मुंबई: 'बधाई हो' एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी जिदंगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. वे ना सिर्फ कलाकार है, बल्कि वे एक सिंगल मदर भी हैं. उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम मसाबा गुप्ता है. इस सिंगल मदर को 50 साल की उम्र में उनका प्यार मिला. उन्होंने 2008 में अमेरिका में एक प्राइवेट सेरेमनी में नई दिल्ली के चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी की. अब एक्ट्रेस ने अपनी इस खास शादी की झलक अपने फैंस संग साझा की है.
नीना गुप्ता ने आज, 16 जनवरी को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी की थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'मेरी सिंपल शादी की तस्वीर'. तस्वीर में नीना और विवेक को स्टूल पर बैठे हुए देका जा सका है. उनके सामने पंडित शादी की रस्में करते हुए नजर आ रहे हैं. कपल के सामने रखे एक मेज पर एक कलश रखा हुआ है. तस्वीर में नीना की बेटी मसाबा गुप्ता को भी देखा जा सकता है. मसाबा ने ब्लू कलर का सलवार सूट पहना है. वे अपनी मां और होने वाले पिता के पीछे छाता पकड़े नजर आ रही हैं.
दुल्हन और दूल्हे की बात करें तो नीना गुप्ता रेड कलर की खूबसूरत साड़ी में दिख रही हैं. उन्होंने अपने बालों को पीछे की ओर बांध रखा है. वहीं, विवेक मेहरा ब्राउन कलर का कुर्ता और व्हाइट पायजामा पहना है. उन्होंने इसे व्हाइट स्टोल से पेयर किया है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता को आखिरी बार कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'मस्त में रहने का' में देखा गया था, जिसमें जैकी श्रॉफ भी थे. यह पिछले साल दिसंबर में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई थी.