मुंबई: सोशल मीडिया पर वायरल ट्रेंड 'सो ब्यूटिफुल, सो एलिगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक अ वाव' नेटिजन्स के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी फॉलो कर रहे हैं. हाल ही में 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा के हसबैंड निक जोनास ने अपनी वाइफ की फोटो शेयर कर खूब प्यार बरसाया. निक द्वारा शेयर की गई तस्वीर में प्रियंका ने ग्रीन साड़ी पहनी हुई है. जिसमें वे काफी सुंदर लग रही हैं. वहीं निक जोनास ने सोशल मीडिया पर वायरल ट्रेंड को फॉलो करते हुए प्रियंका के लिए लिखा,'सो ब्यूटिफुल, सो एलिगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक अ वाव'. फिलहाल निक अपने भाईयों के साथ 'जोनास ब्रदर्स टूर' पर हैं. और प्रियंका भी उनके साथ इस टूर को एंजॉय कर रही हैं. और म्यूजिक कॉन्सर्ट से फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने करवा चौथ सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर अपलोड की. जिनमें उन्होंने छलनी और चांद की फोटो शेयर की है. इस करवाचौथ पर प्रियंका मुंबई में ही थी. इसीलिए उन्होंने यहीं पर करवा चौथ मनाया. करवा चौथ सेलिब्रेट करने के बाद प्रियंका चोपड़ा वापस अमेरिका लौट गई हैं. उन्होंने अपनी स्टोरी मुंबई की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा. मैं तुम्हें मिस करुंगी मुंबई..अलविदा मेरी जान..जल्द मुलाकात होगी.
दरअसल प्रियंका चोपड़ा MAMI Film Festival के लिए मुंबई आई थी. उन्होंने इस फिल्म फेस्टिवल को होस्ट किया था. प्रियंका 27 अक्टूबर को फिल्म फेस्टिवल के लिए मुंबई पहुंची थी. जिसमें पहले दिन ही प्रियंका ने खूबसूरत व्हाईट गाउन में लाइमलाइट लूट ली थी. वहीं दूसरे दिन प्रियंका फ्लोरल साड़ी में नजर आईं. उनके इस देसी अंदाज को देखकर सभी की निगाहें उन पर टिक गई.