हैदराबाद : फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादातर स्टार किड्स बॉलीवुड में ही अपना करियर तलाशते हैं. लेकिन इधर इस लीग से हटकर साउथ और हिंदी सिनेमा के शानदार एक्टर आर. माधवन के बेटे ने अलग ही सेक्टर को अपना करियर बनाया. माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध की दुनिया से हटकर स्वीमिंग को अपना पेशा चुना. वेदांत इस फील्ड में खूब नाम कमा चुके हैं और उन्होंने अपने नाम कई मेडल किए हैं. अब एक्टर ने बेटे वेदांत की एक और उपलब्धि फैंस संग साझा की है.
-
Never say never . 🙏🙏🙏❤️❤️🤗🤗 National Junior Record for 1500m freestyle broken. ❤️❤️🙏🙏@VedaantMadhavan pic.twitter.com/Vx6R2PDfwc
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) July 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Never say never . 🙏🙏🙏❤️❤️🤗🤗 National Junior Record for 1500m freestyle broken. ❤️❤️🙏🙏@VedaantMadhavan pic.twitter.com/Vx6R2PDfwc
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) July 17, 2022Never say never . 🙏🙏🙏❤️❤️🤗🤗 National Junior Record for 1500m freestyle broken. ❤️❤️🙏🙏@VedaantMadhavan pic.twitter.com/Vx6R2PDfwc
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) July 17, 2022
बता दें, माधवन के बेटे वेदांत ने अब राष्ट्रीय जूनियर रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस प्रतियोगिता का एक वीडियो माधवन ने सोशल मीडिया शेयर किया है. वह बेटे की इस उपलब्धि पर बेहद खुश हैं. इस प्रतियोगिता मे वेदांत ने राष्ट्रीय जूनियर रिकॉर्ड 1500 मीटर फ्रीस्टाइल का रिकॉर्ड अपने नाम कर पिता का नाम रोशन किया है.
ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर कर माधवन ने कैप्शन में लिखा है, 'कभी भी कभी नहीं मत कहिए, राष्ट्रीय जूनियर रिकॉर्ड 1500 मीटर फ्रीस्टाइल का रिकॉर्ड तोड़ा'. माधवन ने अपने ट्वीट में वेदांत को भी टैग किया है.
फैंस दे रहे बधाईयां
अब एक्टर के फैंस उन्हें भर-भरकर बधाई भेज रहे हैं. एक्टर के एक फैन ने वेदांत की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा है, वेदांत को बधाई, परिवार के लिए जश्न मनाने का मौका'. एक फैन ने माधवन के लिए इतनी गर्व से भरी बात लिखी है कि वो माता-पिता खुशनसीब हैं, जिन्हें उनके बच्चों की वजह से पहचान मिलती है, आप कमाल के पेरेंट्स हैं. एक फैन लिखता है, फिल्म इंडस्ट्री से आपके जैसे और पैरेंट्स मिले ऐसी उम्मीद करता हू'.
माधवन की हिट फिल्म
बता दें, हाल ही में आर. माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री-द नंबी इफेक्ट' रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने खूब अपार प्यार दिया. फिल्म को क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा और माधवन के अभिनय की जमकर तारीफ की. माधवन की बतौर डायरेक्टर यह पहली फिल्म थी, जो एक सफल फिल्म रही.
ये भी पढे़ं : सुष्मिता सेन संग डेटिंग पर ललित मोदी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- शर्म आती है तुम पर, जियो और जीने दो