हैदराबाद: प्रभास की आगामी फिल्म सालार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. ऐसी अफवाहें चल रही थीं कि प्रशांत नील की एक्शन थ्रिलर 'सालार' की रिलीज डेट 28 सितंबर से आगे बढ़ा दिया गया है. अब, यह पुष्टि हो गई है कि प्रभास की पैन-इंडिया फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है. इसके स्थान पर दो फिल्में - कॉमेडी फिल्म 'फुकरे 3' और रवि तेजा की पैन-इंडिया एक्शन एंटरटेनर टाइगर नागेश्वर राव सिनेमाघरों में आएंगी.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शुक्रवार शाम को पुष्टि की कि सालार की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. यह दूसरी बार है जब फिल्म की डेट आगे बढ़ाई गई. इससे पहले यह फिल्म अगस्त में रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी वजह से इसकी डेट आगे बढ़ा दी.
-
Those asking, yes, #Salaar is postponed. #Prabhas
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Those asking, yes, #Salaar is postponed. #Prabhas
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 1, 2023Those asking, yes, #Salaar is postponed. #Prabhas
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 1, 2023
मेकर्स ने कुछ महीने पहले ही घोषणा की कि फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी. लेकिन एक बार फिर फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है. हालांकि उन्होंने देरी के पीछे कोई कारण या कोई नई रिलीज डेट नहीं बताई, लेकिन ऐसी खबरें हैं कि दावा किया जा रहा है कि फिल्म अब दिसंबर में रिलीज होगी. इस पर मेकर्स की ओर से अब तक कोई भी ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रोडक्शन टीम ने ग्राफिक्स का काम पूरा करने में हो रही परेशानियों का हवाला दिया है. बताया जा रहा है कि इसे 28 सितंबर तक पूरा करने की कोशिश होगी.
फुकरे 3 पोस्टपोन
फुकरे 3 के मेकर्स ने अपनी फिल्म को सालार की पुरानी रिलीज डेट 28 सितंबर पर लाने का फैसला किया है. अब यह फिल्म विवेक अग्निहोत्री की 'द वैक्सीन वॉर' से टकराएगी. मेकर्स ने दो नए पोस्टर जारी करके अपडेट की घोषणा की और यह भी साझा किया कि फिल्म का ट्रेलर शाहरुख खान की जवान से जुड़ा होगा. फुकरे 3 में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा हैं.
टाइगर नागेश्वर राव प्रीपोन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ एक्टर रवि तेजा की पहली पैन-इंडिया फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' को भी दशहरा रिलीज की तारीख 20 अक्टूबर से घटाकर 29 सितंबर कर दिया गया है. तेलुगु एक्शन एंटरटेनर में पैन-इंडिया डेब्यू में नुपुर सेनन, अनुपम खेर और मुरली शर्मा भी शामिल हैं. वामसी की निर्देशित फिल्म 1970 के दशक की सच्ची अफवाहों पर आधारित है.