ETV Bharat / entertainment

Nandamuri Balakrishna: कौन हैं साउथ स्टार नंदमुरी बालकृष्ण, फिल्म 'वीरा सिम्हा रेड्डी' से मचा रहे धमाल

author img

By

Published : Jan 13, 2023, 4:28 PM IST

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'वीरा सिम्हा रेड्डी' का बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे शानदार रहा. नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'वीरा सिम्हा रेड्डी' ने अपनी ओपनिंग के दिन 32 करोड़ रुपये की कमाई की है. आइए जानते है इस फिल्म स्टार नंदमुरी बालकृष्ण के बारे में...

Nandamuri Balakrishna (File Photo- Social Media)
नंदमुरी बालकृष्ण (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

हैदराबाद: नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'वीरा सिम्हा रेड्डी' थिएटर्स में आ चुकी है. फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म ने एक दिन यानी गुरुवार (12 जनवरी) को बॉक्स ऑफिस पर लगभग 32 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है. नंदमुरी बालकृष्ण की 'वीरा सिम्हा रेड्डी' एक एक्शन फिल्म है, जिसमें नंदमुरी ने एक पिता और पुत्र दोनों की भूमिका निभाई है. बालकृष्ण के एक्शन सीन को फैंस ने खूब सराहा है. तो चलिए जानते है नंदामुरी बालकृष्ण के लाइफ से जुड़े कुछ फैक्ट्स के बारे में....

कौन हैं नंदमुरी बालकृष्ण ?

नंदमुरी बालकृष्ण का जन्म 1960 में चेन्नई (उस समय मद्रास) में तेलुगु अभिनेता और पूर्व मुख्यमंत्री नंदमुरी तारक राम राव और पत्नी अदुसुमाली बसवाताराकम के यहां हुआ था. दमुरी तारक राम राव को NTR के नाम से भी जाना जाता है. NTR के 13 बच्चे थे, जिसमें नंदमुरी अपने पिता की छठी संतान हैं. बालकृष्ण के पिता एनटीआर खुद भी एक तेलुगू सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रह चुके हैं. इनके परिवार में अभिनेता और फिर राजनीति का एक इतिहास रहा है. बालकृष्ण के पिता एनटीआर आंध्रप्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

Nandamuri Balakrishna (File Photo- Social Media)
नंदमुरी बालकृष्ण (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

नंदमुरी बालकृष्ण की पत्नी


नंदमुरी बालकृष्ण को एनबीके और बलय्या बाबू के नाम से भी जाना जाता है. बालकृष्ण ने हैदराबाद के निजाम कॉलेज से कॉमर्स में स्नातक की पढ़ाई पूरी की और वहीं पर वह पहली बार सिनेमा की इस बड़ी सी दुनिया से परिचित हुए. वह एक फिल्म अभिनेता और राजनेता हैं, जो मुख्य रूप से तेलुगू सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं 1982 में 22 साल की उम्र में बालकृष्ण ने वसुंधरा देवी से शादी की.

नंदमुरी बालकृष्ण की पहली फिल्म


14 साल की उम्र में नंदमुरी बालकृष्ण ने 1974 में एनटीआर के निर्देशन में बनी फिल्म 'ततम्मा कला' से फिल्मी दुनिया में पहला कदम रखा. 1984 में आई फिल्म 'सहसामे जीवथम' से नायक के रूप में उन्होंने अपनी शुरुआत की थी. इस फिल्म का निर्देशन संथाना भारती और पी. वासु ने किया था. इस फिल्म के बाद बालकृष्ण ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

बालकृष्ण ने अपने शुरुआती दौर में ही तेलुगू सिनेमा के कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया, जिसमें भानुमति, सुहासिनी, के. विश्वनाथ गरु और अक्किनेनी नागेश्वर राव जैसे बड़े नाम शामिल हैं. उस दौर में ही बालकृष्ण ने आत्मकथाओं पर आधारित कई फिल्मों में काम किया. जिसमें वेमुलावाड़ा भीमकवि, दाना वीरा सूरा कर्ण, अकबर सलीम अनारकली इत्यादि शामिल है.

पिता NTR के ऑन-स्क्रीन भाई बने बालकृष्ण


साल 1975 में नंदमुरी बालकृष्ण ने 'अन्नदंमुला अनुबंधम' में अपने असली पिता NTR के ऑन-स्क्रीन भाई की भूमिका निभाई थी. यह फिल्म हिंदी फिल्म 'यादों की बारात' की रीमेक थी. बालकृष्ण ने सिर्फ अपने पिता के साथ ही ऑन-स्क्रीन काम नहीं किया, बल्कि फिल्म 'दाना वीरा सुरा कर्ण' में अपने बड़े भाई नंदमुरी हरिकृष्ण के ऑन-स्क्रीन बेटे का भी रोल निभाया है. बालकृष्ण ने अपने फिल्मी करियर में अभी तक 100 से ज्यादा फिल्में की हैं.

बालकृष्ण का राजनीति सफर


बालकृष्ण ने साल 2014 में अपने पिता NTR और बड़े भाई के लिए चुनाव प्रचार किया था और साथ ही उन्होंने टीडीपी (तेलुगू देशम पार्टी) की तरफ से चुनाव लड़ा. बालकृष्ण अनंतपुरम जिले की हिंदूपुर विधानसभा सीट पर भारी बहुमत से जीते थे.

राजनीतिक दल: तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा)

नेट वर्थ: नंदामुरी बालकृष्ण की कुल संपत्ति लगभग $10 मिलियन यानी 75 करोड़ रुपये आंकी गई है.

यह भी पढ़ें: Veera Simha Reddy Review: फिल्म देख फैंस ने सिनेमाघर में उड़ाए पैसे, बोले- God of Mass

हैदराबाद: नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'वीरा सिम्हा रेड्डी' थिएटर्स में आ चुकी है. फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म ने एक दिन यानी गुरुवार (12 जनवरी) को बॉक्स ऑफिस पर लगभग 32 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है. नंदमुरी बालकृष्ण की 'वीरा सिम्हा रेड्डी' एक एक्शन फिल्म है, जिसमें नंदमुरी ने एक पिता और पुत्र दोनों की भूमिका निभाई है. बालकृष्ण के एक्शन सीन को फैंस ने खूब सराहा है. तो चलिए जानते है नंदामुरी बालकृष्ण के लाइफ से जुड़े कुछ फैक्ट्स के बारे में....

कौन हैं नंदमुरी बालकृष्ण ?

नंदमुरी बालकृष्ण का जन्म 1960 में चेन्नई (उस समय मद्रास) में तेलुगु अभिनेता और पूर्व मुख्यमंत्री नंदमुरी तारक राम राव और पत्नी अदुसुमाली बसवाताराकम के यहां हुआ था. दमुरी तारक राम राव को NTR के नाम से भी जाना जाता है. NTR के 13 बच्चे थे, जिसमें नंदमुरी अपने पिता की छठी संतान हैं. बालकृष्ण के पिता एनटीआर खुद भी एक तेलुगू सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रह चुके हैं. इनके परिवार में अभिनेता और फिर राजनीति का एक इतिहास रहा है. बालकृष्ण के पिता एनटीआर आंध्रप्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

Nandamuri Balakrishna (File Photo- Social Media)
नंदमुरी बालकृष्ण (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

नंदमुरी बालकृष्ण की पत्नी


नंदमुरी बालकृष्ण को एनबीके और बलय्या बाबू के नाम से भी जाना जाता है. बालकृष्ण ने हैदराबाद के निजाम कॉलेज से कॉमर्स में स्नातक की पढ़ाई पूरी की और वहीं पर वह पहली बार सिनेमा की इस बड़ी सी दुनिया से परिचित हुए. वह एक फिल्म अभिनेता और राजनेता हैं, जो मुख्य रूप से तेलुगू सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं 1982 में 22 साल की उम्र में बालकृष्ण ने वसुंधरा देवी से शादी की.

नंदमुरी बालकृष्ण की पहली फिल्म


14 साल की उम्र में नंदमुरी बालकृष्ण ने 1974 में एनटीआर के निर्देशन में बनी फिल्म 'ततम्मा कला' से फिल्मी दुनिया में पहला कदम रखा. 1984 में आई फिल्म 'सहसामे जीवथम' से नायक के रूप में उन्होंने अपनी शुरुआत की थी. इस फिल्म का निर्देशन संथाना भारती और पी. वासु ने किया था. इस फिल्म के बाद बालकृष्ण ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

बालकृष्ण ने अपने शुरुआती दौर में ही तेलुगू सिनेमा के कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया, जिसमें भानुमति, सुहासिनी, के. विश्वनाथ गरु और अक्किनेनी नागेश्वर राव जैसे बड़े नाम शामिल हैं. उस दौर में ही बालकृष्ण ने आत्मकथाओं पर आधारित कई फिल्मों में काम किया. जिसमें वेमुलावाड़ा भीमकवि, दाना वीरा सूरा कर्ण, अकबर सलीम अनारकली इत्यादि शामिल है.

पिता NTR के ऑन-स्क्रीन भाई बने बालकृष्ण


साल 1975 में नंदमुरी बालकृष्ण ने 'अन्नदंमुला अनुबंधम' में अपने असली पिता NTR के ऑन-स्क्रीन भाई की भूमिका निभाई थी. यह फिल्म हिंदी फिल्म 'यादों की बारात' की रीमेक थी. बालकृष्ण ने सिर्फ अपने पिता के साथ ही ऑन-स्क्रीन काम नहीं किया, बल्कि फिल्म 'दाना वीरा सुरा कर्ण' में अपने बड़े भाई नंदमुरी हरिकृष्ण के ऑन-स्क्रीन बेटे का भी रोल निभाया है. बालकृष्ण ने अपने फिल्मी करियर में अभी तक 100 से ज्यादा फिल्में की हैं.

बालकृष्ण का राजनीति सफर


बालकृष्ण ने साल 2014 में अपने पिता NTR और बड़े भाई के लिए चुनाव प्रचार किया था और साथ ही उन्होंने टीडीपी (तेलुगू देशम पार्टी) की तरफ से चुनाव लड़ा. बालकृष्ण अनंतपुरम जिले की हिंदूपुर विधानसभा सीट पर भारी बहुमत से जीते थे.

राजनीतिक दल: तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा)

नेट वर्थ: नंदामुरी बालकृष्ण की कुल संपत्ति लगभग $10 मिलियन यानी 75 करोड़ रुपये आंकी गई है.

यह भी पढ़ें: Veera Simha Reddy Review: फिल्म देख फैंस ने सिनेमाघर में उड़ाए पैसे, बोले- God of Mass

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.