नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही (Nora files defamation case against Jacqueline) ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है, जिसमें बदनाम करने के कारणों से उन पर मानहानि के आरोप लगाए गए है. फतेही के अनुसार दोनों एक ही क्षेत्र में काम करते हैं और समान बैकग्राउंड से हैं. उनका पूरा आरोप है कि फर्नांडीज ने अपने हित के लिए और मेरे करियर को नष्ट करने के लिए आपराधिक रूप से बदनाम करने की कोशिश की.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि 2 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फतेही से पूछताछ की थी. फर्नांडीज और फतेही दोनों ने मामले में गवाह के तौर पर अपना बयान दर्ज कराया है. इससे पहले ईडी ने फर्नांडीज की 7.2 करोड़ रुपये की सावधि जमा कुर्क की थी, जिसने इन उपहारों और संपत्तियों को अभिनेत्रियों द्वारा प्राप्त अपराध की आय करार दिया था. वहीं, फरवरी में ईडी ने चंद्रशेखर की सहयोगी पिंकी ईरानी के खिलाफ अपनी पहली पूरक अभियोजन शिकायत दर्ज की, पिंकी ने ही सुकेश से बॉलीवुड अभिनेत्रियों को मिलवाया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
चार्जशीट में आरोप लगाया गया था कि ईरानी ही फर्नांडीज के लिए महंगे उपहारों का चयन करती थीं और बाद में चंद्रशेखर द्वारा भुगतान किए जाने के बाद इसे उनके घर पर भेजती थीं. ईडी ने पिछले साल दिसंबर में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रवीण सिंह की अदालत के समक्ष इस मामले में पहली चार्जशीट दाखिल की थी. चंद्रशेखर ने अलग-अलग मॉडल्स और बॉलीवुड सेलेब्स पर करीब 20 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. हालांकि, कुछ लोगों ने उनसे उपहार लेने से इनकार कर दिया था.
यह भी पढ़ें: RRR फेम एक्टर राम चरण ने दी गुडन्यूज, शादी के 10 साल बाद पहले बच्चे के बनेंगे पिता