ETV Bharat / entertainment

Ragneeti Wedding : शाही दावत से कपल के रॉयल वेडिंग कॉस्ट्यूम तक, यहां जानें परिणीति-राघव की शादी से जुड़ीं ये खास बातें - आप लीडर की शादी

Ragneeti Wedding : परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा की शादी होने में अब 24 घंटे का भी समय नहीं बचा है. इससे पहले हम इस स्टोरी में आपको बताने जा रहे हैं. इस हाई-प्रोफाइल शादी से जुड़ी इन खास बातों के बारे में.

Ragneeti Wedding
परिणीति चोपड़ा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2023, 6:31 PM IST

हैदराबाद : 24 सितंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा उदयपुर (राजस्थान) को शाही लीला पैलेस में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. उदयपुर में गेस्ट जाना का अभी भी जारी है. ऐसे में कल होने वाली हाई-प्रोफाइल शादी में अभी से खेल, मनोरंजन और राजनीति से दिग्गज हस्तियां पहुंच रही है. अगर आप परिणीति को फैंस को यह जानने के बेकरार है कि उदयपुर के इस शाही किले में परिणीति-राघव की शादी को लेकर क्या-क्या हो रहा है तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि हम आपको अपनी इस स्पेशल स्टोरी में आपको बताने जा रहे हैं शादी के बारे में एक-एक चीज के बारे में जिसमें, गेस्ट के लिए परोसे जाने वाले खाने से लेकर कपल के कॉस्ट्यूम शामिल है.

1. परिणीति और राघव की शादी की राजस्थान स्थित झीलों के शहर उदयपुर में मौजूद शाही किला लीला पैलेस में होने जा रही है और जो कि पिचोला झील के पास बना है.

2. शादी में हुई सजावट की बात करें तो यहां खूबसूरत और खुशबूदार फूलों से पंडाल की सजावट हुई है और पैलेस के कोने-कोने को लाइटों से जगमगा दिया है.

3. शादी में खाना सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट होता है. इस हाई-प्रोफाइल शादी में बनने जा रहे गेस्ट फूड की बात करें तो उन्हें इस शाही शादी में राजस्थानी, पंजाबी और इंटरनेशनल व्यंजनों का स्वाद चखने का मौका मिलेगा.

4. परिणीति और राघव की शादी में सिक्योरिटी का भी खास ध्यान रखा जा रहा है. बॉलीवुड स्टार्स की शादी की तरह इस शादी में भी नो-फोन पॉलिसी को फॉलो किया जा रहा है. यहां, गेस्ट के मोबाइल कैमरा पर स्टिकर लगाकर उन्हें अंदर भेजा रहा है. वहीं, वेडिंग वेन्यू पर 100 से ज्यादा पर्सनल गार्ड की तैनाती की गई है.

5. इतना ही नहीं शादी में आने वाले फैमिली और स्पेशल गेस्ट के लिए लीला पैलेस के 'द महाराजा' रूम को भी बुक किया गया है, जिसका एक दिन का किराया कथिततौर पर 10 लाख रुपये है. यह महाराजा रूम 3500 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है, जिसकी खिड़कियों से झांकने पर झील का शानदार नजारा दिखता है.

6. गेस्ट की बात करें यहां सेलेब्स और राजनेता भी शामिल होंगे, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शिरकत करेंगे. वहीं. ब्रह्मा कुमारी बीके शिवानी शादी में पहुंच चुकी हैं और पूर्व इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी शादी में शिरकत कर सकती हैं.

7. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ग्लोबल स्टार और परिणीति चोपड़ा की बहन प्रियंका चोपड़ा इस शादी में अपने वर्क कमिटमेंट के चलते शिरकत नहीं कर पाएंगी. प्रियंका ने छोटी बहन परिणीति को ससुराल अमेरिका से शादी की शुभकामाएं भेज दी हैं.

8. कहा जा रहा है कि परिणीति के होने वाले राजकुमार राघव चड्ढा ने शादी के लिए सोफिस्टिकेटेड वेडिंग कॉस्ट्यूम चुना है. इसे डिजाइनर पवन सचदेवा ने तैयार किया है. राघव शादी में शेरवानी और रिसेप्शन के लिए टक्सीडो पहनेंगे.

9. वहीं, कहा जा रहा है कि परिणीति चोपड़ा ने अपना वेडिंग लहंगा सेलेब्स के पॉपुलर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से चुना है. परिणीति शादी में पेस्टल कलर लहंगा पहनने जा रही हैं. इसके साथ परिणीति खूबसूरत जूलरी भी कैरी करेंगी. वहीं, शादी के बाद परिणीति अलग-अलग फंक्शन के लिए पर्ल्स थीम कॉस्ट्यूम में नजर आएंगी.

ये भी पढे़ं : Ragneeti Wedding : उम्र में राघव चड्ढा से बड़ी हैं परिणीति चोपड़ा, ये एक्ट्रेस भी बना चुकी हैं खुद से छोटा हमसफर

ये भी पढे़ं : Ragneeti Wedding : परिणीति-राघव की वेडिंग में पहुंचीं भाग्यश्री ने दिखाई महल के अंदर की रॉयल तस्वीरें, पति संग कर रहीं एंजॉय

ये भी पढे़ें : Ragneeti Wedding : परिणीति-राघव की वेडिंग में टाइट सिक्योरिटी, मोबाइल पर चिट लगाकर हो रही गेस्ट की एंट्री

हैदराबाद : 24 सितंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा उदयपुर (राजस्थान) को शाही लीला पैलेस में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. उदयपुर में गेस्ट जाना का अभी भी जारी है. ऐसे में कल होने वाली हाई-प्रोफाइल शादी में अभी से खेल, मनोरंजन और राजनीति से दिग्गज हस्तियां पहुंच रही है. अगर आप परिणीति को फैंस को यह जानने के बेकरार है कि उदयपुर के इस शाही किले में परिणीति-राघव की शादी को लेकर क्या-क्या हो रहा है तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि हम आपको अपनी इस स्पेशल स्टोरी में आपको बताने जा रहे हैं शादी के बारे में एक-एक चीज के बारे में जिसमें, गेस्ट के लिए परोसे जाने वाले खाने से लेकर कपल के कॉस्ट्यूम शामिल है.

1. परिणीति और राघव की शादी की राजस्थान स्थित झीलों के शहर उदयपुर में मौजूद शाही किला लीला पैलेस में होने जा रही है और जो कि पिचोला झील के पास बना है.

2. शादी में हुई सजावट की बात करें तो यहां खूबसूरत और खुशबूदार फूलों से पंडाल की सजावट हुई है और पैलेस के कोने-कोने को लाइटों से जगमगा दिया है.

3. शादी में खाना सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट होता है. इस हाई-प्रोफाइल शादी में बनने जा रहे गेस्ट फूड की बात करें तो उन्हें इस शाही शादी में राजस्थानी, पंजाबी और इंटरनेशनल व्यंजनों का स्वाद चखने का मौका मिलेगा.

4. परिणीति और राघव की शादी में सिक्योरिटी का भी खास ध्यान रखा जा रहा है. बॉलीवुड स्टार्स की शादी की तरह इस शादी में भी नो-फोन पॉलिसी को फॉलो किया जा रहा है. यहां, गेस्ट के मोबाइल कैमरा पर स्टिकर लगाकर उन्हें अंदर भेजा रहा है. वहीं, वेडिंग वेन्यू पर 100 से ज्यादा पर्सनल गार्ड की तैनाती की गई है.

5. इतना ही नहीं शादी में आने वाले फैमिली और स्पेशल गेस्ट के लिए लीला पैलेस के 'द महाराजा' रूम को भी बुक किया गया है, जिसका एक दिन का किराया कथिततौर पर 10 लाख रुपये है. यह महाराजा रूम 3500 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है, जिसकी खिड़कियों से झांकने पर झील का शानदार नजारा दिखता है.

6. गेस्ट की बात करें यहां सेलेब्स और राजनेता भी शामिल होंगे, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शिरकत करेंगे. वहीं. ब्रह्मा कुमारी बीके शिवानी शादी में पहुंच चुकी हैं और पूर्व इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी शादी में शिरकत कर सकती हैं.

7. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ग्लोबल स्टार और परिणीति चोपड़ा की बहन प्रियंका चोपड़ा इस शादी में अपने वर्क कमिटमेंट के चलते शिरकत नहीं कर पाएंगी. प्रियंका ने छोटी बहन परिणीति को ससुराल अमेरिका से शादी की शुभकामाएं भेज दी हैं.

8. कहा जा रहा है कि परिणीति के होने वाले राजकुमार राघव चड्ढा ने शादी के लिए सोफिस्टिकेटेड वेडिंग कॉस्ट्यूम चुना है. इसे डिजाइनर पवन सचदेवा ने तैयार किया है. राघव शादी में शेरवानी और रिसेप्शन के लिए टक्सीडो पहनेंगे.

9. वहीं, कहा जा रहा है कि परिणीति चोपड़ा ने अपना वेडिंग लहंगा सेलेब्स के पॉपुलर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से चुना है. परिणीति शादी में पेस्टल कलर लहंगा पहनने जा रही हैं. इसके साथ परिणीति खूबसूरत जूलरी भी कैरी करेंगी. वहीं, शादी के बाद परिणीति अलग-अलग फंक्शन के लिए पर्ल्स थीम कॉस्ट्यूम में नजर आएंगी.

ये भी पढे़ं : Ragneeti Wedding : उम्र में राघव चड्ढा से बड़ी हैं परिणीति चोपड़ा, ये एक्ट्रेस भी बना चुकी हैं खुद से छोटा हमसफर

ये भी पढे़ं : Ragneeti Wedding : परिणीति-राघव की वेडिंग में पहुंचीं भाग्यश्री ने दिखाई महल के अंदर की रॉयल तस्वीरें, पति संग कर रहीं एंजॉय

ये भी पढे़ें : Ragneeti Wedding : परिणीति-राघव की वेडिंग में टाइट सिक्योरिटी, मोबाइल पर चिट लगाकर हो रही गेस्ट की एंट्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.