मुंबई : मुकेश-अंबानी और नीता अंबानी ने बीती रात नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का शानदार आगाज किया है. यहां रात भर सितारों का मेला लगा रहा. शाहरुख खान की पूरी फैमिली से लेकर सलमान खान, करण जौहर और नए-नए शादीशुदा बॉलीवुड भी यहां पहुंचे थे. इस बीच बीते शाम अमेरिका से भारत आईं प्रियंका चोपड़ा ने भी इस प्रोग्राम में दस्तक दी थी. वहीं, हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में गैंग की बात कहकर खुलासा किया था कि वह राजनीति से थक गई थीं और इसलिए वह बॉलीवुड छोड़ अमेरिका चली गईं. इस पर कंगना रनौत ने सीधे-सीधे करण जौहर पर निशाना साधा था और प्रियंका चोपड़ा के बॉलीवुड से जाने की वजह करण जौहर को बताया था. अब नीता-मुकेश अंबानी के इस शानदार प्रोग्राम में प्रियंका चोपड़ा और करण जौहर को साथ में बात करते हुए देखा गया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
प्रियंका चोपड़ा और करण जौहर की इस प्रोग्राम में बात करने और एक-दूजे को गले लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. प्रियंका चोपड़ा यहां भी अपने बोल्ड अंदाज में पहुंची थी और करण अपने डैपर लुक में कूल लग रहे थें. प्रियंका चोपड़ा ने करण जौहर से बात करने के बाद दीपिका पादुकोण से भी कई बातें की. इसका भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि करण जौहर पहले तो दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह से बात करते हैं और फिर रणवीर-दीपिका के पीछे पति निक जोनस संग खड़ीं प्रियंका चोपड़ा से मिलने जाते हैं. यहां दोनों पहले एक-दूसरे को हग करते हैं और फिर खूब हंस-हंसकर बातें करते हैं
ये भी पढे़ं : NAMCC : नीता-मुकेश अंबानी के कल्चरल प्रोग्राम में शाहरुख की फैमिली संग सलमान का दिखा शानदार अंदाज, फैंस हुए खुश