मुंबई : ओपनिंग डे पर तहलका मचाने वाली शाहरुख खान की एक्शन पैक्ड फिल्म 'पठान' ने दूसरे दिन 70 करोड़ रुपये कमाकर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था. 26 जनवरी हॉलीडे के दिन 'पठान' ने यह करनामा किया था. वहीं, 25 जनवरी नॉन-हॉलीडे पर रिलीज हुई फिल्म ने 57 करोड़ रुपये से इंडियन बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. अब फिल्म की तीसरे दिन की कमाई सामने आ गई है. 'पठान' की तीसरे दिन की कमाई पहले और दूसरे दिन के मुकाबले बेहद कम है. हालांकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और इंडियन बॉक्स ऑफिस 150 के पार पहुंच चुकी है.
-
#Pathaan Day 3 All-India Early estimates is ₹ 34 to 36 Crs Nett.. 🔥
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Pathaan Day 3 All-India Early estimates is ₹ 34 to 36 Crs Nett.. 🔥
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 28, 2023#Pathaan Day 3 All-India Early estimates is ₹ 34 to 36 Crs Nett.. 🔥
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 28, 2023
पठान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3
'पठान' ने तीसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो कि दूसरे दिन के कलेक्शन (70 करोड़) का आधा भी नही हैं. पठान ने हिंदी बेल्ट में दूसरे दिन की कमाई से सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिये थे, लेकिन तीसरे दिन की कमाई में वह 'दंगल',' बाहुबली-2' और 'केजीएफ-2' से काफी पीछे रह गई है.
इन फिल्मों के नहीं तोड़ सकी रिकॉर्ड
बता दें, शुक्रवार (नॉन-हॉलीडे) पर 'पठान' एक बार फिर सुस्त नजर आई. 'पठान' के मुकाबले अन्य हिंदी-साउथ फिल्मों की तीसरे दिन की कमाई की बात करें तो रणबीर कपूर स्टारर 'संजू' ने (46.71 करोड़), बाहुबली-2 (46.5 करोड़), केजीएफ-2 (42.09 करोड़), सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' (45.53) और आमिर खान की फिल्म 'दंगल' 41.34 करोड़ रुपये कमाए थे.
पठान ने 3 दिन में कमाए 300 करोड़
इधर, 'पठान' ने तीन दिन में वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और वहीं, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन में 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर 162 करोड़ रुपये की कमाई की है.
ये भी पढे़ं : Pathaan Movie Records : क्या बनाए-क्या तोड़े, यहां पढ़ें 'पठान' की ताबड़तोड़ कमाई के सारे रिकॉर्ड्स