ETV Bharat / entertainment

वेंटिलेशन पर उस्ताद राशिद खान, एक माह से चल रहा कैंसर का इलाज - राशिद खान हेल्थ

Music maestro Rashid Khan's Health: संगीत के सम्राट उस्ताद राशिद खान का हेल्थ अपडेट सामने आया है. बता दें कि पद्मश्री विजेता राशिद पिछले एक माह से अस्पताल में कैंसर का इलाज करा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By PTI

Published : Dec 24, 2023, 12:49 PM IST

कोलकाता: पद्मश्री विजेता संगीत उस्ताद राशिद खान गंभीर बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती है. बताया जा रहा है कि राशिद खान की हालत गंभी है. वे वेंटिलेशन पर है. पिछले एक महीने से उस्ताद का पीयरलेस अस्पताल में प्रोस्टेट कैंसर का इलाज चल रहा है. उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की भी समस्या है.

एक अधिकारी ने कहा कि प्रोस्टेट कैंसर के कारण शहर के एक अस्पताल में इलाज करा रहे संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान की स्वास्थ्य स्थिति रविवार को गंभीर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि 55 वर्षीय खान अभी भी वेंटिलेशन पर हैं.

जिस अस्पताल में खान का इलाज चल रहा है, उसके अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. हमारे डॉक्टर उन पर नजर रख रहे हैं.' उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सेरेब्रल अटैक के बाद संगीतकार की हालत बिगड़ गई. रामपुर-सहसवान घराने से ताल्लुक रखने वाले खान, घराने के संस्थापक इनायत हुसैन खान के परपोते हैं.

संगीत के सम्राट उस्ताद राशिद खान ने 'माई नेम इज खान', 'राज 3', 'मंटो', 'कादंबरी', 'बापी पारी जा', 'शादी में जरूर आना', 'मीतीन मासी' जैसे गानों में अपनी आवाज दी है. 2006 में उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया था. जबकि 2012 में बंगाभूषण और 2022 में पद्म भूषण अवॉर्ड्स से नवाजा गया है.

(इनपुट-पीटीआई)

यह भी पढ़ें:

कोलकाता: पद्मश्री विजेता संगीत उस्ताद राशिद खान गंभीर बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती है. बताया जा रहा है कि राशिद खान की हालत गंभी है. वे वेंटिलेशन पर है. पिछले एक महीने से उस्ताद का पीयरलेस अस्पताल में प्रोस्टेट कैंसर का इलाज चल रहा है. उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की भी समस्या है.

एक अधिकारी ने कहा कि प्रोस्टेट कैंसर के कारण शहर के एक अस्पताल में इलाज करा रहे संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान की स्वास्थ्य स्थिति रविवार को गंभीर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि 55 वर्षीय खान अभी भी वेंटिलेशन पर हैं.

जिस अस्पताल में खान का इलाज चल रहा है, उसके अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. हमारे डॉक्टर उन पर नजर रख रहे हैं.' उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सेरेब्रल अटैक के बाद संगीतकार की हालत बिगड़ गई. रामपुर-सहसवान घराने से ताल्लुक रखने वाले खान, घराने के संस्थापक इनायत हुसैन खान के परपोते हैं.

संगीत के सम्राट उस्ताद राशिद खान ने 'माई नेम इज खान', 'राज 3', 'मंटो', 'कादंबरी', 'बापी पारी जा', 'शादी में जरूर आना', 'मीतीन मासी' जैसे गानों में अपनी आवाज दी है. 2006 में उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया था. जबकि 2012 में बंगाभूषण और 2022 में पद्म भूषण अवॉर्ड्स से नवाजा गया है.

(इनपुट-पीटीआई)

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.