ETV Bharat / entertainment

राघव-एसजे सूर्या स्टारर Jigarthanda Double X का ट्रेलर आउट, गैंगस्टर की रोल में छाए लॉरेंस - SJ Surya

Jigarthanda Double x Trailer Out : सन 1975 में एक फिल्म निर्माता और गैंगस्टर पर बेस्ड फिल्म 'जिगरथंडा डबल एक्स' का ट्रेलर आउट हो गया है. फिल्म में एसजे सूर्या फिल्म निर्माता और राघव लॉरेंस ने गैंगस्टर की भूमिका में नजर आए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 4, 2023, 8:24 PM IST

मुंबई: कंगना रनौत के साथ सुपरहिट फिल्म 'चंद्रमुखी-2' के साथ धमाल मचाने वाले एक्टर राघव लॉरेंस अब एसजे सूर्या के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं. कार्तिक सुब्बाराज की फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'जिगरथंडा डबल एक्स' का ट्रेलर आउट हो चुका है. फिल्म में एक्टर राघव लॉरेंस के साथ एसजे सूर्या लीड रोल में हैं. साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म स्टैंड अलोन सीक्वल फिल्म की रिलीज डेट को लेकर फैंस काफी एक्साइट हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बता दें कि फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर जैसे ही ट्रेलर जारी किया तो राघव लॉरेंस के साथ ही एसजे सूर्या अपनी-अपनी रोल के साथ छा गए. 2 मिनट 49 सेकंड की ट्रेलर में फिल्म कैरेक्टर्स के साथ ही कहानी की एक्शन के साथ शानदार झलक देखने को मिली. पीरियड, गैंगस्टर, एक्शन और ब्लैक कॉमेडी में लपेटी 'जिगरथंडा डबल एक्स' 100 प्रतिशत एंटरटेनमेंट का वादा करती है. यह फिल्म 1975 पर बेस्ड गैंगस्टर (राघव लॉरेंस) की स्टोरी को सुनाती नजर आएगी. फिल्म में एसजे सूर्या रे दासन नाम के एक फिल्म निर्माता का रोल निभाते नजर आएंगे.

आगे बता दें कि फेमस म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर और थमन एस ने तमिल और तेलुगू वर्जन जारी किया है. फिल्म में राघव लॉरेंस और एसजे सूर्या के साथ लीड रोल में शाइन टॉम चाको और निमिषा सजयन भी हैं. जिगरथंडा डबल एक्स को कार्तिक सुब्बाराज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की म्यूजिक को संतोष नारायणन ने तैयार किया है. फिल्म 10 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें: Rajinikanth Watched Chandramukhi-2 : रजनीकांत ने देखी कंगना रनौत- राघव लॉरेंस की 'चंद्रमुखी-2', तारीफ कर बोले थलाइवा- 'हिट है चंद्रमुखी'

मुंबई: कंगना रनौत के साथ सुपरहिट फिल्म 'चंद्रमुखी-2' के साथ धमाल मचाने वाले एक्टर राघव लॉरेंस अब एसजे सूर्या के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं. कार्तिक सुब्बाराज की फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'जिगरथंडा डबल एक्स' का ट्रेलर आउट हो चुका है. फिल्म में एक्टर राघव लॉरेंस के साथ एसजे सूर्या लीड रोल में हैं. साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म स्टैंड अलोन सीक्वल फिल्म की रिलीज डेट को लेकर फैंस काफी एक्साइट हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बता दें कि फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर जैसे ही ट्रेलर जारी किया तो राघव लॉरेंस के साथ ही एसजे सूर्या अपनी-अपनी रोल के साथ छा गए. 2 मिनट 49 सेकंड की ट्रेलर में फिल्म कैरेक्टर्स के साथ ही कहानी की एक्शन के साथ शानदार झलक देखने को मिली. पीरियड, गैंगस्टर, एक्शन और ब्लैक कॉमेडी में लपेटी 'जिगरथंडा डबल एक्स' 100 प्रतिशत एंटरटेनमेंट का वादा करती है. यह फिल्म 1975 पर बेस्ड गैंगस्टर (राघव लॉरेंस) की स्टोरी को सुनाती नजर आएगी. फिल्म में एसजे सूर्या रे दासन नाम के एक फिल्म निर्माता का रोल निभाते नजर आएंगे.

आगे बता दें कि फेमस म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर और थमन एस ने तमिल और तेलुगू वर्जन जारी किया है. फिल्म में राघव लॉरेंस और एसजे सूर्या के साथ लीड रोल में शाइन टॉम चाको और निमिषा सजयन भी हैं. जिगरथंडा डबल एक्स को कार्तिक सुब्बाराज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की म्यूजिक को संतोष नारायणन ने तैयार किया है. फिल्म 10 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें: Rajinikanth Watched Chandramukhi-2 : रजनीकांत ने देखी कंगना रनौत- राघव लॉरेंस की 'चंद्रमुखी-2', तारीफ कर बोले थलाइवा- 'हिट है चंद्रमुखी'
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.