ETV Bharat / entertainment

Salaar : इतने करोड़ में बिके प्रभास की 'सालार' के नॉन-थिएट्रिकल राइट्स, जानें अब कब रिलीज होगी पोस्टपोन हुई फिल्म - Salaar non theatrical rights

Salaar : प्रभास की फिल्म सालार के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. वहीं, फिल्म सालार के नॉन-थिएट्रिकल राइट्स का सौदा कितने करोड़ में हुआ है, यहां जानिए. साथ ही फिल्म कब रिलीज होगी

Salaar
सालार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2023, 4:20 PM IST

Updated : Sep 13, 2023, 4:30 PM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'सालार' को लेकर फैंस का इंतजार लंबा होता जा रहा है. फिल्म को लेकर आज 13 सितंबर को लेकर मेकर्स ने इसको देरी से रिलीज करने का फैसला लिया है. इसका कारण शाहरुख खान की धमाकेदार फिल्म जवान को बताया जा रहा है. फिल्म जवान बीती 7 सितंबर को रिलीज हुई है और फिल्म ने 6 दिनों में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. वहीं, आगामी 28 सितंबर को प्रभास स्टारर सालार रिलीज होनी थी,लेकिन अब नहीं होगी. वहीं, फिल्म की रिलीज से पहले इसके नॉन-थिएट्रीकल राइट्स का सौदा हो चुका है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सालार के सैटेलाइट राइट्स को स्टार ग्रुप ने सभी भाषाओं के लिए खरीद लिया है. वहीं, फिल्म डिजिटल राइट्स को नेटफ्लिक्स ने खरीदा है, यानि फिल्म रिलीज होने के कुछ समय बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. फिल्म ने रिलीज से पहले राइट्स बेचकर 350 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. यह फिल्म के नॉन-थिएट्रिकल राइट्स हैं, जिसमें डिजिटल और ऑडियो दोनों शामिल हैं.

बता दें, होंबले फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म को लेकर आज 13 सितंबर को एलान किया गया था है कि फिल्म को पोस्टपोन किया जा रहा है. फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होनी थी. फिल्म मेकर्स ने दर्शकों के आगे हाथ भी जोड़े हैं कि किसी कारणवश उन्हें फिल्म की रिलीज को टालना पड़ा रहा है.

अब कब रिलीज होगी फिल्म ?

सालार के पोस्टपोन होने से प्रभास के फैंस के चेहरों पर मायूसी छा गई है और उन्हें अब इंतजार है कि फिल्म अबकब रिलीज होगी. प्रभास के फैंस के लिए अब एक गुडन्यूज है. सालार के मेकर्स अगले हफ्ते फिल्म की रिलीज का डेट का एलान करने जा रहे हैं. मेकर्स यह फैसला प्रभास के फैंस को देखते हुए लिआ है. यानि अब अगले सप्ताह पता चलेगा कि फिल्म सालार कब रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें : Salaar Release Date: प्रभास के फैंस को अभी और करना पड़ेगा इंतजार, इस खास दिन पर रिलीज हो सकती है 'सालार'

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'सालार' को लेकर फैंस का इंतजार लंबा होता जा रहा है. फिल्म को लेकर आज 13 सितंबर को लेकर मेकर्स ने इसको देरी से रिलीज करने का फैसला लिया है. इसका कारण शाहरुख खान की धमाकेदार फिल्म जवान को बताया जा रहा है. फिल्म जवान बीती 7 सितंबर को रिलीज हुई है और फिल्म ने 6 दिनों में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. वहीं, आगामी 28 सितंबर को प्रभास स्टारर सालार रिलीज होनी थी,लेकिन अब नहीं होगी. वहीं, फिल्म की रिलीज से पहले इसके नॉन-थिएट्रीकल राइट्स का सौदा हो चुका है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सालार के सैटेलाइट राइट्स को स्टार ग्रुप ने सभी भाषाओं के लिए खरीद लिया है. वहीं, फिल्म डिजिटल राइट्स को नेटफ्लिक्स ने खरीदा है, यानि फिल्म रिलीज होने के कुछ समय बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. फिल्म ने रिलीज से पहले राइट्स बेचकर 350 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. यह फिल्म के नॉन-थिएट्रिकल राइट्स हैं, जिसमें डिजिटल और ऑडियो दोनों शामिल हैं.

बता दें, होंबले फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म को लेकर आज 13 सितंबर को एलान किया गया था है कि फिल्म को पोस्टपोन किया जा रहा है. फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होनी थी. फिल्म मेकर्स ने दर्शकों के आगे हाथ भी जोड़े हैं कि किसी कारणवश उन्हें फिल्म की रिलीज को टालना पड़ा रहा है.

अब कब रिलीज होगी फिल्म ?

सालार के पोस्टपोन होने से प्रभास के फैंस के चेहरों पर मायूसी छा गई है और उन्हें अब इंतजार है कि फिल्म अबकब रिलीज होगी. प्रभास के फैंस के लिए अब एक गुडन्यूज है. सालार के मेकर्स अगले हफ्ते फिल्म की रिलीज का डेट का एलान करने जा रहे हैं. मेकर्स यह फैसला प्रभास के फैंस को देखते हुए लिआ है. यानि अब अगले सप्ताह पता चलेगा कि फिल्म सालार कब रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें : Salaar Release Date: प्रभास के फैंस को अभी और करना पड़ेगा इंतजार, इस खास दिन पर रिलीज हो सकती है 'सालार'
Last Updated : Sep 13, 2023, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.