मुंबई: बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव अभिनेता आर. माधवन का एक पुराना वीडियो फिर से सामने आया है, जिसमें वह बहुविवाह और मुस्लिम पुरुषों पर एक जोक सुनाते हुए दिख रहे हैं. इंटरनेट यूजर्स ने एक्टर को 'इस्लामोफोबिया' के लिए आड़े हाथों लिया है. आइए जानते हैं कि एक्टर ने इस वायरल वीडियो में क्या कहा है...
वीडियो में माधवन को यह कहते हुए दिखाया गया है, 'वह एक डॉक्टर और गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट हैं. उनके पास उनके मरीज अब्दुल का फोन आता है. वह कहता है कि डॉक्टर साहब, मेरी पत्नी की तबीयत बहुत खराब है. उसके पेट में दर्द हो रहा है. वह बैठ नहीं सकती. क्या मैं आपके क्लीनिक पर आ सकता हूं? डॉक्टर हां बोल देते हैं. सभी की तरह अब्दुल भी रिसर्च के लिए इंटरनेट का सहारा लेता है.'
-
😀😀😀 pic.twitter.com/2UidDPWuyj
— Harsh Goenka (@hvgoenka) February 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">😀😀😀 pic.twitter.com/2UidDPWuyj
— Harsh Goenka (@hvgoenka) February 4, 2023😀😀😀 pic.twitter.com/2UidDPWuyj
— Harsh Goenka (@hvgoenka) February 4, 2023
एक्टर ने आगे कहा, 'डॉक्टर ने अब्दुल को चिंता न करने के लिए कहा. उसने उसकी पत्नी की जांच की और फिर अब्दुल को बताया कि उसकी पत्नी को अपेंडिक्स है. इसके लिए पत्नी की सर्जरी करनी होगी, जिससे वह ठीक हो जाएगी. ऑपरेशन हुआ और वह ठीक हो गई. अब्दुल एक खुशमिजाज आदमी था. एक साल बाद अब्दुल ने फिर से डॉक्टर को बुलाया और कहा कि सर, मेरी पत्नी के पेट में दर्द हो रहा है, कृपया अपेंडिक्स का ऑपरेशन करें, वह ठीक हो जाएगी.
-
😀😀😀 pic.twitter.com/2UidDPWuyj
— Harsh Goenka (@hvgoenka) February 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">😀😀😀 pic.twitter.com/2UidDPWuyj
— Harsh Goenka (@hvgoenka) February 4, 2023😀😀😀 pic.twitter.com/2UidDPWuyj
— Harsh Goenka (@hvgoenka) February 4, 2023
डॉक्टर अपना आपा खो देता है और कहता है कि एक इंसान को एक ही बार अपेंडिक्स होता है और मैं पहले ही अपेंडिक्स का ऑपरेशन कर चुका हूं, इसलिए मुझे मत बताओ कि मुझे अपना काम कैसे करना है. इस अब्दुल कहता है कि सर, मैं आपसे सहमत हूं. एक इंसान को केवल एक बार ही अपेंडिक्स हो सकता है, लेकिन एक आदमी की दो पत्नियां हो सकती हैं, है ना?' माधवन के इस जोक को सुनकर इवेंट में बैठे सभी लोग हंस पड़ते हैं.
वहीं सोशल मीडिया पर आर. माधवन ट्रोलर्स के शिकार हो गए हैं. बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने हाल ही में ट्विटर पर वीडियो शेयर किया था, जिसके रिप्लाई में एक्टर की आलोचना की गई है. एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया है, 'माधवन का अब्दुल से जुनून जा नहीं रहा है. इस्लामोफोबिया.' वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'आपसे ये उम्मीद नहीं थी. लोग सही कहते हैं कि एक अच्छा एक्टर कभी एक अच्छा इंसान नहीं हो सकता.'