मुंबई: साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री न्यूयॉर्क के टाइम स्क्वायर बिलबोर्ड पर पॉपलिरिटी हासिल करने का एक नया ट्रेंड शुरू कर रहा हैं. इससे पहले, महेश बाबू की बेटी सितारा ने बिलबोर्ड पर जगह बनाई थी. किड स्टार को एक ज्वेलरी ब्रांड के लिए एड करते हुए दिखाया गया था. वहीं, अब प्रभास की आगामी पैन इंडियन फिल्म 'प्रोजेक्ट के' ने वहां जगह बना ली है. हाल ही में फिल्म के लिए एक एड की रिलीज की तारीख के साथ दिखाया किया गया था, प्रभास ने उसी की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर साझा किया है.
प्रभास ने सोमवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपनी आने वाली फिल्म प्रोजेक्ट-के का एक वीडियो शेयर किया है, जो न्यूयॉर्क के टाइम स्क्वायर बिलबोर्ड पर कब्जा कर रखा है. इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'यह बहुत बड़ा है. प्रोजेक्ट-के ने टाइम्स स्क्वायर पर कब्जा कर लिया है. बागी स्टार प्रभास.'
-
This is Hugeee!!!#ProjectK mania takes over iconic Times square, NY 🔥🔥
— Prabhas Trends (@TrendsPrabhas) July 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Rebel star #Prabhas 💥#WhatisProjectK pic.twitter.com/xx5UTtDxjc
">This is Hugeee!!!#ProjectK mania takes over iconic Times square, NY 🔥🔥
— Prabhas Trends (@TrendsPrabhas) July 17, 2023
Rebel star #Prabhas 💥#WhatisProjectK pic.twitter.com/xx5UTtDxjcThis is Hugeee!!!#ProjectK mania takes over iconic Times square, NY 🔥🔥
— Prabhas Trends (@TrendsPrabhas) July 17, 2023
Rebel star #Prabhas 💥#WhatisProjectK pic.twitter.com/xx5UTtDxjc
अपकमिंग फिल्म 'प्रोजेक्ट के' का पोस्टर, जिसमें कमल हासन, प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी हैं, हाल ही में न्यूयॉर्क शहर के टाइम्स स्क्वायर के आइकोनिक बिलबोर्ड पर नजर आया. यह डिसप्ले 20 जुलाई को सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में प्रीव्यू लॉन्च होने से पहले फिल्म की एक झलक को दिखाता है. 'प्रोजेक्ट के' अपनी शानदार स्टारकास्ट के कारण भारत में बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है.
वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित 'प्रोजेक्ट के' का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है. यह भविष्य पर आधारित एक एपिक साइंस फिक्शन फिल्म है. यह फिल्म कथित तौर पर 600 करोड़ रुपये के बजट पर बनाई जा रही है, जो इसे अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है.
फिल्म का म्यूजिक संतोष नारायणन द्वारा कंपोज किया गया है, सिनेमैटोग्राफी जोर्डजे स्टोजिलजकोविक का है और प्रोडक्शन डिजाइन नितिन जिहानी चौधरी ने किया है. फिल्म की घोषणा फरवरी 2020 में वैजयंती मूवीज की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर की गई थी. हालांकि, कोविड-19 महामारी के कारण प्रोडक्शन में एक साल की देरी हुई. यह फिल्म तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में दीपिका की पहली फिल्म भी है.
(इनपुट-आईएएनएस)