ETV Bharat / entertainment

Pathaan Conversation with John Abraham: 'पठान' से होगी Dhoom वाले जॉन अब्राहम की वापसी, बॉक्स ऑफिस पर होगा बड़ा धमाका - पठान मूवी में जॉन अब्राहम का प्ले

यश राज फिल्म्स कंपनी ने 'पठान कन्वर्सेशन विद शाहरुख खान' के बाद 'पठान कन्वर्सेशन विद जॉन अब्राहम' का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है, जिसमें जॉन से उनके प्ले से जुड़े कई सवाल किए गए हैं.

Conversation with John Abraham (Design photo- Social media)
कन्वर्सेशन विद जॉन अब्राहम (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 11:40 AM IST

मुंबई: फिल्म 'पठान' को प्रमोट करने के लिए मेकर्स नए-नए स्ट्रेटेजी अपना रहे हैं. यश राज फिल्म्स कंपनी लीड एक्टर्स के इंटरव्यू के वीडियोज अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. मेकर्स ने शाहरुख खान के बाद फिल्म में विलेन का रोल निभा रहे जॉन अब्राहम का इंटरव्यू 'पठान कन्वर्सेशन विद जॉन अब्राहम' का वीडियो अपलोड किया है. इस 4.19 मिनट के वीडियो में जॉन ने 12 सवालों के जवाब दिए हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

जॉन अब्राहम ने 'पठान' में 'जिम' नाम के कैरेक्टर का रोल कर रहे हैं. जॉन ने अपने रोल के बारे में बताया, 'जिम कूल बंदा है, पर खतरनाक भी है. जिम 'धूम’ वाले पुराने जॉन अब्राहम को वापस लेकर आया है. मुझे पठान के एक्शन सीक्वेंस पसंद हैं. एक सीक्वेंस बर्फ पर मोटरसाइकिल पर था, एक ट्रक पर था और तीसरा हवा में है, जो कि काफी शानदार है.'

वहीं दूसरे सवाल- स्क्रीन पर जब पठान जिम से भिड़ेगा तो क्या हुआ? जॉन अब्राहम ने इसका जवाब देते हुए बताया, 'धमाका होगा. लार्जर दैन लाइफ एक्शन उम्मीद कीजिए. बड़ी स्क्रीन पर जब दो लोग एक-दूसरे को खत्म करने पर तुले होंगे, यह एक्स्पीरियेंस काफी मजेदार होगा.'

मैंने 'पठान' में बेअर बॉडी पर चला थी गोली- जॉन


'पठान' में जॉन अब्राहम का लुक काफी दमदार है. जॉन ने बताया, 'मुझे यह भी नहीं पता था कि मैंने 'पठान' में बेयर बॉडी पर गोली मार दी थी. सिड (सिद्धार्थ आनंद) ने मुझे चौंका दिया. मुझे लगता है कि यह एक जीवन शैली है, जो मेरे पास है. मुझे विश्वास है कि मैं अपने पूरे जीवन में हमेशा एक बदलती सिचुएशन में रहा हूं और मैं ऐसा ही बनना चाहता हूं.'

बता दें, फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी नजर आएंगे. फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद, प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और अलेक्जेंडर डोस्टल हैं. वहीं, इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये है.

(इनपुट-एएनआई)

यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan Pathaan: किंग खान का 32 साल पुराना सपना अब होगा पूरा

मुंबई: फिल्म 'पठान' को प्रमोट करने के लिए मेकर्स नए-नए स्ट्रेटेजी अपना रहे हैं. यश राज फिल्म्स कंपनी लीड एक्टर्स के इंटरव्यू के वीडियोज अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. मेकर्स ने शाहरुख खान के बाद फिल्म में विलेन का रोल निभा रहे जॉन अब्राहम का इंटरव्यू 'पठान कन्वर्सेशन विद जॉन अब्राहम' का वीडियो अपलोड किया है. इस 4.19 मिनट के वीडियो में जॉन ने 12 सवालों के जवाब दिए हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

जॉन अब्राहम ने 'पठान' में 'जिम' नाम के कैरेक्टर का रोल कर रहे हैं. जॉन ने अपने रोल के बारे में बताया, 'जिम कूल बंदा है, पर खतरनाक भी है. जिम 'धूम’ वाले पुराने जॉन अब्राहम को वापस लेकर आया है. मुझे पठान के एक्शन सीक्वेंस पसंद हैं. एक सीक्वेंस बर्फ पर मोटरसाइकिल पर था, एक ट्रक पर था और तीसरा हवा में है, जो कि काफी शानदार है.'

वहीं दूसरे सवाल- स्क्रीन पर जब पठान जिम से भिड़ेगा तो क्या हुआ? जॉन अब्राहम ने इसका जवाब देते हुए बताया, 'धमाका होगा. लार्जर दैन लाइफ एक्शन उम्मीद कीजिए. बड़ी स्क्रीन पर जब दो लोग एक-दूसरे को खत्म करने पर तुले होंगे, यह एक्स्पीरियेंस काफी मजेदार होगा.'

मैंने 'पठान' में बेअर बॉडी पर चला थी गोली- जॉन


'पठान' में जॉन अब्राहम का लुक काफी दमदार है. जॉन ने बताया, 'मुझे यह भी नहीं पता था कि मैंने 'पठान' में बेयर बॉडी पर गोली मार दी थी. सिड (सिद्धार्थ आनंद) ने मुझे चौंका दिया. मुझे लगता है कि यह एक जीवन शैली है, जो मेरे पास है. मुझे विश्वास है कि मैं अपने पूरे जीवन में हमेशा एक बदलती सिचुएशन में रहा हूं और मैं ऐसा ही बनना चाहता हूं.'

बता दें, फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी नजर आएंगे. फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद, प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और अलेक्जेंडर डोस्टल हैं. वहीं, इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये है.

(इनपुट-एएनआई)

यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan Pathaan: किंग खान का 32 साल पुराना सपना अब होगा पूरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.