हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा-द रूल' (पुष्पा-2) को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. अल्लू के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. पुष्पा-2 का बार-बार सोशल मीडिया जिक्र होता है, जिससे पता चलता है कि इस फिल्म के दूसरे भाग को देखने के लिए फैंस के बीच कितनी बेचैनी है. बीती 5 अप्रैल को फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के बर्थडे के मौके पर उनका फर्स्ट लुक शेयर किया गया था.
वहीं, इसी दिन फिल्म से एक टीजर भी शेयर किया गया था. इस टीजर में अल्लू अर्जुन के खौफनाक लुक की एक झलक देखने को मिली थी. इस टीजर के कैप्शन में लिखा था कहां हैं पुष्पा...तलाश जल्द खत्म होगी...और फिर 7 अप्रैल शाम 4.05 बजे लिखकर दर्शकों को बैचेन कर दिया.
-
The fire is set to spread all over the nation 🔥#WhereisPushpa ?
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) April 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- https://t.co/KrNCY8EGQF
Revealing today at 4.05 PM 🔥#PushpaTheRule ❤️🔥
Icon Star @alluarjun @iamRashmika @aryasukku #FahadhFaasil @ThisIsDSP @SukumarWritings @PushpaMovie pic.twitter.com/pXJgi4G3aF
">The fire is set to spread all over the nation 🔥#WhereisPushpa ?
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) April 7, 2023
- https://t.co/KrNCY8EGQF
Revealing today at 4.05 PM 🔥#PushpaTheRule ❤️🔥
Icon Star @alluarjun @iamRashmika @aryasukku #FahadhFaasil @ThisIsDSP @SukumarWritings @PushpaMovie pic.twitter.com/pXJgi4G3aFThe fire is set to spread all over the nation 🔥#WhereisPushpa ?
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) April 7, 2023
- https://t.co/KrNCY8EGQF
Revealing today at 4.05 PM 🔥#PushpaTheRule ❤️🔥
Icon Star @alluarjun @iamRashmika @aryasukku #FahadhFaasil @ThisIsDSP @SukumarWritings @PushpaMovie pic.twitter.com/pXJgi4G3aF
अब वो घड़ी आई गई, जब पुष्पा-2 से इस टीजर का पूरा वीडियो शेयर कर दिया गया है. फिल्म का पूरा टीजर अल्लू अर्जुन के बर्थडे से 8 अप्रैल से एक दिन पहले रिलीज कर फैंस को बड़ा तोहफा पेश किया है.
बता दें, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा-2 से बीते दिन अक्षय कुमार का नाम भी जुड़ा था. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में अक्षय कुमार कैमियो करते नजर आएंगे.
फिल्म मेकर्स की ओर से इस पर कोई पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन फैंस के बीच इस बात को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है कि क्या वाकई में अक्षय कुमार फिल्म पुष्पा-2 में नजर आएंगे. अब अक्षय कुमार पुष्पा-2 में दिखेंगे या नहीं यह फिल्म मेकर्स के जरिए ही पता चल पाएगा.
लेकिन एक बात तो तय है कि इस टीजर को देखने के बाद अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर और डी सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म पुष्पा-2 को देखने के लिए फैंस के बीच खलबली मच चुकी है.
ये भी पढे़ं : Pushpa The Rule से सामने आया रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक आउट, फैंस बोले क्या लग रहीं श्रीवल्ली