मुंबई: आजकल एआई इमेजेस सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी रही हैं. हाल ही में टॉम क्रूज की एआई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. जिन्हें उनकी स्टंट डबल की तस्वीरें बताया जा रहा था. लेकिन बाद में साफ हुआ कि दरअसल ये तस्वीरें एआई द्वारा निर्मित ही हैं. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने एक मजेदार कैप्शन लिखते हुए टॉम क्रूज की इस फोटो को अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर शेयर किया है.
दरअसल मुंबई पुलिस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर टॉम क्रूज की एआई जनरेटेड तस्वीर को शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में एक कैप्शन लिखा. जिस पर लोगों ने खूब ठहाके लगाए और साथ ही काफी फनी कमेंट्स भी किए. मुंबई पुलिस ने हॉलीवुड एक्टर की इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा,'अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के पासवर्ड अलग-अलग रखना कोई इम्पॉसिबल मिशन नहीं है'.
जिसके बाद लोगों ने मुंबई पुलिस की इस मजाकिया पोस्ट पर लोगों ने खूब फनी कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, 'मुंबई पुलिस का इंस्टाग्राम हैंडल किसी मीम वेयरहाउस से कम नहीं है'. एक ने लिखा, 'मुंबई पुलिस की क्रिएटिव टीम बहुत ही शानदार है'. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'मुझे तो हर बार ही forget password यूज करना होता है'.