मुंबई: फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज डेट का इंतजार खत्म हो गया है. फिल्म की नई रिलीज डेट को लेकर डायरेक्टर ओम राउत ने अपडेट दिया है. उन्होंने फिल्म 'आदिपुरुष' की नई रिलीज डेट का एलान करते हुए कहा कि अब यह फिल्म 12 जनवरी के बजाय 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ओम राउत ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी.
फिल्म निर्देशक ओम राउत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से 'आदिपुरुष' के नई रिलीज डेट का खुलासा किया है. ओम ने इंस्टाग्राम पर आदिपुरुष के नाम का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, 'रामकार्य करने के लिए हम सदैव तत्पर हैं. हम प्रभु राम के गुण प्रदान करने में सदैव प्रसन्न रहते हैं. दुनिया 150 दिनों में भारत के कालातीत महाकाव्य का गवाह बनेगी. आदिपुरुष को 150 दिन. 'आदिपुरुष' 16 जून, 2023 को आईमैक्स 3डी में रिलीज होगी.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
आदिपुरुष के नाम वाले पोस्टर के ऊपर 'जय श्री राम' लिखा गया है. वहीं, पोस्टर के बीच में हनुमान चालीसा की एक पंक्ति श्री राम काज करिबे को आतुर' लिखी गई है. इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का बताया जा रहा है. इस फिल्म में राम की भूमिका प्रभास, सीता की भूमिका कृति सेनन और लक्ष्मण का किरदार सनी सिंह निभा रहे हैं. यह फिल्म 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब यह फिल्म 16 जून 2023 को रिलीज होगी.
फिल्म के टीजर पर हुआ था बवाल
फिल्म 'आदिपुरुष' भारतीय सिनेमा का मोस्ट एंटीसिपेटेड प्रोजेक्ट है. आदिपुरुष का टीजर पिछले साल रिलीज किया गया था. इस फिल्म के वीएफएक्स (VFX) पर जमकर विवाद हुआ था. प्रभास, सनी सिंह, कृति सेनन के साथ ही सैफ अली खान के लुक को जमकर ट्रोल किया था. सैफ अली खान की दाढ़ी पर सबसे ज्यादा बवाल हुआ था. सोशल मीडिया में लोगों ने सैफ की तुलना राक्षस से भी की थी. कई लोगों ने तो सैफ के लुक को खिलजी तक बोल दिया था. वहीं, बढ़ते विवाद को देखते हुए 'आदिपुरुष' की रिलीज डेट को कुछ समय के लिए टाल दिया गया. बताया जा रहा है कि मेकर्स ने सैफ अली खान के लुक को बदलने के लिए डेट को आगे बढ़ाया था. सैफ अली खान इस फिल्म में रावण का रोल निभा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'आदिपुरुष' में रावण के रोल पर ट्रोल हुए सैफ अली खान, यूजर्स बोले- ये तो खिलजी है