ETV Bharat / entertainment

Govinda EOW Scam : मुसीबत में हीरो नंबर-1!, पोंजी स्‍कैम केस में गोविंदा से पुलिस कर सकती है पूछताछ - गोविंदा पोंजी स्‍कैम केस

बॉलीवुड के सुपरस्टार और हीरो नंबर वन गोविंदा मुसीबत में फंस सकते हैं. जहां, पोंजी स्‍कैम केस को लेकर ओडिशा क्राइम ब्रांच एक्टर से पूछताछ कर सकती है.

Govinda EOW Scam
एक्टर गोविंदा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2023, 10:55 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 11:02 PM IST

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और हीरो नंबर वन गोविंदा मुसीबत में फंस सकते हैं. जानकारी के अनुसार ओडिशा क्राइम ब्रांच पुलिस (ईओडब्ल्यू) जल्द ही 1,000 करोड़ के पैन इंडिया ऑनलाइन पोंजी घोटाले को लेकर बॉलीवुड एक्टर गोविंदा से पूछताछ करेगी. मामले में डिप्टी एसपी ओडिशा क्राइम ब्रांच सस्मिता साहू ने कहा कि हम पूछताछ के लिए और ईओडब्ल्यू के सामने पेश होने के लिए गोविंदा को समन जारी कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि 'गोविंदा ने जुलाई में गोवा में एसटीए के भव्य समारोह में भाग लिया था और कुछ वीडियो में कंपनी का प्रचार किया था. इस बीच एक अन्य अधिकारी ने बताया कि 'कंपनी को बढ़ावा देने में गोविंदा की भूमिका वीडियो से नजरल आ रही है. उन्होंने कहा कि अगर ईओडब्ल्यू को पता चलता है कि अभिनेता की भूमिका उनके व्यावसायिक समझौते के अनुसार केवल प्रोडक्ट (एसटीए-टोकन ब्रांड) के समर्थन तक सीमित थी, तो हम उन्हें मामले में गवाह बनाएंगे.

गौरतलब है कि ईओडब्ल्यू ने कंपनी के देश और ओडिशा प्रमुख क्रमश: गुरतेज सिंह सिद्धू और निरोद दास को 7 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, देशभर से 2 लाख से ज्यादा लोग इस घोटाले के शिकार हुए थे. ईओडब्ल्यू ने कंपनी के प्रमुख डेविड गीज और तीन अन्य के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. इस बीच एक्टिंग करियर की बात करें तो गोविंदा की गिनती फिल्म इंडस्ट्री के बेहद सफल एक्टर में की जाती है. गोविंदा ने फिल्म इंडस्ट्री को 'आंटी नंबर-1', 'हीरो नंबर-1', 'राजा बाबू', 'पार्टनर', 'बड़े मियां छोटे मियां' के साथ ही कई सफल फिल्में दी हैं.

यह भी पढ़ें: Deleted Scene From RARKPK : करण जौहर ने शेयर किया 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का डिलीट सीन, देखें

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और हीरो नंबर वन गोविंदा मुसीबत में फंस सकते हैं. जानकारी के अनुसार ओडिशा क्राइम ब्रांच पुलिस (ईओडब्ल्यू) जल्द ही 1,000 करोड़ के पैन इंडिया ऑनलाइन पोंजी घोटाले को लेकर बॉलीवुड एक्टर गोविंदा से पूछताछ करेगी. मामले में डिप्टी एसपी ओडिशा क्राइम ब्रांच सस्मिता साहू ने कहा कि हम पूछताछ के लिए और ईओडब्ल्यू के सामने पेश होने के लिए गोविंदा को समन जारी कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि 'गोविंदा ने जुलाई में गोवा में एसटीए के भव्य समारोह में भाग लिया था और कुछ वीडियो में कंपनी का प्रचार किया था. इस बीच एक अन्य अधिकारी ने बताया कि 'कंपनी को बढ़ावा देने में गोविंदा की भूमिका वीडियो से नजरल आ रही है. उन्होंने कहा कि अगर ईओडब्ल्यू को पता चलता है कि अभिनेता की भूमिका उनके व्यावसायिक समझौते के अनुसार केवल प्रोडक्ट (एसटीए-टोकन ब्रांड) के समर्थन तक सीमित थी, तो हम उन्हें मामले में गवाह बनाएंगे.

गौरतलब है कि ईओडब्ल्यू ने कंपनी के देश और ओडिशा प्रमुख क्रमश: गुरतेज सिंह सिद्धू और निरोद दास को 7 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, देशभर से 2 लाख से ज्यादा लोग इस घोटाले के शिकार हुए थे. ईओडब्ल्यू ने कंपनी के प्रमुख डेविड गीज और तीन अन्य के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. इस बीच एक्टिंग करियर की बात करें तो गोविंदा की गिनती फिल्म इंडस्ट्री के बेहद सफल एक्टर में की जाती है. गोविंदा ने फिल्म इंडस्ट्री को 'आंटी नंबर-1', 'हीरो नंबर-1', 'राजा बाबू', 'पार्टनर', 'बड़े मियां छोटे मियां' के साथ ही कई सफल फिल्में दी हैं.

यह भी पढ़ें: Deleted Scene From RARKPK : करण जौहर ने शेयर किया 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का डिलीट सीन, देखें
Last Updated : Sep 14, 2023, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.