नई दिल्ली: 'मैं अटल हूं' एक्टर पंकज त्रिपाठी ने देश की राजधानी में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. पंकज त्रिपाठी के साथ उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी, फिल्म मेकर विनोद भानुशाली और निर्देशक रवि जाधव भी थे.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने आवास पर बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी और उनकी पत्नी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. साथ ही उन्होंने एक्टर से 'मैं अटल हूं' फिल्म के बारे में बातचीत की. पंकज त्रिपाठी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक 'मैं अटल हूं' में उनका किरदार निभा रहे हैं.
-
📍नई दिल्ली
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) January 17, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
विख्यात अभिनेता श्री @TripathiiPankaj जी, उनकी पत्नी श्रीमती मृदुला त्रिपाठी जी तथा फिल्म निर्माता श्री @vinodbhanu जी और निर्देशक श्री @meranamravi जी ने आज मेरे दिल्ली आवास पर भेंट की। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन पर आधारित उनकी जल्द ही प्रदर्शित होने… pic.twitter.com/0dV3UEbLqI
">📍नई दिल्ली
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) January 17, 2024
विख्यात अभिनेता श्री @TripathiiPankaj जी, उनकी पत्नी श्रीमती मृदुला त्रिपाठी जी तथा फिल्म निर्माता श्री @vinodbhanu जी और निर्देशक श्री @meranamravi जी ने आज मेरे दिल्ली आवास पर भेंट की। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन पर आधारित उनकी जल्द ही प्रदर्शित होने… pic.twitter.com/0dV3UEbLqI📍नई दिल्ली
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) January 17, 2024
विख्यात अभिनेता श्री @TripathiiPankaj जी, उनकी पत्नी श्रीमती मृदुला त्रिपाठी जी तथा फिल्म निर्माता श्री @vinodbhanu जी और निर्देशक श्री @meranamravi जी ने आज मेरे दिल्ली आवास पर भेंट की। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन पर आधारित उनकी जल्द ही प्रदर्शित होने… pic.twitter.com/0dV3UEbLqI
फिल्म में अटल बिहारी वाजपेई का किरदार निभाने पर, पंकज त्रिपाठी ने पहले न्यूज एजेंसी को बताया था, 'फिल्म से ज्यादा, श्री अटल बिहारी वाजपेई का किरदार निभाने का सफर वास्तव में मेरे दिल के करीब है. वह व्यक्ति वास्तव में एक लीजेंड है. हम उन्हें दुनिया के सामने लाने के लिए खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि दर्शक अटल जी की विरासत को बड़े पर्दे पर लाने के हमारे प्रयासों की सराहना करेंगे.'
'मैं अटल हूं' का निर्देशन निर्देशक रवि जाधव ने किया है. फिल्म को ऋषि विरमानी और रवि जाधव ने लिखा है. यह फिल्म 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियोज, विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान और कमलेश भानुशाली द्वारा समर्थित है.