ETV Bharat / entertainment

Sulochana Chavan Death: पद्मश्री सुलोचना चाव्हाण का 89 साल की उम्र में निधन - लावणी की रानी

पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित गायिका सुलोचना चव्हाण का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया. पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. उनका अंतिम संस्कार आज शाम दक्षिण मुंबई के मरीन लाइन्स में होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 3:55 PM IST

Updated : Dec 10, 2022, 4:09 PM IST

हैदराबाद: पद्मश्री सम्मान से सम्मानित दिग्गज गायिका सुलोचना (Sulochana Chavan passes away) चव्हाण का 10 दिसंबर को निधन हो गया. वह 89 साल की थीं. खबरों के मुताबिक, दिग्गज गायिका सुलोचना की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही थी. उन्होंने आज महाराष्ट्र के फणसवाड़ी स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार आज शाम दक्षिण मुंबई के मरीन लाइन्स में होगा.

Sulochana Chavan Death
पद्मश्री सुलोचना चाव्हाण

बता दें कि सुलोचना का जन्म 13 मार्च 1933 को मुंबई में हुआ था. सुलोचना को मार्च में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया था. गायन में उनके योगदान के लिए उन्हें लावणीसम्राधिनी (लावणी की रानी) की उपाधि से भी सम्मानित किया गया था. चव्हाण विभिन्न प्रसिद्ध लावणी गीत गाने के लिए जानी जाती हैं. उनके प्रसिद्ध लावणी गीतों में 'तुझ्या उसाला लागल कोल्हा', 1965 की फिल्म 'मल्हारी मार्तंड', 'सोलावा वारिस धोक्याचा', 'कासा के पाटिल बड़ा है का? दोनों 1964 की फिल्म 'सवाल माझा आइका' शामिल है.

यह भी पढ़ें: आज से 17 साल पहले सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता था भारत में सबसे पहले ये अवार्ड, आप भी जानिए

हैदराबाद: पद्मश्री सम्मान से सम्मानित दिग्गज गायिका सुलोचना (Sulochana Chavan passes away) चव्हाण का 10 दिसंबर को निधन हो गया. वह 89 साल की थीं. खबरों के मुताबिक, दिग्गज गायिका सुलोचना की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही थी. उन्होंने आज महाराष्ट्र के फणसवाड़ी स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार आज शाम दक्षिण मुंबई के मरीन लाइन्स में होगा.

Sulochana Chavan Death
पद्मश्री सुलोचना चाव्हाण

बता दें कि सुलोचना का जन्म 13 मार्च 1933 को मुंबई में हुआ था. सुलोचना को मार्च में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया था. गायन में उनके योगदान के लिए उन्हें लावणीसम्राधिनी (लावणी की रानी) की उपाधि से भी सम्मानित किया गया था. चव्हाण विभिन्न प्रसिद्ध लावणी गीत गाने के लिए जानी जाती हैं. उनके प्रसिद्ध लावणी गीतों में 'तुझ्या उसाला लागल कोल्हा', 1965 की फिल्म 'मल्हारी मार्तंड', 'सोलावा वारिस धोक्याचा', 'कासा के पाटिल बड़ा है का? दोनों 1964 की फिल्म 'सवाल माझा आइका' शामिल है.

यह भी पढ़ें: आज से 17 साल पहले सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता था भारत में सबसे पहले ये अवार्ड, आप भी जानिए

Last Updated : Dec 10, 2022, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.