ETV Bharat / entertainment

Priyanka Chopra ने की पाक फिल्म 'जॉयलैंड' की तारीफ, Oscars में इस भारतीय मूवी से है इसका मुकाबला - जॉयलैंड और द लास्ट फिल्म शो

Priyanka Chopra On Joyland: प्रियंका चोपड़ा ने उस पाक फिल्म 'जॉयलैंड' की तारीफ के पुल बांध दिए हैं, जो आगामी 95वें ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी में भारतीय फिल्म 'छेल्लो शो' के सामने खड़ी है.

Priyanka Chopra On Joyland
प्रियंका चोपड़ा
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 12:16 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' और 'ग्लोबल स्टार' प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में ऑस्कर गई पाकिस्तानी सिनेमा की पहली फिल्म 'जॉयलैंड' को देखा और फिर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उसकी तारीफ कर डाली. बता दें, इस पाक फिल्म का ऑस्कर में भारत की ओर से गई गुजराती फिल्म 'छेल्लो शो' से सामना होने वाला है. पाक और हिंदुस्तान की ये दोनों फिल्में एक ही कैटेगरी के लिए नॉमिनेट हुई है. इस बीच प्रियंका चोपड़ा ने जॉयलैंड के लिए क्या कहा है, आइए जानते हैं.

प्रियंका चोपड़ा पाक फिल्म की तारीफ वाला पोस्ट

प्रियंका चोपड़ा को पाक फिल्म 'जॉयलैंड' इतनी पसंद आई कि वह सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाईं. प्रियंका ने फिल्म का एक वीडियो शेयर कर लिखा है, 'जॉयलैंड को देखकर सच में मजा आया, इस कहानी को जीवंत करने के लिए पूरी टीम को बधाई. इसे जरूर देखना चाहिए'.

Priyanka Chopra On Joyland
प्रियंका चोपड़ा का पोस्ट

ऑस्कर में होगा भारत-पाक का मुकाबला

95वें ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी (95th Academy Awards) का आयोजन 12 मार्च 2023 को होने जा रहा है. यह पहली बार होगा जब भारत और पाक क्रिकेट के मैदान की तरह ऑस्कर अवार्ड की रेस में कम्पीटिशन करते दिखेंगे. यहां, 92 देशों की फिल्में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगिरी में एलिजिबल थीं, लेकिन पाक की 'जॉयलैंड' और भारत की 'छेल्लो शो' (द लास्ट फिल्म शो) उन 15 फिल्मों में शामिल हैं, जिन्हें 'बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटरेगरी' में शॉर्टलिस्ट गया है. ऐसे में अब भारत-पाक के दर्शकों की नजर ऑस्कर अवार्ड के मैदान भी टिकने वाली हैं. बता दें, इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने 'छेल्लो शो' देखी थी और इसकी जमकर तारीफ की थी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ये भी पढे़ं : प्रियंका चोपड़ा ने देखी ऑस्कर गई फिल्म 'छेल्लो शो', एक्ट्रेस ने बताया कैसी लगी मूवी?

छेल्लो शो की कहानी?

पान नलिन निर्देशित 'छेल्लो शो' एक गुजराती फिल्म है, जिसका नाम 'द लास्ट फिल्म शो' भी है. यह फिल्म एक नौ साल के बच्चे पर आधारित है, जिसका सिनेमा के प्रति खास लगाव है. सौराष्ट्र के चलाला गांव में गढ़ी गई इस कहानी में समय (राहुल कोली- फिल्म का लीड चाइल्ड एक्टर के किरदार का नाम) अपने पिता की चाय की दुकान पर उनके साथ काम करता है, जो एक रेलवे स्टेशन पर है. इस स्टेशन पर इक्का-दुक्का ट्रेन ही रुकती है, जिससे अच्छी कमाई नहीं हो पाती है. और समय का परिवार आर्थिक तंगी से जूझता है. यह फिल्म बीते साल (2022) की 13 अक्टूबर को रिली हुई थी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

जॉयलैंड की कहानी?

वहीं, पाक फिल्म 'जॉयलैंड' की कहानी की बात करें तो यह एक ऐसी पितृसत्तात्मक परिवार की कहानी को सामने लाती है, जो वंश को बढ़ाने के लिए एक बच्चे का जन्म चाहते हैं, लेकिन इस परिवार का सबसे छोटा बेटा गुपचुप तरीके से डांस थिएटर ज्वॉइन कर लेता है. यहां उसका एक ट्रांस महिला पर दिल आ जाता है. फिल्म को सलीम सादिक ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म 23 मई 2022 को रिलीज हुई थी.

ये भी पढे़ं : ऑस्कर में भारत-पाक आमने-सामने, एक ही कैटेगरी में चुनी गई दोनों देशों की ये फिल्में

मुंबई : बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' और 'ग्लोबल स्टार' प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में ऑस्कर गई पाकिस्तानी सिनेमा की पहली फिल्म 'जॉयलैंड' को देखा और फिर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उसकी तारीफ कर डाली. बता दें, इस पाक फिल्म का ऑस्कर में भारत की ओर से गई गुजराती फिल्म 'छेल्लो शो' से सामना होने वाला है. पाक और हिंदुस्तान की ये दोनों फिल्में एक ही कैटेगरी के लिए नॉमिनेट हुई है. इस बीच प्रियंका चोपड़ा ने जॉयलैंड के लिए क्या कहा है, आइए जानते हैं.

प्रियंका चोपड़ा पाक फिल्म की तारीफ वाला पोस्ट

प्रियंका चोपड़ा को पाक फिल्म 'जॉयलैंड' इतनी पसंद आई कि वह सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाईं. प्रियंका ने फिल्म का एक वीडियो शेयर कर लिखा है, 'जॉयलैंड को देखकर सच में मजा आया, इस कहानी को जीवंत करने के लिए पूरी टीम को बधाई. इसे जरूर देखना चाहिए'.

Priyanka Chopra On Joyland
प्रियंका चोपड़ा का पोस्ट

ऑस्कर में होगा भारत-पाक का मुकाबला

95वें ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी (95th Academy Awards) का आयोजन 12 मार्च 2023 को होने जा रहा है. यह पहली बार होगा जब भारत और पाक क्रिकेट के मैदान की तरह ऑस्कर अवार्ड की रेस में कम्पीटिशन करते दिखेंगे. यहां, 92 देशों की फिल्में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगिरी में एलिजिबल थीं, लेकिन पाक की 'जॉयलैंड' और भारत की 'छेल्लो शो' (द लास्ट फिल्म शो) उन 15 फिल्मों में शामिल हैं, जिन्हें 'बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटरेगरी' में शॉर्टलिस्ट गया है. ऐसे में अब भारत-पाक के दर्शकों की नजर ऑस्कर अवार्ड के मैदान भी टिकने वाली हैं. बता दें, इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने 'छेल्लो शो' देखी थी और इसकी जमकर तारीफ की थी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ये भी पढे़ं : प्रियंका चोपड़ा ने देखी ऑस्कर गई फिल्म 'छेल्लो शो', एक्ट्रेस ने बताया कैसी लगी मूवी?

छेल्लो शो की कहानी?

पान नलिन निर्देशित 'छेल्लो शो' एक गुजराती फिल्म है, जिसका नाम 'द लास्ट फिल्म शो' भी है. यह फिल्म एक नौ साल के बच्चे पर आधारित है, जिसका सिनेमा के प्रति खास लगाव है. सौराष्ट्र के चलाला गांव में गढ़ी गई इस कहानी में समय (राहुल कोली- फिल्म का लीड चाइल्ड एक्टर के किरदार का नाम) अपने पिता की चाय की दुकान पर उनके साथ काम करता है, जो एक रेलवे स्टेशन पर है. इस स्टेशन पर इक्का-दुक्का ट्रेन ही रुकती है, जिससे अच्छी कमाई नहीं हो पाती है. और समय का परिवार आर्थिक तंगी से जूझता है. यह फिल्म बीते साल (2022) की 13 अक्टूबर को रिली हुई थी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

जॉयलैंड की कहानी?

वहीं, पाक फिल्म 'जॉयलैंड' की कहानी की बात करें तो यह एक ऐसी पितृसत्तात्मक परिवार की कहानी को सामने लाती है, जो वंश को बढ़ाने के लिए एक बच्चे का जन्म चाहते हैं, लेकिन इस परिवार का सबसे छोटा बेटा गुपचुप तरीके से डांस थिएटर ज्वॉइन कर लेता है. यहां उसका एक ट्रांस महिला पर दिल आ जाता है. फिल्म को सलीम सादिक ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म 23 मई 2022 को रिलीज हुई थी.

ये भी पढे़ं : ऑस्कर में भारत-पाक आमने-सामने, एक ही कैटेगरी में चुनी गई दोनों देशों की ये फिल्में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.