ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'कॉफी विद करण 8' में नीतू कपूर के खुलासे, पोती राहा को लेकर इस बात पर होता है समधन से 'झगड़ा' - जीनत अमान कॉफी विद करण

Neetu Kapoor in KWK8 : दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर करण जौहर के शो कॉफी विद करण में पहुंची, जहां उन्होंने कपूर-आलिया भट्ट से लेकर राहा तक को लेकर कई खुलासे किए. जानिए उन्होंने क्या कहा?.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ANI

Published : Jan 11, 2024, 12:46 PM IST

मुंबई: करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण 8' का दर्शकों को इंतजार रहता है. शो में आए दिन नए-नए सितारे पहुंचते हैं. ऐसे में इस बार चैट शो में फिल्म इंडस्ट्री की सदाबहार अभिनेत्री नीतू कपूर और जीनत अमान ने लेटेस्ट एपिसोड में शिरकत की और उन्होंने शो में अपनी और फैमिली को लेकर कई अहम खुलासे किए. इस बीच नीतू कपूर ने अपने बेटे रणबीर और बहू आलिया भट्ट से लेकर पोती राहा को लेकर भी कई अहम खुलासे किए.

बता दें कि 'कॉफी विद करण' शो में एक्ट्रेस से जब करण जौहर ने पूछा कि 'आप आलिया और रणबीर को शुभकामनाएं देती हैं या उन्हें गले लगाती हैं? तो इस पर नीतू कपूर ने जवाब देते हुए कहा 'कुछ नहीं, क्योंकि आज के जमाने में आप जो करना चाहते हैं, वही करें और बस खुश रहें'. नीतू कपूर ने आगे कहा कि 'हर पीढ़ी अलग होती है और मैं जिस दौर से गुजरी हूं, मैं उनसे वैसा ही करने की उम्मीद नहीं कर सकती'. 'इसलिए वे अपने इमोशंस को जानते हैं और मैं अपने'.

राहा को लेकर दादी और नानी के बीच इस बात पर होती है लड़ाई
वहीं, दादी नीतू ने अपनी पोती राहा के बारे में भी खुलकर बात की और राहा को लेकर आलिया और उसकी मां सोनी राजदान के साथ हुई दोस्ताना लड़ाई के बारे में भी बताया. दिग्गज अभिनेत्री ने कहा कि 'मेरे घर पर बच्चा बढ़ रहा है और मैं उसे सिखाती रहती हूं कि उसे पापा कहने के लिए कहें'. 'लेकिन सोनी कहती है कि उसे मम्मा कहने के लिए कहें', इस पर करण ने मजाकिया अंदाज में कहा कि 'आप इस छोटी सी लड़ाई का सामना कर रही हैं और उसने मम्मा नहीं कहा बल्कि उसने मम्मी-मम्मी कहा, इसलिए इतना खुश मत होइए'. इस पर नीतू कपूर ने हंसते हुए कहा कि 'वह दा-दा कह रही है, ना-ना नहीं, इसलिए मैं इससे खुश हूं'.

आगे बता दें कि रणबीर ने 14 अप्रैल, 2022 को आलिया भट्ट के साथ शादी की थी और दोनों पिछले साल 6 नवंबर को अपनी नन्हीं परी का स्वागत किया था. रणबीर-आलिया ने अपनी लाडली का नाम राहा रखा है. इस बीच नीतू कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही मिलिंद धैमाडे द्वारा निर्देशित 'लेटर्स टू मिस्टर खन्ना' में नजर आएंगी. फिल्म में नीतू कपूर के साथ सनी कौशल और श्रद्धा श्रीनाथ भी अहम रोल में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: WATCH : चचिया ससुर शशि कपूर को मन ही मन चाहती थीं नीतू कपूर, एक्टर को बताया अपना सीक्रेट क्रश

मुंबई: करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण 8' का दर्शकों को इंतजार रहता है. शो में आए दिन नए-नए सितारे पहुंचते हैं. ऐसे में इस बार चैट शो में फिल्म इंडस्ट्री की सदाबहार अभिनेत्री नीतू कपूर और जीनत अमान ने लेटेस्ट एपिसोड में शिरकत की और उन्होंने शो में अपनी और फैमिली को लेकर कई अहम खुलासे किए. इस बीच नीतू कपूर ने अपने बेटे रणबीर और बहू आलिया भट्ट से लेकर पोती राहा को लेकर भी कई अहम खुलासे किए.

बता दें कि 'कॉफी विद करण' शो में एक्ट्रेस से जब करण जौहर ने पूछा कि 'आप आलिया और रणबीर को शुभकामनाएं देती हैं या उन्हें गले लगाती हैं? तो इस पर नीतू कपूर ने जवाब देते हुए कहा 'कुछ नहीं, क्योंकि आज के जमाने में आप जो करना चाहते हैं, वही करें और बस खुश रहें'. नीतू कपूर ने आगे कहा कि 'हर पीढ़ी अलग होती है और मैं जिस दौर से गुजरी हूं, मैं उनसे वैसा ही करने की उम्मीद नहीं कर सकती'. 'इसलिए वे अपने इमोशंस को जानते हैं और मैं अपने'.

राहा को लेकर दादी और नानी के बीच इस बात पर होती है लड़ाई
वहीं, दादी नीतू ने अपनी पोती राहा के बारे में भी खुलकर बात की और राहा को लेकर आलिया और उसकी मां सोनी राजदान के साथ हुई दोस्ताना लड़ाई के बारे में भी बताया. दिग्गज अभिनेत्री ने कहा कि 'मेरे घर पर बच्चा बढ़ रहा है और मैं उसे सिखाती रहती हूं कि उसे पापा कहने के लिए कहें'. 'लेकिन सोनी कहती है कि उसे मम्मा कहने के लिए कहें', इस पर करण ने मजाकिया अंदाज में कहा कि 'आप इस छोटी सी लड़ाई का सामना कर रही हैं और उसने मम्मा नहीं कहा बल्कि उसने मम्मी-मम्मी कहा, इसलिए इतना खुश मत होइए'. इस पर नीतू कपूर ने हंसते हुए कहा कि 'वह दा-दा कह रही है, ना-ना नहीं, इसलिए मैं इससे खुश हूं'.

आगे बता दें कि रणबीर ने 14 अप्रैल, 2022 को आलिया भट्ट के साथ शादी की थी और दोनों पिछले साल 6 नवंबर को अपनी नन्हीं परी का स्वागत किया था. रणबीर-आलिया ने अपनी लाडली का नाम राहा रखा है. इस बीच नीतू कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही मिलिंद धैमाडे द्वारा निर्देशित 'लेटर्स टू मिस्टर खन्ना' में नजर आएंगी. फिल्म में नीतू कपूर के साथ सनी कौशल और श्रद्धा श्रीनाथ भी अहम रोल में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: WATCH : चचिया ससुर शशि कपूर को मन ही मन चाहती थीं नीतू कपूर, एक्टर को बताया अपना सीक्रेट क्रश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.