ETV Bharat / entertainment

Tribeca Film Festival : ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में होगा प्रभास के 'आदिपुरुष' का वर्ल्ड प्रीमियर

author img

By

Published : Apr 18, 2023, 10:32 PM IST

प्रभास, कृति सैनन स्टारर अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष का ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर होगा. यहां पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई : 'आदिपुरुष' न्यूयॉर्क में ट्रिबेका महोत्सव में प्रदर्शित होने के लिए पूरी तरह तैयार है. मंगलवार को फिल्म मेकर्स ने साझा किया कि फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 13 जून को समारोह में होगा. ओम राउत द्वारा निर्देशित 'आदिपुरुष' महाकाव्य रामायण पर बेस्ड एक पौराणिक ड्रामा है. फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास भगवान राम, कृति सैनन सीता के रूप में और सनी सिंह लक्ष्मण के रूप में नजर आएंगे. वहीं, फिल्म में सैफ अली खान रावण का किरदार निभाते नजर आएंगे.

बता दें कि प्रीमियर को लेकर एक्साइटेड निर्देशक ओम राउत ने कहा कि आदिपुरुष एक फिल्म नहीं है, यह एक भावना है और यह एक ऐसी कहानी के बारे में हमारी दृष्टि डालेगा, जो भारत की भावना के साथ बहती नजर आएगी. राउत ने आगे कहा कि दुनिया के प्रतिष्ठित फिल्म समारोह में से एक की सम्मानित जूरी, जिसे मैं हमेशा देखने की ख्वाहिश रखता था! ट्रिबेका फेस्टिवल में यह प्रीमियर वास्तव में मेरे लिए और साथ ही पूरी टीम के लिए सपने के सच होने जैसा है. उन्होंने कहा कि हमें ग्लोबल स्तर पर एक कहानी दिखाने का मौका मिला है. यह हमारी संस्कृति में बहुत गहराई तक समाया हुआ है. हम वर्ल्ड प्रीमियर पर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए वास्तव में रोमांचित और उत्साहित हैं.

निर्माता भूषण कुमार ने कहा कि भारतीय सिनेमा को ग्लोबल स्तर पर ले जाना वास्तव में हम सभी के लिए गर्व का क्षण है. ट्रिबेका फेस्टिवल दुनिया के सबसे प्रशंसित प्लेटफार्मों में से एक है और हमारी फिल्म के लिए शानदार रहेगा. भारतीय इतिहास का यहां प्रदर्शित किया जाना विनम्र, रोमांचक और जबरदस्त है. आदिपुरुष सभी के लिए एक विजुअल ट्रीट होने जा रहा है और मुझे यकीन है कि वैश्विक दर्शकों पर इसका प्रभाव पड़ेगा.

इसके साथ ही प्रभास ने भी प्रीमियर को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर किया. उन्होंने कहा कि मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि आदिपुरुष का वर्ल्ड प्रीमियर ट्रिबेका फेस्टिवल, न्यूयॉर्क में होगा. यह गर्व से भरा है कि हम एक ऐसे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनें जो हमारे राष्ट्र के लोकाचार को दर्शाता है. आदिपुरुष, वैश्विक मंच पर पहुंचना मुझे न केवल एक अभिनेता के रूप में बल्कि एक भारतीय के रूप में भी बहुत गर्व महसूस करा रहा है. यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें: Adipurush New Poster : रामनवमी पर रोशनी की चमक के साथ 'आदिपुरुष' का शानदार पोस्टर जारी, राम-सीता के रूप में दिखें प्रभास और कृति

मुंबई : 'आदिपुरुष' न्यूयॉर्क में ट्रिबेका महोत्सव में प्रदर्शित होने के लिए पूरी तरह तैयार है. मंगलवार को फिल्म मेकर्स ने साझा किया कि फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 13 जून को समारोह में होगा. ओम राउत द्वारा निर्देशित 'आदिपुरुष' महाकाव्य रामायण पर बेस्ड एक पौराणिक ड्रामा है. फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास भगवान राम, कृति सैनन सीता के रूप में और सनी सिंह लक्ष्मण के रूप में नजर आएंगे. वहीं, फिल्म में सैफ अली खान रावण का किरदार निभाते नजर आएंगे.

बता दें कि प्रीमियर को लेकर एक्साइटेड निर्देशक ओम राउत ने कहा कि आदिपुरुष एक फिल्म नहीं है, यह एक भावना है और यह एक ऐसी कहानी के बारे में हमारी दृष्टि डालेगा, जो भारत की भावना के साथ बहती नजर आएगी. राउत ने आगे कहा कि दुनिया के प्रतिष्ठित फिल्म समारोह में से एक की सम्मानित जूरी, जिसे मैं हमेशा देखने की ख्वाहिश रखता था! ट्रिबेका फेस्टिवल में यह प्रीमियर वास्तव में मेरे लिए और साथ ही पूरी टीम के लिए सपने के सच होने जैसा है. उन्होंने कहा कि हमें ग्लोबल स्तर पर एक कहानी दिखाने का मौका मिला है. यह हमारी संस्कृति में बहुत गहराई तक समाया हुआ है. हम वर्ल्ड प्रीमियर पर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए वास्तव में रोमांचित और उत्साहित हैं.

निर्माता भूषण कुमार ने कहा कि भारतीय सिनेमा को ग्लोबल स्तर पर ले जाना वास्तव में हम सभी के लिए गर्व का क्षण है. ट्रिबेका फेस्टिवल दुनिया के सबसे प्रशंसित प्लेटफार्मों में से एक है और हमारी फिल्म के लिए शानदार रहेगा. भारतीय इतिहास का यहां प्रदर्शित किया जाना विनम्र, रोमांचक और जबरदस्त है. आदिपुरुष सभी के लिए एक विजुअल ट्रीट होने जा रहा है और मुझे यकीन है कि वैश्विक दर्शकों पर इसका प्रभाव पड़ेगा.

इसके साथ ही प्रभास ने भी प्रीमियर को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर किया. उन्होंने कहा कि मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि आदिपुरुष का वर्ल्ड प्रीमियर ट्रिबेका फेस्टिवल, न्यूयॉर्क में होगा. यह गर्व से भरा है कि हम एक ऐसे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनें जो हमारे राष्ट्र के लोकाचार को दर्शाता है. आदिपुरुष, वैश्विक मंच पर पहुंचना मुझे न केवल एक अभिनेता के रूप में बल्कि एक भारतीय के रूप में भी बहुत गर्व महसूस करा रहा है. यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें: Adipurush New Poster : रामनवमी पर रोशनी की चमक के साथ 'आदिपुरुष' का शानदार पोस्टर जारी, राम-सीता के रूप में दिखें प्रभास और कृति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.