मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की हसीन सुंदरी परिणीति चोपड़ा की आम आदमी पार्टी के युवा नेता राघव चड्ढा के साथ जब से शादी की खबर बाहर आई है, तभी से फैंस एक-एक शादी फंक्शन अपडेट को लेकर एक्साइटेड हैं. ऐसे में राघव और परिणीति का नाम भी सुर्खियों में छाया हुआ है. ऐसे में दोनों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों 13 मई को दिल्ली में एक-दूजे को अपने नाम की अंगूठी पहनाकर सगाई करेंगे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस बीच बता दें कि हफ्तों की अटकलों के बाद भी, परिणीति और राघव दोनों अपने रिश्ते की स्थिति के बारे में चुप हैं और दोनों की ओर से अभी तक कोई भी ऑफिशियल बयान नहीं दिया गया है. आप के सांसद राघव चड्ढा के साथ परिणीति चोपड़ा की डेटिंग की अफवाहें इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई हैं और दोनों अक्सर साथ में स्पॉट होते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार परिणीति-राघव का रोका हो चुका है. हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं, जहां एक्ट्रेस अपनी अनामिका में चांदी की पट्टी पहने नजर आई थीं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वहीं, अब सामने आ रही खबरों के मुताबिक, आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा -परिणीति चोपड़ा 13 मई को दिल्ली में सगाई करने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक राघव और 'शुद्ध देसी रोमांस' एक्ट्रेस इसी साल अक्टूबर के अंत तक शादी की बंधन में भी बंध सकते हैं. इस बीच दोनों के काम पर नजर डालें तो राघव चड्ढा सबसे कम उम्र के सांसद हैं. वह आम आदमी पार्टी के नेता हैं. परिणीति चोपड़ा की फिल्म ऊंचाई और पिंकी फरार हाल ही में रिलीज हुई है, जिसमें उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. ऊंचाई में एक्ट्रेस के साथ अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी के साथ ही नीना गुप्ता भी अहम रोल में नजर आई थीं. परिणीति जल्द ही दिलजीत दोसांझ के साथ 'चमकिला' में दिखाई देंगी. फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है.
यह भी पढ़ें: Parineeti-Raghav Wedding: इसी साल शादी के बंधन में बंधेंगे परिणीति-राघव!, यहां देखें वेडिंग फंक्शन अपडेट