ETV Bharat / entertainment

HBD Nawazuddin Siddiqui : एक्टिंग क्या है और कैसे की जाती है?, देख लें नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ये 5 फिल्में - नवाजुद्दीन सिद्दीकी जन्मदिन

Nawazuddin Siddiqui Birthday: नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैंस हैं तो एक्टर की ये 5 फिल्में जरूर देखने चाहिए. हालांकि हर फिल्म में उनके अभिनय का कोई तोड़ नहीं है, लेकिन इन पांच फिल्मों में आपको एक्टर की एक्टिंग की शानदार स्किल देखने को मिलेगी.

HBD Nawazuddin Siddiqui
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
author img

By

Published : May 19, 2023, 12:44 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के शानदार कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अभिनय की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. नवाजुद्दीन की एक्टिंग के कायल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं. हॉलीवुड के एक्टर को कई ऑफर भी आ चुके हैं. लेकिन नवाजुद्दीन का कहना है कि वह साइड नहीं लीड रोल को ही एक्सेप्ट करेंगे. दरअसल, हम आज नवाजुद्दीन के 49वें बर्थडे उनके बारे में बात करने जा रहे हैं. इस खास स्टोरी में बात करेंगे नवाजुद्दीन की उन 5 फिल्मों के बारे में जिसे हर किसी को देखना चाहिए. नवाजुद्दीन उत्तर प्रदेश में जिले मुजफ्फनगर के बुढ़ाना में पैदा हुए थे.

HBD Nawazuddin Siddiqui
नो लैंड्स मैन (2021)

नो लैंड्स मैन (2021)

यह फिल्म अमेरिकी बांग्लादेशी इंडियन फिल्म है. मुस्तफा सरवर फारुकी ने इसे बनाया है. फिल्म की कहानी एक साउथ एशियाई व्यक्ति की यात्रा पर बेस्ड है, जो अमेरिका में एक ऑस्ट्रेलियाई महिला से मिलने के बाद मुश्किलों में फंस जाती है. इस फिल्म में एक्टर ने समीर और नवीन दो किरदारों का शानदार रोल किया है. फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी. 26वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ए विंडो ऑन एशियन सिनेमा में इस फिल्म का प्रीमियर हुआ था.

HBD Nawazuddin Siddiqui
रात अकेली है (2020)

रात अकेली है (2020)

साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'रात अकेली है' के बारे में शायद ही आपको पता हो. नवाज ने इसमें एक पुलिस इंस्पेक्टर का जटिल किरदार निभाया है. फिल्म में वह गांव में एक बुजुर्ग की मौत की जांच करते हैं. फिल्म निर्देशन हनी त्रेहन ने किया था. ओटीटी पर रिलीज हुई इस फिल्म से नवाज को ओटीटी अवार्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला था.

HBD Nawazuddin Siddiqui
सीरियस मेन (2020)

सीरियस मेन (2020)

नवाजुद्दीन अपने कमाल के साइको कॉमेडी रोल के लिए भी जान जाते हैं. ऐसा रोल उन्होंने फिल्म सीरीयस मेन में किया था. सुधीर मिश्रा की इस फिल्म में नवाजुद्दीन ने मुंबई के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च में एक खगोलविद के एसिस्टेंट का रोल किया था. इस फिल्म से भी एक्टर को बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड मिला था.

HBD Nawazuddin Siddiqui
फोटोग्राफर (2019)

फोटोग्राफर (2019)

साल 2019 में एक्टर को फिल्म फोटोग्राफर में रफी सिद्दीकी नामक फोटोग्राफर की भूमिका में देखा गया था. फिल्म में नवाज के साथ सान्या मल्होत्रा को लीड रोल में देखा जा रहा है. रितेश बत्रा की इस फिल्म की कहानी कुछ ऐसी कि रफी (नवाजुद्दीन) अपनी दोस्त को अपनी मंगेतर बनाकर घर ले जाता है ताकि उसकी दादी पर उस पर शादी का दवाब ना डाले.

HBD Nawazuddin Siddiqui
रोम रोम में (2019)

रोम रोम में (2019)

नवाजुद्दीन को साइकोलॉजिकल ड्रामा फिल्म 'रोम रोम में' राज की भूमिका में देखा गया था. तनिषठा चटर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी रीना नाम की लड़की की है, जो परिवार से आजादी पाने के लिए रोम भाग जाती है. वहीं रीना का भाई राज उसे ढूंढने निकल जाता है. बता दें, इस फिल्म का भी प्रीमियर बुसाना इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एं विंडो ऑन एशियन सिनेमा में हुआ था.

ये भी पढे़ं : Jogira Sara Ra Ra Release Postponed, जानें सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी फिल्म

हैदराबाद : बॉलीवुड के शानदार कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अभिनय की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. नवाजुद्दीन की एक्टिंग के कायल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं. हॉलीवुड के एक्टर को कई ऑफर भी आ चुके हैं. लेकिन नवाजुद्दीन का कहना है कि वह साइड नहीं लीड रोल को ही एक्सेप्ट करेंगे. दरअसल, हम आज नवाजुद्दीन के 49वें बर्थडे उनके बारे में बात करने जा रहे हैं. इस खास स्टोरी में बात करेंगे नवाजुद्दीन की उन 5 फिल्मों के बारे में जिसे हर किसी को देखना चाहिए. नवाजुद्दीन उत्तर प्रदेश में जिले मुजफ्फनगर के बुढ़ाना में पैदा हुए थे.

HBD Nawazuddin Siddiqui
नो लैंड्स मैन (2021)

नो लैंड्स मैन (2021)

यह फिल्म अमेरिकी बांग्लादेशी इंडियन फिल्म है. मुस्तफा सरवर फारुकी ने इसे बनाया है. फिल्म की कहानी एक साउथ एशियाई व्यक्ति की यात्रा पर बेस्ड है, जो अमेरिका में एक ऑस्ट्रेलियाई महिला से मिलने के बाद मुश्किलों में फंस जाती है. इस फिल्म में एक्टर ने समीर और नवीन दो किरदारों का शानदार रोल किया है. फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी. 26वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ए विंडो ऑन एशियन सिनेमा में इस फिल्म का प्रीमियर हुआ था.

HBD Nawazuddin Siddiqui
रात अकेली है (2020)

रात अकेली है (2020)

साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'रात अकेली है' के बारे में शायद ही आपको पता हो. नवाज ने इसमें एक पुलिस इंस्पेक्टर का जटिल किरदार निभाया है. फिल्म में वह गांव में एक बुजुर्ग की मौत की जांच करते हैं. फिल्म निर्देशन हनी त्रेहन ने किया था. ओटीटी पर रिलीज हुई इस फिल्म से नवाज को ओटीटी अवार्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला था.

HBD Nawazuddin Siddiqui
सीरियस मेन (2020)

सीरियस मेन (2020)

नवाजुद्दीन अपने कमाल के साइको कॉमेडी रोल के लिए भी जान जाते हैं. ऐसा रोल उन्होंने फिल्म सीरीयस मेन में किया था. सुधीर मिश्रा की इस फिल्म में नवाजुद्दीन ने मुंबई के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च में एक खगोलविद के एसिस्टेंट का रोल किया था. इस फिल्म से भी एक्टर को बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड मिला था.

HBD Nawazuddin Siddiqui
फोटोग्राफर (2019)

फोटोग्राफर (2019)

साल 2019 में एक्टर को फिल्म फोटोग्राफर में रफी सिद्दीकी नामक फोटोग्राफर की भूमिका में देखा गया था. फिल्म में नवाज के साथ सान्या मल्होत्रा को लीड रोल में देखा जा रहा है. रितेश बत्रा की इस फिल्म की कहानी कुछ ऐसी कि रफी (नवाजुद्दीन) अपनी दोस्त को अपनी मंगेतर बनाकर घर ले जाता है ताकि उसकी दादी पर उस पर शादी का दवाब ना डाले.

HBD Nawazuddin Siddiqui
रोम रोम में (2019)

रोम रोम में (2019)

नवाजुद्दीन को साइकोलॉजिकल ड्रामा फिल्म 'रोम रोम में' राज की भूमिका में देखा गया था. तनिषठा चटर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी रीना नाम की लड़की की है, जो परिवार से आजादी पाने के लिए रोम भाग जाती है. वहीं रीना का भाई राज उसे ढूंढने निकल जाता है. बता दें, इस फिल्म का भी प्रीमियर बुसाना इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एं विंडो ऑन एशियन सिनेमा में हुआ था.

ये भी पढे़ं : Jogira Sara Ra Ra Release Postponed, जानें सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी फिल्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.