ETV Bharat / entertainment

Chandrayaan 3 पर बनेगी फिल्म, 'मिशन मंगल' के डायरेक्टर का एलान, अक्षय कुमार होंगे लीड एक्टर?

Chandrayaan 3 : अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'मिशन मंगल' के डायरेक्टर ने इसरो के सफल अभियान चंद्रयान 3 पर फिल्म बनाने को लेकर हामी भरी है और उन्होंने कहा है कि वह इस मौके के हाथ से जाने नहीं देंगे.

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 24, 2023, 12:38 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 12:49 PM IST

movie on Chandrayaan 3
अक्षय कुमार

हैदराबाद : बॉलीवुड में शुरुआत से ही कई फिल्में बनीं हैं, जिन्होंने दर्शकों को पर्दे पर अंतरिक्ष और चांद की सैर कराई है. वहीं, बीते दिन 23 अगस्त को इसरो ने भी अपने मिशन मून के तहत चंद्रयान 3 से पूरी दुनिया को पहली बार चांद का साउथ पोल दिखाया, जो कि एक इतिहास बन चुका है. अब कहा जा रहा है कि 'चंद्रयान 3' पर फिल्म बनने जा रही है. अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'मिशन मंगल' बना चुके डायरेक्टर जगन शक्ति 'चंद्रयान 3' पर बहुत जल्द फिल्म बनाने जा रहे हैं. एक इंटरव्यू में जगन शक्ति ने 'चंद्रयान 3' पर फिल्म बनाने के लिए हामी भरी है.

चंद्रयान 3 पर फिल्म की तैयारी

जगन शक्ति इससे पहले 'मिशन मंगल' से धमाका कर चुके हैं और अब वह इसरो की इस शानदार उपलब्धि को भी पर्दे पर दिखाकर बड़ा मौका भुनाना चाहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इंटरव्यू में जगन शक्ति ने बताया है कि वह चंद्रयान 3 पर फिल्म बनाने की सोच रहे हैं और इसके लिए वह अपने एक खास से कुछ इनपुट जुटा रहे हैं. बता दें, जगन शक्ति की बहन इसरो में सीनियर साइंटिस्ट हैं और वह अपनी बहन के जरिए चंद्रयान 3 की स्क्रिप्ट लिखेंगे. डायरेक्टर ने यह भी खुलासा किया कि वह 'मिशन मंगल' की टीम के साथ ही इस फिल्म को बनाना चाहते हैं.

गौरतलब है कि डायरेक्टर ने साल 2019 में फिल्म 'मिशन मंगल' बनाई थी. इस फिल्म के लिए भी जगन शक्ति ने इसरो के वैज्ञानिकों से संपर्क कर खास जानकारियां जुटाई थीं. जगन शक्ति ने फिल्म 'मिशन मंगल' को महज 32 करोड़ के कम बजट में तैयार किया था. वहीं, हॉलीवुड में स्पेस बेस्ड मूवी का नॉर्मल बजट 500 करोड़ के लगभग होता है.

बता दें, हालिया रिलीज रिकॉर्डतोड़ हॉलीवुड फिल्म 'ओपेनहाइमर' के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन ने अंतरिक्ष पर बेस्ड फिल्म 'इंटरस्टेलर' (2014) को बनाने में 1300 करोड़ रुपये पानी की तरह बहाए थे. इस फिल्म ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था. वहीं, हमारे 'चंद्रयान 3' का कुल बजट 615 करोड़ है, जोकि फिल्म 'इंटरेस्टेलर' का आधा है.

अब देखना होगा कि जगन शक्ति दर्शकों को फिल्म 'चंद्रयान 3' में चांद का रियल वर्चुअल एक्सपीरियंस देने के लिए वीएफएक्स पर कितना पैसा लुटाते हैं, क्योंकि फिल्म 'मिशन मंगल' के लिए वीएफएक्स की नई टीम ने मार्किट बनाने के लिए सस्ते दामों में शानदार वीएफएक्स तैयार करके उन्हें दिए थे.

ये भी पढे़ं : RRR स्टार राम चरण ने 'चंद्रयान 3' की सक्सेस पर ISRO को दी बधाई, फैंस ने एक्टर से कर दी ये Demand

हैदराबाद : बॉलीवुड में शुरुआत से ही कई फिल्में बनीं हैं, जिन्होंने दर्शकों को पर्दे पर अंतरिक्ष और चांद की सैर कराई है. वहीं, बीते दिन 23 अगस्त को इसरो ने भी अपने मिशन मून के तहत चंद्रयान 3 से पूरी दुनिया को पहली बार चांद का साउथ पोल दिखाया, जो कि एक इतिहास बन चुका है. अब कहा जा रहा है कि 'चंद्रयान 3' पर फिल्म बनने जा रही है. अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'मिशन मंगल' बना चुके डायरेक्टर जगन शक्ति 'चंद्रयान 3' पर बहुत जल्द फिल्म बनाने जा रहे हैं. एक इंटरव्यू में जगन शक्ति ने 'चंद्रयान 3' पर फिल्म बनाने के लिए हामी भरी है.

चंद्रयान 3 पर फिल्म की तैयारी

जगन शक्ति इससे पहले 'मिशन मंगल' से धमाका कर चुके हैं और अब वह इसरो की इस शानदार उपलब्धि को भी पर्दे पर दिखाकर बड़ा मौका भुनाना चाहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इंटरव्यू में जगन शक्ति ने बताया है कि वह चंद्रयान 3 पर फिल्म बनाने की सोच रहे हैं और इसके लिए वह अपने एक खास से कुछ इनपुट जुटा रहे हैं. बता दें, जगन शक्ति की बहन इसरो में सीनियर साइंटिस्ट हैं और वह अपनी बहन के जरिए चंद्रयान 3 की स्क्रिप्ट लिखेंगे. डायरेक्टर ने यह भी खुलासा किया कि वह 'मिशन मंगल' की टीम के साथ ही इस फिल्म को बनाना चाहते हैं.

गौरतलब है कि डायरेक्टर ने साल 2019 में फिल्म 'मिशन मंगल' बनाई थी. इस फिल्म के लिए भी जगन शक्ति ने इसरो के वैज्ञानिकों से संपर्क कर खास जानकारियां जुटाई थीं. जगन शक्ति ने फिल्म 'मिशन मंगल' को महज 32 करोड़ के कम बजट में तैयार किया था. वहीं, हॉलीवुड में स्पेस बेस्ड मूवी का नॉर्मल बजट 500 करोड़ के लगभग होता है.

बता दें, हालिया रिलीज रिकॉर्डतोड़ हॉलीवुड फिल्म 'ओपेनहाइमर' के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन ने अंतरिक्ष पर बेस्ड फिल्म 'इंटरस्टेलर' (2014) को बनाने में 1300 करोड़ रुपये पानी की तरह बहाए थे. इस फिल्म ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था. वहीं, हमारे 'चंद्रयान 3' का कुल बजट 615 करोड़ है, जोकि फिल्म 'इंटरेस्टेलर' का आधा है.

अब देखना होगा कि जगन शक्ति दर्शकों को फिल्म 'चंद्रयान 3' में चांद का रियल वर्चुअल एक्सपीरियंस देने के लिए वीएफएक्स पर कितना पैसा लुटाते हैं, क्योंकि फिल्म 'मिशन मंगल' के लिए वीएफएक्स की नई टीम ने मार्किट बनाने के लिए सस्ते दामों में शानदार वीएफएक्स तैयार करके उन्हें दिए थे.

ये भी पढे़ं : RRR स्टार राम चरण ने 'चंद्रयान 3' की सक्सेस पर ISRO को दी बधाई, फैंस ने एक्टर से कर दी ये Demand
Last Updated : Aug 24, 2023, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.