मुंबई : खूबसूरत और फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग बेहद चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि कपल बहुत जल्द शादी करने वाला है. हाल ही में कपल को डिनर डेट पर स्पॉट किया था और डिनर डेट वाले दिन मलाइका खुद बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के घर पहुंची थीं. अब मलाइका अरोड़ा ने अपनी बाकू (अजरबैजान) ट्रिप से अपने पहले दिन की तस्वीरें शेयर की हैं. बाकू ट्रिप पर मलाइका अरोड़ा अपनी गर्ल गैंग संग दिख रही हैं. इन तस्वीरों में देखा जा रहा है कि मलाइका अरोड़ा ने गर्ल गैंग संग कितनी मस्ती है.
मलाइका अरोड़ा ने इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा है, पहला दिन, बाकू फोटो डंप, मेरा परफेक्ट दिन, अजरबैजान एयरलाइंस इंडिया. जिस पर मकिनमेमोरी, साइट सींग, फूड और शॉपिंग जैसे हैशटैग जोड़े हैं.
मलाइका ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. पहली तस्वीर में एयरपोर्ट के पास दिख रहीं मलाइका ने स्वैट शर्ट सेट पहना हुआ है और अन्य तस्वीरों में उन्हें मिनी ड्रेस में बाकू की सड़कों पर मस्त अंदाज में देखा जा रहा है. मलाइका के साथ उनकी चार सहेलियां हैं.
बता दें, हाल ही मलाइका अरोड़ा की इस ट्रिप पर उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर कहीं नहीं दिख रहे हैं. अर्जुन कपूर और मलाइका के बारे में बता दें कि दोनों एक-दूजे को लेकर काफी गंभीर हैं और अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल तक ले जाने की तैयारी में हैं.
मलाइका और अर्जुन अपनी एज गैप रिलेशनशिप के चलते सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर रहते हैं, लेकिन कपल का कहना है कि उन्हें इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है, वहीं, कपल के फैंस को तो इनकी शादी का इंतजार है.