मुंबई: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा स्टारर फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का कुशन नंदी की निर्देशित यह फिल्म एक रोमांटिक-कॉम है, जो 'जुगाड़' पर आधारित एक प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी जोगी का किरदार निभाते दिखेंगे.
फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी एक मास्टर मैचमेकर और जोगी प्रताप नाम के वेडिंग प्लानर हैं. वीडियो में उन्हें यह कहते हुए भी देखा जा सकता है, 'जोगी का जुगाड़ कभी फेल नहीं होता'. वहीं, नेहा शर्मा डिंपल का किरदार निभा रही हैं, जो अपने मंगेतर से छुटकारा पाना चाहती है. इसके लिए डिंपल अपने किडनैपिंग की प्लानिंग करती है. उसकी शादी टूटने के बाद उसका परिवार जोगी को उससे शादी करने के लिए मजबूर करता है. जोगी और डिंपल दोनों अपने पर्सनालिटी के कारण अपने परिवारों के साथ अच्छे नहीं हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
फिल्म में संजय मिश्रा, जरीना वहाब, मिमोह चक्रवर्ती और अन्य कलाकार भी हैं. टचवुड मल्टीमीडिया क्रिएशंस और एए फिल्म्स के बैनर तले नईम ए. सिद्दीकी की निर्मित इस फिल्म को गालिब असद भोपाली ने लिखा है. यह फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें कि मई में नवाजुद्दीन की दो बैक-टू-बैक रिलीज हुई, जिसमें अफवाह और 'जोगीरा सारा रा रा' शामिल हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा का वर्क फ्रंट
नवाजुद्दीन सिद्दीकी सुधीर मिश्रा की 'अफवा' में भी दिखाई देंगे. एक्टर के पाइपलाइन में 'हड्डी' और 'बोले चूड़ियां' भी हैं. नेहा शर्मा आखिरी बार पीयूष मिश्रा के साथ वेब शो 'इललीगल: जस्टिस, आउट ऑफ ऑर्डर' में नजर आई थीं और उनकी एक और सीरीज '36 डेज' भी पाइपलाइन में है.
यह भी पढ़ें : Nawazuddin On Dance : 'जोगिरा सारा रा रा' की शूटिंग से पहले बेहद नर्वस थे वर्सेटाइल एक्टर नवाजुद्दीन, बोले- किसी बुरे सपने...