मुंबई: साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सालार पार्ट 1 - सीजफायर' का धांसू ट्रेलर जब से आउट हुआ है तब से मोस्ट अवेटेड फिल्म को लेकर फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ गई है. इस बीच एक्शन से भरी फिल्म को लेकर को-एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने सोशल मीडिया पर फिल्म से संबंधित एक पोस्ट शेयर कर बड़ा अपडेट दिया है. जी हां! पृथ्वीराज ने फिल्म की डबिंग पूरी होने पर एक स्पेशल नोट को शेयर किया है.
बता दें कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर माइक के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा 'सालार के लिए अंतिम डबिंग सुधार किया गया'. 'मुझे उन विभिन्न भाषाओं में अपने सभी कैरेक्टर्स के लिए अपनी आवाज देने का सौभाग्य मिला है, जिन्हें लेकर मैंने वर्षों काम किया है'. 'मैंने अपने कुछ किरदारों के लिए कई भाषाओं में डबिंग भी की है, लेकिन एक ही फिल्म में एक ही किरदार के लिए 5 अलग-अलग भाषाओं में डबिंग करना मेरे लिए पहली बार है'. 'सालार में मैने तेलुगू, कन्नड़, तमिल, हिंदी के साथ ही मलयालम में भी आवाज दी है'. 'देवा और वरदा 22 दिसंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में आपसे मिलने आ रहे हैं'.
आगे बता दें कि केजीएफ के निर्देशक प्रशांत नील द्वारा निर्देशित फिल्म सालार में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ लीड रोल में श्रुति हासन, जगपति बाबू, बॉबी सिम्हा, जॉन विजय, माइम गोपी के साथ ही अन्य वर्सेटाइल एक्टर भी अहम रोल में हैं. प्रभास की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म 22 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. खास बात है कि उसी दिन शाहरुख खान स्टारर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' भी रिलीज होगी.