ETV Bharat / entertainment

Miss Universe 2022 R Bonney Gabriel से ज्यादा चर्चा में हैं नेपाल की ये सुंदरी, लुक देख आप भी करेंगे तारीफ - Miss Universe 2022 Nepal Contestant Sophia Bhujel

मिस यूनिवर्स 2022 का ताज अमेरिकी सुंदरी R Bonney Gabriel (आर बॉनी गेब्रियल) ने जीता. लेकिन अपने लुक के कारण नेपाली कंटेस्टेंट सोफिया भुजेल काफी चर्चा में है. पढ़ें पूरी खबर.. Miss Universe 2022 Nepal Contestant Sophia Bhujel Kali Look in News.

Miss Universe 2022 Nepal Contestant Sophia Bhujel
सोफिया भुजेल
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 2:23 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 4:10 PM IST

मुंबईः 71वीं मिस यूनिवर्स 2022 का ताज अमेरिकी सुंदरी R Bonney Gabriel ने अपने नाम किया है. प्रतियोगिता में उप विजेता मिस वेनेजुएला,अमांडा डुडमेल और डोमिनिक गणराज्य की आंद्रेई मार्टिनेज, फर्स्ट और सेकंड रनर अप रहीं. प्रतियोगिता में दुनिया भर के अलग-अलग देशों के प्रतिनिधियों ने अपने देश के कल्चर का प्रतिनिधित्व किया. प्रतियोगिता में कई राउंड हुए. यहां कॉस्ट्यूम राउंड के दौरान कर्नाटक की मॉडल दिविता राय सोने की चिड़िया वाली ड्रेस में नजर आईं. वहीं, पड़ोसी मुल्क नेपाल की कंटेस्टेंट सोफिया भुजेल काली अपने देश की संस्कृति को दर्शाने के लिए काली के रूप में (Nepal Miss India Contestant Sophia Bhujel Kali) आईं.

Sophia Bhujel Kali Look
नेपाल की मिस यूनिवर्स कंटेस्टेंट सोफिया भुजेल

नेपाल में देवी पूजन की है परंपरा
नेपाल में देवी पूजन का काफी महत्व है. इस कारण नेपाल की कंटेस्टेंट सोफिया भुजेल कॉस्ट्यूम राउंड में अपने देश की संस्कृति का दुनिया में बखान करने के लिए काली के रूप में स्टेज पर दिखीं. अब इस नेपाली सुंदरी का विश्व सुंदरी प्रतियोगिता में काली का रूप घारण करना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. नेपाल और भारत समेत दुनियाभर में लोग उनकी जमकर तारीफ कर, उनकी तस्वीरों को सोसल मीडिया पर इधर से उधर शेयर कर रहे हैं. बता दें कि मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सोफिया के काली के रूप को वहां मौजूद सभी लोगों ने खूब सराहा और जमकर तालियां बजाईं.

सोफिया भुजेल ने भी शेयर की है तस्वीर
बता दें, इस प्रतियोगिसा से सोफिया भुजेल ने अपने काली अवतार वाले लुक की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. तस्वीर में सोफिया ने कैप्शन दिया है कि 'शक्ति, दिव्य, महिलावाद'. तस्वीर में सोफिया आकर्षक लाल रंग की साड़ी में सोने के आभूषणों से सजी दिखीं. साथ ही उनके हाथ में गोल्डन रंग का एक त्रिशूल भी है. उनके माथे पर तीसरी आंख भी बनाई हुई है.

सोफिया भुजेल के बारे में जानें
सोफिया नेपाल की एक खूबसूरत मॉडल हैं और राजधानी काठमांडू में पली-बढ़ी हैं. गौरतलब है कि वह साल 2022 में मिस नेपाल का ताज अपने नाम कर चुकी हैं. सोफिया ने काठमांडू से बिजनेस मैनेजमेंट मे स्नातक की पढ़ाई पूरी की है. वह नेपाल के कई ब्यूटी पेजेंट में कई खिताब अपने नाम कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- R Bonney Gabriel wins Miss Universe 2022: आर बॉनी गेब्रियल ने जीता मिस यूनिवर्स 2022, हरनाज संधू ने पहनाया ताज

मुंबईः 71वीं मिस यूनिवर्स 2022 का ताज अमेरिकी सुंदरी R Bonney Gabriel ने अपने नाम किया है. प्रतियोगिता में उप विजेता मिस वेनेजुएला,अमांडा डुडमेल और डोमिनिक गणराज्य की आंद्रेई मार्टिनेज, फर्स्ट और सेकंड रनर अप रहीं. प्रतियोगिता में दुनिया भर के अलग-अलग देशों के प्रतिनिधियों ने अपने देश के कल्चर का प्रतिनिधित्व किया. प्रतियोगिता में कई राउंड हुए. यहां कॉस्ट्यूम राउंड के दौरान कर्नाटक की मॉडल दिविता राय सोने की चिड़िया वाली ड्रेस में नजर आईं. वहीं, पड़ोसी मुल्क नेपाल की कंटेस्टेंट सोफिया भुजेल काली अपने देश की संस्कृति को दर्शाने के लिए काली के रूप में (Nepal Miss India Contestant Sophia Bhujel Kali) आईं.

Sophia Bhujel Kali Look
नेपाल की मिस यूनिवर्स कंटेस्टेंट सोफिया भुजेल

नेपाल में देवी पूजन की है परंपरा
नेपाल में देवी पूजन का काफी महत्व है. इस कारण नेपाल की कंटेस्टेंट सोफिया भुजेल कॉस्ट्यूम राउंड में अपने देश की संस्कृति का दुनिया में बखान करने के लिए काली के रूप में स्टेज पर दिखीं. अब इस नेपाली सुंदरी का विश्व सुंदरी प्रतियोगिता में काली का रूप घारण करना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. नेपाल और भारत समेत दुनियाभर में लोग उनकी जमकर तारीफ कर, उनकी तस्वीरों को सोसल मीडिया पर इधर से उधर शेयर कर रहे हैं. बता दें कि मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सोफिया के काली के रूप को वहां मौजूद सभी लोगों ने खूब सराहा और जमकर तालियां बजाईं.

सोफिया भुजेल ने भी शेयर की है तस्वीर
बता दें, इस प्रतियोगिसा से सोफिया भुजेल ने अपने काली अवतार वाले लुक की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. तस्वीर में सोफिया ने कैप्शन दिया है कि 'शक्ति, दिव्य, महिलावाद'. तस्वीर में सोफिया आकर्षक लाल रंग की साड़ी में सोने के आभूषणों से सजी दिखीं. साथ ही उनके हाथ में गोल्डन रंग का एक त्रिशूल भी है. उनके माथे पर तीसरी आंख भी बनाई हुई है.

सोफिया भुजेल के बारे में जानें
सोफिया नेपाल की एक खूबसूरत मॉडल हैं और राजधानी काठमांडू में पली-बढ़ी हैं. गौरतलब है कि वह साल 2022 में मिस नेपाल का ताज अपने नाम कर चुकी हैं. सोफिया ने काठमांडू से बिजनेस मैनेजमेंट मे स्नातक की पढ़ाई पूरी की है. वह नेपाल के कई ब्यूटी पेजेंट में कई खिताब अपने नाम कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- R Bonney Gabriel wins Miss Universe 2022: आर बॉनी गेब्रियल ने जीता मिस यूनिवर्स 2022, हरनाज संधू ने पहनाया ताज

Last Updated : Jan 16, 2023, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.