ETV Bharat / entertainment

OMG 2 Twitter Review: महादेव बन छाए अक्षय कुमार, 'गदर 2' से आगे निकली 'OMG 2', दर्शकों को भा रही - OMG 2

OMG 2 Twitter Review: अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ओएमजी 2 से कमाल कर दिया है, फिल्म को लेकर इतना हाइप नहीं था, लेकिन दर्शकों के रिव्यू से पता चलता है कि फिल्म ओएमजी2 फिल्म गदर 2 से ज्यादा अच्छी है.

OMG 2 Twitter Review
अक्षय कुमार
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 10:15 AM IST

Updated : Aug 11, 2023, 10:23 AM IST

हैदराबाद : अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 को लेकर इतना शोर नहीं था, जितना कि सनी देओल की फिल्म गदर 2 का था. ओएमजी 2 के महज 70 से 80 हजार की एडवांस बुकिंग मिली है और वहीं गदर 2 की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा 2 लाख के पार गया था. वहीं ओपनिंग डे पर दोनों फिल्मों की तकदीर ही पलट गई है. गदर 2 दर्शकों को रिझाने में नाकामयाब रही तो वहीं अक्षय कुमार की ओएमजी 2 ने दर्शकों के दिल में जगह बना ली है. आइए जानते हैं आखिर पहली बार महादेव बने अक्षय कुमार ने दर्शकों के दिलों पर कितनी छाप छोड़ी है और ट्विटर पर फिल्म ओएमजी 2 को लेकर क्या क्रेज है और लोग फिल्म देखने के बाद आखिर क्या क्या रिएक्शन दे रहे हैं.

ऑडियंस को कैसी लगी OMG 2?

आपको बता दें किल्म OMG 2 की कहानी पहले भाग से अलग है. OMG 2 सेक्स एजुकेशन पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म में अक्षय कुमार महादेव के रोल में हैं. वहीं फिल्म में पंकज त्रिपाठी को कांति शरण मुद्गल के किरदार में देखा जा रहा है. फिल्म में यामी गौतम ने वकील संजना त्रिपाठी का रोल किया है. यामी को कांति लाल के खिलाफ खड़े होते देखा जा रहा है. फिल्म में अरुण गोविल ने भगवान राम की भूमिका निभाई है. जिस किसी ने भी फिल्म को देखा है वो इसे सॉलिड बता रहा है और जमकर तारीफ कर रहा है.

देखें ट्विटर रिएक्शन

गदर 2 से हो रही टक्कर

इधर, OMG 2 के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस आज 11 अगस्त को सनी देओल स्टारर फिल्म गदर 2 भी रिलीज हुई है जो ओपनिंग डे पर ही निराश कर रही है. कहा जा रहा है कि OMG 2 ओपनिंग डे पर 7 से 9 करोड़ और गदर 2 पहले दिन 30 से 40 करोड़ कमा लेगी.

ये भी पढ़ें : Gadar 2 Twitter Review : किसी ने कहा फनी तो कोई बोला भोजपुरी टाइप, नहीं चला सनी देओल की 'गदर 2' का जादू

हैदराबाद : अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 को लेकर इतना शोर नहीं था, जितना कि सनी देओल की फिल्म गदर 2 का था. ओएमजी 2 के महज 70 से 80 हजार की एडवांस बुकिंग मिली है और वहीं गदर 2 की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा 2 लाख के पार गया था. वहीं ओपनिंग डे पर दोनों फिल्मों की तकदीर ही पलट गई है. गदर 2 दर्शकों को रिझाने में नाकामयाब रही तो वहीं अक्षय कुमार की ओएमजी 2 ने दर्शकों के दिल में जगह बना ली है. आइए जानते हैं आखिर पहली बार महादेव बने अक्षय कुमार ने दर्शकों के दिलों पर कितनी छाप छोड़ी है और ट्विटर पर फिल्म ओएमजी 2 को लेकर क्या क्रेज है और लोग फिल्म देखने के बाद आखिर क्या क्या रिएक्शन दे रहे हैं.

ऑडियंस को कैसी लगी OMG 2?

आपको बता दें किल्म OMG 2 की कहानी पहले भाग से अलग है. OMG 2 सेक्स एजुकेशन पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म में अक्षय कुमार महादेव के रोल में हैं. वहीं फिल्म में पंकज त्रिपाठी को कांति शरण मुद्गल के किरदार में देखा जा रहा है. फिल्म में यामी गौतम ने वकील संजना त्रिपाठी का रोल किया है. यामी को कांति लाल के खिलाफ खड़े होते देखा जा रहा है. फिल्म में अरुण गोविल ने भगवान राम की भूमिका निभाई है. जिस किसी ने भी फिल्म को देखा है वो इसे सॉलिड बता रहा है और जमकर तारीफ कर रहा है.

देखें ट्विटर रिएक्शन

गदर 2 से हो रही टक्कर

इधर, OMG 2 के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस आज 11 अगस्त को सनी देओल स्टारर फिल्म गदर 2 भी रिलीज हुई है जो ओपनिंग डे पर ही निराश कर रही है. कहा जा रहा है कि OMG 2 ओपनिंग डे पर 7 से 9 करोड़ और गदर 2 पहले दिन 30 से 40 करोड़ कमा लेगी.

ये भी पढ़ें : Gadar 2 Twitter Review : किसी ने कहा फनी तो कोई बोला भोजपुरी टाइप, नहीं चला सनी देओल की 'गदर 2' का जादू
Last Updated : Aug 11, 2023, 10:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.