मुंबई: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित बायोपिक की शूटिंग पंकज त्रिपाठी ने शुरू कर दी है. एक्टर फिल्म में वाजपेयी की भूमिका निभाते नजर आएंगे, उन्होंने इंस्टाग्राम पर शूटिंग मुहूर्त की तस्वीरें साझा की हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी' जैसी महान शख्सियत को महसूस करने का मौका मिला, मुझे उम्मीद है कि मैं इस महान शख्सियत की बायोपिक में न्याय जरूर कर सकूंगा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर शूटिंग की पहली झलक शेयर कर एक्टर ने कैप्शन में लिखा Main ATA LHoon के लिए फिल्मांकन शुरू हो गया है. सिनेमाघरों में दिसंबर 2023 में फिल्म दस्तक देगी.' यह फिल्म भारत के प्रिय नेता, श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और राजनीतिक जीवन के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो न केवल एक राजनीतिज्ञ थे, बल्कि एक कवि और एक राजनेता भी थे. मुंबई से शुरू होने वाली शूटिंग लखनऊ जैसे हमारे देश के विभिन्न हिस्सों को कवर करेगी. इस दौरान टीम के पास 45 दिनों से अधिक का लंबा शेड्यूल होगा.
आगे बता दें कि फिल्म की शूटिंग के बारे में अपना अनुभव साझा करते हुए, पंकज त्रिपाठी ने कहा कि 'हमारे महान नेता श्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाने का मौका मिलना अपने आप में एक सम्मान की बात है. उनकी बोली, उनकी जीवन शैली और भारत के लिए उनके दृष्टिकोण को समझने के लिए हमने कठोर तरीके से हर चीजों को सीखा है. मैं आज बहुत खुश हूं क्योंकि 'मैं अटल हूं' की शूटिंग शुरू कर रहे हैं.
निर्देशक रवि जाधव ने कहा कि मैंने पंकज जी को अटल जी को जानने और समझने की प्रक्रिया में शामिल होते हुए देखा है. मुझे यकीन है कि इस तरह के एक कुशल व्यक्तित्व का किरदार निभाने के लिए पंकज जी से बेहतर कोई और नहीं होता. हमारी फिल्म के साथ वही जादू उनकी एक्टिंग में है, जो अटल जी ने अपने जीवन और हमारे देश के लिए अपने विजन से बनाया था. (एएनआई)
यह भी पढ़ें: Pankaj Tripathi : जल्द शुरू होगी Main Atal Hoon की शूटिंग, पंकज त्रिपाठी ने दिया यह अपडेट