मुंबई: 'नागिन' एक्ट्रेस मौनी रॉय यूं तो एक प्रोफेशनल एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई सालों तक कैमरा फेस किया है. लेकिन जब उन्हें ब्रह्मास्त्र में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ काम करने का समय आया तो वे कुछ समय के लिए अपना आत्मविश्वास खो बैठीं. यह खुलासा मौनी ने एक इंटरव्यू में किया है.
इंटरव्यू में मौनी रॉय ने शाहरुख खान के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने के बारे में खुलासा करते हुए कहा, 'मैंने नौ साल तक किया है, मैं अपनी लाइन्स में बहुत अच्छी हूं और मैं उन्हें जल्दी याद कर लेती हूं. मुझे नहीं लगता कि पिछली बार मैंने कब इतना फंबल किया होगा. तो मुझे किसी ने आकर पूछा कि आपकी लाइनें तैयार हैं और मैंने बोला 'हां'. मैं सेट पर गई, फर्स्ट रिहर्सल, जब आप शाहरुख सर के बगल में खड़े होते हैं तो सच में एक आउट ऑफ बॉडी एक्सपीरियंस होता है.'
मौनी ने आगे कहा कि शाहरुख की प्रेजेंस एक पावरफुल प्रेजेंस होती हैं. मैंने उनकी (शाहरुख की) ओर देखा और मैं भूल गई कि मुझे क्या कहना था. आपको उसकी निगाहें पकड़नी होंगी और उसके लिए आगे बढ़ना होगा. तो मैंने कहा, 'ओके, मुझे शांत होने की जरूरत है'. तो अयान आया और बोला, काम डाउन, नर्वस मत हो.' बता दें कि 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में थे, जबकि शाहरुख खान और नागार्जुन ने इसमें कैमियो किया था. जबकि मौनी ने विलेन का किरदार निभाया था.