हैदराबाद : एस.एस राजामौली निर्देशित और राम चरण-जूनियर एनटीआर स्टारर साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' एक के बाद एक सफलता के झंडे गाड़ रही है. फिल्म इंटरनेशनल लेवल पर पहले ही कई अवार्ड अपने नाम कर चुकी है और अब फिल्म की नजर मनोरंजन के क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ऑस्कर पर है. फिल्म 'आरआरआर' के सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू को 95वें अकेडमी अवार्ड्स (ऑस्कर्स अवार्ड्स) में बेस्ट सॉन्ग की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है.
![Naatu Naatu Live at Oscars 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17876958-_1.png)
अब पूरे देश की नजर 12 मार्च को आयोजित होने जा रहे ऑस्कर अवार्ड्स समारोह पर है. इससे पहले अब 'आरआरआर' को लेकर बड़ी गुडन्यूज आई है. अकेडमी ने एलान किया है कि ऑस्कर के स्टेज पर सॉन्ग नाटू-नाटू का लाइव परफॉर्मेंस होगा और इस गाने के सिंगर काल भैरवा और राहुल सिप्लिगुंज ऑस्कर्स की स्टेज पर खुद धमाका करेंगे.
![Naatu Naatu Live at Oscars 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17876958-_2.png)
यह गुडन्यूज नाटू-नाटू के कंपोजर एम.एम किरावनी ने दी है. उन्होंने सॉन्ग को लेकर क्या तैयारियां चल रही है, इसके बारे में भी बताया है. ऑस्कर की स्टेज पर सॉन्ग-सॉन्ग नाटू-नाटू को ओरिजिनल बीट के साथ पेश किया जाएगा और इस गाने के दोनों सिंगर खुद इस पर थिरकते दिखेंगे. वहीं, फैंस के लिए यह किसी करिश्मे से कम नहीं होगा अगर खुद राम चरम और जूनियर एनटीआर ऑस्कर की स्टेज पर इस गाने पर समां बांधे तो.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
बता दें, हाल ही में फिल्म आरआरआर ने 5 HCA अवार्ड्स (Hollywood Critics Association Film Awards) अपने नाम किये थे. इसमें बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म, बेस्ट सॉन्ग नाटू-नाटू, बेस्ट स्टंट, बेस्ट एक्शन मूवी और HCA स्पॉटलाइड अवार्ड शामिल हैं. ऐसे में अब सॉन्ग नाटू-नाटू के ऑस्कर जीतने की उम्मीद बढ़ती जा रही है. इस गाने को दुनियाभर में खूब प्यार मिला है.
ये भी पढे़ं : HCA Film Awards 2023 : 5 इंटरनेशनल अवार्ड्स जीतने पर गदगद हुए RRR स्टार राम चरण, जानिए क्या बोले