्होंने आपका क्या बिगाड़ा है'. इतना बोलकर राज रो पड़े.

दरअसल राज कुंद्रा पर जुलाई 2021 में पोर्नोग्राफिक कंटेट प्रोड्यूस करने का आरोप लगा था. जिसके बाद उन्हें मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, सितंबर 2021 में राज को बेल मिल गई थी. गिरफ्तारी के बाद राज अक्सर अपने चेहरे पर मास्क पहनते हैं. इस फिल्म में राज के जेल में बिताए गए दिनों का स्ट्रगल दिखाया गया है.यह फिल्म 3 नवंबर को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के हसबैंड और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की अपकमिंग फिल्म 'UT69' काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल यह फिल्म राज के जेल में बिताए दिनों के स्ट्रगल को दर्शाती है. इसमें राज ने लीड रोल प्ले किया है, हाल ही में 'UT69' का ट्रेलर लॉन्च किया गया जिसमें राज कुंद्रा के जेल में बिताए दिनों की झलक दिखाई गई है. वहीं ट्रेलर लॉन्च के मौके पर राज कुंद्रा इमोशनल होकर रो पड़े जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

ट्रेलर लॉन्च पर इमोशनल हुए राज
राज कुंद्रा ने 18 अक्टूबर को मुंबई में अपनी अपकमिगं फिल्म 'UT 69' का ट्रेलर लॉन्च किया. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में राज इमोशनल हो गए और उन्होंने ट्रोलर्स को उनकी फैमिली को निशाना ना बनाने के लिए कहा. दरअसल अपने परिवार को निशाना बनाने वाले ट्रोलर्स और जेल में बिताए गए अपने दिनों को याद करते हुए राज ने कहा,' जेल में बिताए दिन मेरी जिंदगी के सबसे दर्दनाक दिन थे, खासकर जब आपको पता है कि आपने कुछ भी गलत नहीं किया है और आपको ऐसी सिचुएशन में डाल दिया जाता है. जिससे मेरे साथ ही यह मेरी फैमिली के लिए भी काफी दर्दनाक था. उन्होंने ट्रोलर्स को कहा कि जो भी बोलना है वो मुझे बोलो यार, मेरी बीवी, बच्चों और परिवार पर मत जाओ, उन्होंने आपका क्या बिगाड़ा है'. इतना बोलकर राज रो पड़े.

दरअसल राज कुंद्रा पर जुलाई 2021 में पोर्नोग्राफिक कंटेट प्रोड्यूस करने का आरोप लगा था. जिसके बाद उन्हें मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, सितंबर 2021 में राज को बेल मिल गई थी. गिरफ्तारी के बाद राज अक्सर अपने चेहरे पर मास्क पहनते हैं. इस फिल्म में राज के जेल में बिताए गए दिनों का स्ट्रगल दिखाया गया है.यह फिल्म 3 नवंबर को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.