ETV Bharat / entertainment

Ushna Shah : इस पाक एक्ट्रेस ने शादी में लिया इंडियन ब्राइडल लुक तो भड़की आवाम, अभिनेत्री ने ऐसे की बोलती बंद - इंडियन ब्राइडल लुक

Ushna Shah : पाक एक्ट्रेस उस्ना शाह ने हाल ही में शादी रचाई है. एक्ट्रेस ने अपनी शादी के लिए इंडियन ब्राइडल लुक (लाल जोड़े वाला) लिया, जिस पर पाक आवाम का पारा हाई हो गया और एक्ट्रेस के लिए अभद्र टिप्पणी करने लगे. इसके बाद एक्ट्रेस ने भी पाक जनता को मुंहतोड़ जवाब दे उनकी बोलती बंद कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 3:46 PM IST

Updated : Feb 27, 2023, 5:08 PM IST

मुंबई : पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की भारत से चिढ़ने की हद तो देखिए. भला इतनी जलन किसी को कैसे हो सकती है. दरअसल, पाक मुल्क की एक्ट्रेस उस्ना शाह ने अपनी शादी में जब भारतीय दुल्हन की तरह शादी का लाल जोड़ा पहना तो पूरे पाकिस्तान के तन-बदन में आग लग गई. यह बखेड़ा उस वक्त खड़ा हुआ जब इस एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस संग साझा कीं. सोशल मीडिया पर तस्वीरें आते ही पाक आवाम आगबबूला हो गई और एक्ट्रेस के इस खूबसूरत इंडियन ब्राइडल लुक पर अनाप-शनाप कमेंट करने लगी.

इंडियन ब्राइडल लुक में खूब जंची पाक एक्ट्रेस

उस्ना शाह ने जिसे अपना जीवनसाथी चुना है वह गोल्फ प्लेयर हमजा आमीन हैं. इस एक्ट्रेस ने 27 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम पर अपनी निकाह का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनकी शादी की खूबसूरत झलक दिख रही है. कमाल की बात तो यह है कि इस वीडियो के बैकग्राउंड में बजने वाला गाना 'नैनोवाले ने' (फिल्म पद्मावत) भी भारत की बॉलीवुड इंडस्ट्री का ही सॉन्ग है.

भारतीय संस्कृति को पाक में मत लाओ- पाक यूजर्स

अब एक्ट्रेस के इस वीडियो पर पाक आवाम पूरी तरह से भरी बैठी है. एक पाक यूजर ने एक्ट्रेस के इंडियन ब्राइडल लुक पर लिखा है, 'पाकिस्तान मुल्क का अपना कल्चर अपना धर्म है, भारत की संस्कृति को यहां मत लाओ'.

एक अन्य पाक यूजर लिखता है, 'हम लोग धर्म से मुसलमान हैं और हमारा धर्म इस तरह की हरकतों को इजाजत नहीं देता है'. एक अन्य यूजर लिखता है, क्या जरूरत पड़ी थी इंडियन ब्राइडल लुक लेने की. ऐसे ही कई पाक यूजर्स एक्ट्रेस की इस हरकत से खफा हो गये हैं और उन्हें पाक की संस्कृति, पारपंरिक और धार्मिक मूल्यों का पाठ पढ़ा रहे हैं.

एक्ट्रेस ने दिया पाक आवाम को मुंह तोड़ जवाब

इंडियन ब्राइडल में खूबसूरत लग रहीं पाक एक्ट्रेस उस्ना शाह भी अपने इस अपमान पर चुप नहीं बैठीं और उन्होंने फालतू की राय और सलाह देने वाली अपनी ही जनता को करारा जवाब दिया. एक्ट्रेस ने कहा, शादी मेरी, पैसा मेरा, मेरी मर्जी आपको क्या प्रॉब्लम है, ना मैंने आपको शादी में बुलाया, इन सबके लिए मैंने पैसे दिए हैं, बेगानी शादी में बिना इजाजत घुसने वाले फोटोग्राफर्स को सलाम'. वैसे उस्ना शाह ने जो यह काबिले तारीफ काम किया है, इसके लिए उनकी हिम्मत की दाद देनी होगी और शादी की बधाई भी.

ये भी पढे़ं : कौन हैं पाक एक्ट्रेस सजल अली? शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर आया है इनका दिल

मुंबई : पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की भारत से चिढ़ने की हद तो देखिए. भला इतनी जलन किसी को कैसे हो सकती है. दरअसल, पाक मुल्क की एक्ट्रेस उस्ना शाह ने अपनी शादी में जब भारतीय दुल्हन की तरह शादी का लाल जोड़ा पहना तो पूरे पाकिस्तान के तन-बदन में आग लग गई. यह बखेड़ा उस वक्त खड़ा हुआ जब इस एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस संग साझा कीं. सोशल मीडिया पर तस्वीरें आते ही पाक आवाम आगबबूला हो गई और एक्ट्रेस के इस खूबसूरत इंडियन ब्राइडल लुक पर अनाप-शनाप कमेंट करने लगी.

इंडियन ब्राइडल लुक में खूब जंची पाक एक्ट्रेस

उस्ना शाह ने जिसे अपना जीवनसाथी चुना है वह गोल्फ प्लेयर हमजा आमीन हैं. इस एक्ट्रेस ने 27 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम पर अपनी निकाह का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनकी शादी की खूबसूरत झलक दिख रही है. कमाल की बात तो यह है कि इस वीडियो के बैकग्राउंड में बजने वाला गाना 'नैनोवाले ने' (फिल्म पद्मावत) भी भारत की बॉलीवुड इंडस्ट्री का ही सॉन्ग है.

भारतीय संस्कृति को पाक में मत लाओ- पाक यूजर्स

अब एक्ट्रेस के इस वीडियो पर पाक आवाम पूरी तरह से भरी बैठी है. एक पाक यूजर ने एक्ट्रेस के इंडियन ब्राइडल लुक पर लिखा है, 'पाकिस्तान मुल्क का अपना कल्चर अपना धर्म है, भारत की संस्कृति को यहां मत लाओ'.

एक अन्य पाक यूजर लिखता है, 'हम लोग धर्म से मुसलमान हैं और हमारा धर्म इस तरह की हरकतों को इजाजत नहीं देता है'. एक अन्य यूजर लिखता है, क्या जरूरत पड़ी थी इंडियन ब्राइडल लुक लेने की. ऐसे ही कई पाक यूजर्स एक्ट्रेस की इस हरकत से खफा हो गये हैं और उन्हें पाक की संस्कृति, पारपंरिक और धार्मिक मूल्यों का पाठ पढ़ा रहे हैं.

एक्ट्रेस ने दिया पाक आवाम को मुंह तोड़ जवाब

इंडियन ब्राइडल में खूबसूरत लग रहीं पाक एक्ट्रेस उस्ना शाह भी अपने इस अपमान पर चुप नहीं बैठीं और उन्होंने फालतू की राय और सलाह देने वाली अपनी ही जनता को करारा जवाब दिया. एक्ट्रेस ने कहा, शादी मेरी, पैसा मेरा, मेरी मर्जी आपको क्या प्रॉब्लम है, ना मैंने आपको शादी में बुलाया, इन सबके लिए मैंने पैसे दिए हैं, बेगानी शादी में बिना इजाजत घुसने वाले फोटोग्राफर्स को सलाम'. वैसे उस्ना शाह ने जो यह काबिले तारीफ काम किया है, इसके लिए उनकी हिम्मत की दाद देनी होगी और शादी की बधाई भी.

ये भी पढे़ं : कौन हैं पाक एक्ट्रेस सजल अली? शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर आया है इनका दिल

Last Updated : Feb 27, 2023, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.