हैदराबाद: बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा भले ही विदेश में शादी कर चली गई हैं, लेकिन वह अपने देश के तीज-त्योहार और संस्कृति को नहीं भूली हैं. एक्ट्रेस होली हो या दिवाली हर भारतीय त्योहार को विदेशी पति निक जोनस संग धूमधाम से मनाती हैं. अब अमेरिका में बैठी प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के लिए करवा चौथ का व्रत रखा. अब उनकी एक तस्वीर सामने आई है.
प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका से करवा चौथ के मौके पर एक तस्वीर साझा की हैं, जिसमें उन्होंनें एक हाथ में लाल रंग की चूड़ी पहनी हुई है और दूसरे हाथ में छलनी पकड़ी हुई है और हथेली पर हार्ट और एन-जे (निक जोनस) लिखा हुआ है. प्रियंका ने सभी को करवा चौथ की बधाई दी है.
ये भी पढ़ें : Karwa Chauth 2022, बॉलीवुड एक्ट्रेस का करवा चौथ सेलिब्रेशन, देखें तस्वीरें
प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 मे निक जोनस से राजस्थान में शाही अंदाज में शादी रचाई थी. इस साल कपल सरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बना है. वहीं, प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस की कई तस्वीरें शेयर की हैं, लेकिन अभी तक किसी भी तस्वीर में उन्होंने लाडली बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है.
इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा अपने काम में भी बिजी हैं और वह अपनी विदेशी सीरीज 'सिटाडेल' के लिए चर्चा में हैं. इस सीरीज का बजट काफी बड़ा बताया जा रहा है. वहीं, बॉलीवुड में अब प्रियंका चोपड़ा को एक्टर फरहान अख्तर की बहन जोया अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में देखा जाएगा.
इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट नजर आएंगी. यह फिल्म फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगा दोबारा' का फीमेल वर्जन है.
ये भी पढे़ं : करवा चौथ पर ऋतिक रोशन को आई गर्लफ्रेंड सबा आजाद की याद, शेयर की ये तस्वीर