ETV Bharat / entertainment

बच्चन खानदान में नव्या नवेली नंदा के जन्मदिन का जश्न, परिजनों से मिल रही खूब बधाई - Abhishek Bachchan

Navya Naveli Nanda Birthday: नव्या नवेली नंदा अपना 6 दिसंबर को 25 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर उन्हें खूब बधाई मिल रही हैं.

बच्चन खानदान
बच्चन खानदान
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 2:40 PM IST

हैदराबाद : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन और अभिषेक बच्चन की भांजी नव्या नवेली नंदा 6 दिसंबर को अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर नव्या को परिवालों से ढेर सारा प्यार मिल रहा है. इस खास मौके पर नव्या को उनकी मां श्वेता बच्चन और मामा अभिषेक बच्चन ने जन्मदिन की बधाई दी है. श्वेता और अभिषेक दोनों ने सोशल मीडिया पर नव्या के नाम एक बधाई पोस्ट लिखा है.

नव्या को मां ने दिया आशीर्वाद

नव्या को मां श्वेता बच्चन नंदा ने जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, मेरी डार्लिंग गर्ल को जन्मदिन मुबारक, बेहद साधारण, आपके बिना किसी चीज का कोई अर्थ नहीं, आप ही मेरी मार्गदर्शक, जेडी और अलार्म क्लॉक हैं, बेहद प्यार. बेटी के नाम इस बधाई पोस्ट पर कई सेलेब्स ने नव्या को जन्मदिन की बधाई दी है. नेहा धूपिया ने लिखा है, जन्मदिन मुबारक नव्या, शनाया कपूर की मां महीप कपूर ने इस पोस्ट पर रेड हार्ट इमोजी शेयर किए हैं. अभिषेक बच्चन ने इस पोस्ट पर एक रेड हार्ट इमोजी कमेंट बॉक्स में छोड़ा है और नव्या ने मां के इस बधाई पोस्ट पर लव यू लिखकर एक रेड हार्ट इमोजी लगाया है.

मामा अभिषेक ने नव्या को बताया पार्टनर

अभिषेक बच्चन ने भांजी नव्या को जन्मदिन की बधाई दे लिखा है, मेरे म्यूजिक पार्टनर जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं, लव यू'. अभिषेक के इस पोस्ट पर नव्या की मां श्वेता बच्चन ने लिखा है, यह बहुत ही प्यारा है, दुनिया में सबसे अच्छे मामा'. नव्या ने भी मामा अभिषेक के बधाई पोस्ट पर रिएक्ट कर लव यू के साथ रेड हार्ट इमोजी शेयर किये हैं.

नव्या नंदा के बारे में जानें

नव्या नंदा साल 1997 को मुंबई में पैदा हुई हैं. उनकी मां का नाम श्वेता बच्चन नंदा और पिता का नाम निखिल नंदा है. नव्या अपकमिंग एक्टर अगस्त्य नंदा की बड़ी बहन हैं. हाल ही में अगस्त ने अपना जन्मदिन मनाया था. नव्या को घूमना-फिरना बेहद पसंद है. नव्या अपने पोडकास्ट शो वॉट द हेल नव्या से मशहूर हैं.

ये भी पढे़ं : पहली मराठी फिल्म से अक्षय कुमार का FIRST LOOK जारी, देखें धांसू टीजर

हैदराबाद : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन और अभिषेक बच्चन की भांजी नव्या नवेली नंदा 6 दिसंबर को अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर नव्या को परिवालों से ढेर सारा प्यार मिल रहा है. इस खास मौके पर नव्या को उनकी मां श्वेता बच्चन और मामा अभिषेक बच्चन ने जन्मदिन की बधाई दी है. श्वेता और अभिषेक दोनों ने सोशल मीडिया पर नव्या के नाम एक बधाई पोस्ट लिखा है.

नव्या को मां ने दिया आशीर्वाद

नव्या को मां श्वेता बच्चन नंदा ने जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, मेरी डार्लिंग गर्ल को जन्मदिन मुबारक, बेहद साधारण, आपके बिना किसी चीज का कोई अर्थ नहीं, आप ही मेरी मार्गदर्शक, जेडी और अलार्म क्लॉक हैं, बेहद प्यार. बेटी के नाम इस बधाई पोस्ट पर कई सेलेब्स ने नव्या को जन्मदिन की बधाई दी है. नेहा धूपिया ने लिखा है, जन्मदिन मुबारक नव्या, शनाया कपूर की मां महीप कपूर ने इस पोस्ट पर रेड हार्ट इमोजी शेयर किए हैं. अभिषेक बच्चन ने इस पोस्ट पर एक रेड हार्ट इमोजी कमेंट बॉक्स में छोड़ा है और नव्या ने मां के इस बधाई पोस्ट पर लव यू लिखकर एक रेड हार्ट इमोजी लगाया है.

मामा अभिषेक ने नव्या को बताया पार्टनर

अभिषेक बच्चन ने भांजी नव्या को जन्मदिन की बधाई दे लिखा है, मेरे म्यूजिक पार्टनर जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं, लव यू'. अभिषेक के इस पोस्ट पर नव्या की मां श्वेता बच्चन ने लिखा है, यह बहुत ही प्यारा है, दुनिया में सबसे अच्छे मामा'. नव्या ने भी मामा अभिषेक के बधाई पोस्ट पर रिएक्ट कर लव यू के साथ रेड हार्ट इमोजी शेयर किये हैं.

नव्या नंदा के बारे में जानें

नव्या नंदा साल 1997 को मुंबई में पैदा हुई हैं. उनकी मां का नाम श्वेता बच्चन नंदा और पिता का नाम निखिल नंदा है. नव्या अपकमिंग एक्टर अगस्त्य नंदा की बड़ी बहन हैं. हाल ही में अगस्त ने अपना जन्मदिन मनाया था. नव्या को घूमना-फिरना बेहद पसंद है. नव्या अपने पोडकास्ट शो वॉट द हेल नव्या से मशहूर हैं.

ये भी पढे़ं : पहली मराठी फिल्म से अक्षय कुमार का FIRST LOOK जारी, देखें धांसू टीजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.