ETV Bharat / entertainment

Ilaiyaraaja Hyderabad Program: संगीत तकनीक है, टेक्नॉलॉजी नहीं : इलैयाराजा - इलैयाराजा हैदराबाद इवेंट

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस म्यूजिक डायरेक्ट इलैयाराजा मंगलवार को एक प्रशंसकों के संवाद में हिस्सा लिया. इस दौरान उनसे पूछा गया कि टेक्नॉलॉजी संगीत की कैसेस मदद कर सकती है? इस संगीत उस्ताद ने कहा कि संगीत टेकनीक है, टेक्नॉलॉजी नहीं.

music director Ilaiyaraaja
म्यूजिक डायरेक्ट इलैयाराजा
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 7:14 AM IST

हैदराबाद: भारतीय सिनेमा के जाने-माने संगीत निर्देशक इलैयाराजा ने कहा कि संगीत एक टेकनीक है, ना की टेक्नॉलॉजी. हैदराबाद टॉकीज की ओर से इस महीने की 25 और 26 तारीख को गाचीबावली में इलैयाराजा संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस खास मौके पर इलैयाराजा ने कहा, 'मेरे सारे गाने तुम्हारे लिए हैं. मैं इस महीने की 25 तारीख को फिर से आपके लिए हैदराबाद आ रहा हूं.'

मंगलवार को एक फैंस के संवाद सत्र में संगीत उस्ताद इलैयाराजा ने कहा कि वह अपने गानों को ठीक वैसे ही दर्शकों के सामने पेश करेंगे, जैसे उनकी मां खाना पकाकर उनके सामने पेश करती हैं. उन्होंने कहा कि संगीत टेकनीक नहीं बल्कि टेक्नॉलॉजी है. उन्होंने घोषणा की कि वह इस महीने की 25 और 26 तारीख को हैदराबाद आएंगे. आयोजकों ने हैदराबाद टी-हब स्थल पर गाचीबोवली मैदान में हैदराबाद टॉकीज द्वारा आयोजित दो दिवसीय संगीत समारोह का खुलासा किया है. इस दौरान संगीत निर्देशक इलैयाराजा के साथ, आईटी के मुख्य सचिव जयेश रंजन, बैकग्राउंड सिंगर सुनीता, हैदराबाद टॉकीज साई और टी-हब के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

25 और 26 तारीख को इलैयाराजा के गानों से फूलों की बारिश करने वाली गायिका सुनीता ने इलैयाराजा को संगीत को भगवान बताया है. साथ ही जयेश रंजन ने बताया कि टी-हब के जरिए कला के क्षेत्र में नए इनोवेशन करने के लिए NICE नाम का एक प्रोग्राम बनाया गया है. इलैयाराजा चाहते हैं कि हैदराबाद उनके गानों से झूम उठे. उन्होंने दर्शकों से अपने संगीत समारोह में आने की अपील की है.

संगीत उस्ताद इलैयाराजा ने कहा, 'मेरे सुनने के बाद ही आप गाने सुनते हैं. मैं वह हूं जो पहले गाने सुनता हूं. मुझसे बेहतर गाने कौन सुन सकता है?, जैसे मां के हाथ से खाना बनाना, संगीत टेकनीक नहीं है. संगीत टेक्नॉलॉजी है. मैं इस महीने की 25 और 26 तारीख को अपनी टीम के साथ हैदराबाद आ रहा हूं. उस दिन हैदराबाद को मेरे गानों से झूमना चाहिए. मैं 18 लोगों की टुकड़ी के साथ आ रहा हूं.'

यह भी पढ़ें: पीटी उषा, इलैयाराजा समेत चार हस्तियां राज्यसभा के लिए मनोनीत

हैदराबाद: भारतीय सिनेमा के जाने-माने संगीत निर्देशक इलैयाराजा ने कहा कि संगीत एक टेकनीक है, ना की टेक्नॉलॉजी. हैदराबाद टॉकीज की ओर से इस महीने की 25 और 26 तारीख को गाचीबावली में इलैयाराजा संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस खास मौके पर इलैयाराजा ने कहा, 'मेरे सारे गाने तुम्हारे लिए हैं. मैं इस महीने की 25 तारीख को फिर से आपके लिए हैदराबाद आ रहा हूं.'

मंगलवार को एक फैंस के संवाद सत्र में संगीत उस्ताद इलैयाराजा ने कहा कि वह अपने गानों को ठीक वैसे ही दर्शकों के सामने पेश करेंगे, जैसे उनकी मां खाना पकाकर उनके सामने पेश करती हैं. उन्होंने कहा कि संगीत टेकनीक नहीं बल्कि टेक्नॉलॉजी है. उन्होंने घोषणा की कि वह इस महीने की 25 और 26 तारीख को हैदराबाद आएंगे. आयोजकों ने हैदराबाद टी-हब स्थल पर गाचीबोवली मैदान में हैदराबाद टॉकीज द्वारा आयोजित दो दिवसीय संगीत समारोह का खुलासा किया है. इस दौरान संगीत निर्देशक इलैयाराजा के साथ, आईटी के मुख्य सचिव जयेश रंजन, बैकग्राउंड सिंगर सुनीता, हैदराबाद टॉकीज साई और टी-हब के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

25 और 26 तारीख को इलैयाराजा के गानों से फूलों की बारिश करने वाली गायिका सुनीता ने इलैयाराजा को संगीत को भगवान बताया है. साथ ही जयेश रंजन ने बताया कि टी-हब के जरिए कला के क्षेत्र में नए इनोवेशन करने के लिए NICE नाम का एक प्रोग्राम बनाया गया है. इलैयाराजा चाहते हैं कि हैदराबाद उनके गानों से झूम उठे. उन्होंने दर्शकों से अपने संगीत समारोह में आने की अपील की है.

संगीत उस्ताद इलैयाराजा ने कहा, 'मेरे सुनने के बाद ही आप गाने सुनते हैं. मैं वह हूं जो पहले गाने सुनता हूं. मुझसे बेहतर गाने कौन सुन सकता है?, जैसे मां के हाथ से खाना बनाना, संगीत टेकनीक नहीं है. संगीत टेक्नॉलॉजी है. मैं इस महीने की 25 और 26 तारीख को अपनी टीम के साथ हैदराबाद आ रहा हूं. उस दिन हैदराबाद को मेरे गानों से झूमना चाहिए. मैं 18 लोगों की टुकड़ी के साथ आ रहा हूं.'

यह भी पढ़ें: पीटी उषा, इलैयाराजा समेत चार हस्तियां राज्यसभा के लिए मनोनीत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.