ETV Bharat / entertainment

Anurag Thakur On Boycott : बॉयकॉट ट्रेंड पर अनुराग ठाकुर ने कही बड़ी बात, बोले- देश सॉफ्ट पावर... - बॉलीवुड ताजा खबर

हाल ही देश में बॉयकॉट को लेकर जमकर हो हल्ला मच चुका है. लाल सिंह चड्ढा हो या पठान सभी को इसका सामना करना पड़ा है. आमिर खान की फिल्म इसकी चपेट में आ गई, वहीं पठान मजबूती से खड़ी रही और बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. इस बीच बॉयकॉट पर मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ी बात कही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 10:19 PM IST

मुंबई: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कुछ फिल्मों को निशाना बनाने वाली ‘बॉयकॉय ट्रेंड’ की निंदा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे समय में ऐसी घटनाएं माहौल को खराब करती हैं, जब भारत एक ‘सॉफ्ट पावर’ के रूप में अपना प्रभाव बढ़ाने को उत्सुक है. ठाकुर ने कहा कि अगर किसी को किसी फिल्म से कोई दिक्कत है तो उसे संबंधित सरकारी विभाग से बात करनी चाहिए, जो मुद्दे को फिल्म निर्माताओं के साथ उठा सकता है.

  • I think that in a country like India, where on hand we say that we want to enhance our soft power, when Indian films are making a name in different parts of the world, such things definitely affect atmosphere: I&B Minister Anurag Thakur on the recent “boycott culture” for films pic.twitter.com/ocyvjnLV1K

    — ANI (@ANI) January 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
भारतीय फिल्में दुनिया के हर कोने में धूम मचा रही हैं
फिल्मों के बहिष्कार के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने आगे कहा कि 'ऐसे समय में जब भारत एक ‘सॉफ्ट पावर’ के रूप में अपना प्रभाव बढ़ाने को उत्सुक है, ऐसे समय में जब भारतीय फिल्में दुनिया के हर कोने में धूम मचा रही हैं, इस तरह की बातें माहौल को खराब करती हैं. उनका यह कमेंट ऐसे समय में आया है, जब बुधवार को रिलीज हुई शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'पठान' के बेशर्म रंग गाने को लेकर विरोध हाल ही में हुआ था.
  • If someone has a complaint, they can take it up with the Dept & it is then taken up with concerned Producer & Director. But sometimes people make comments without complete knowledge just to vitiate the atmosphere. It causes a loss, it shouldn't happen: I&B Minister Anurag Thakur pic.twitter.com/AyGmYXw2oh

    — ANI (@ANI) January 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोग बिना जानें ही कर देते हैं कमेंट
उन्होंने कहा, हालांकि कभी-कभी माहौल खराब करने के लिए कुछ लोग पूरी तरह जानने से पहले ही उस पर टिप्पणी कर देते हैं. इससे दिक्कत होती है, ऐसा नहीं होना चाहिए. ठाकुर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए मुंबई में हैं, जिसमें आठ यूरेशियाई देशों के क्षेत्रीय समूह से 58 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. एससीओ पर्यवेक्षक देशों और संवाद साझेदारों ने फिल्म महोत्सव के गैर-प्रतिस्पर्धा वर्ग में प्रविष्टियां भेजी हैं.

इसके साथ ही मंत्री ने रचनात्मक स्वायत्तता की भी जोरदार वकालत की और कहा कि ‘ओवर-द-टॉप’ (ओटीटी) मंच पर सामग्री की निगरानी के लिए पर्याप्त उपाय किए गए हैं और रचनात्मकता पर कोई प्रतिबंध नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को ओटीटी मंच पर सामग्री के बारे में शिकायतें मिलती हैं, लेकिन लगभग 95 प्रतिशत शिकायतों का समाधान निर्माताओं के स्तर पर हो जाता है और अन्य को ‘एसोसिएशन आफ पब्लिशर्स’ के दूसरे चरण में सुलझाया जाता है.

मंत्री ने कहा कि अंतर्विभागीय समिति के पास केवल एक प्रतिशत शिकायतें ही पहुंचती हैं और यह सुनिश्चित किया जाता है कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाए. गौरतलब है कि एक्टर अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज’, आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और दीपिका पादुकोण की ‘पद्मावत’ को बहिष्कार का दंश झेलना पड़ा था.

यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan on Pathaan : 'ये मेरा कमबैक नहीं है', 'पठान' की सक्सेस पर बोले शाहरुख खान, लोगों को दी ये सलाह

मुंबई: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कुछ फिल्मों को निशाना बनाने वाली ‘बॉयकॉय ट्रेंड’ की निंदा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे समय में ऐसी घटनाएं माहौल को खराब करती हैं, जब भारत एक ‘सॉफ्ट पावर’ के रूप में अपना प्रभाव बढ़ाने को उत्सुक है. ठाकुर ने कहा कि अगर किसी को किसी फिल्म से कोई दिक्कत है तो उसे संबंधित सरकारी विभाग से बात करनी चाहिए, जो मुद्दे को फिल्म निर्माताओं के साथ उठा सकता है.

  • I think that in a country like India, where on hand we say that we want to enhance our soft power, when Indian films are making a name in different parts of the world, such things definitely affect atmosphere: I&B Minister Anurag Thakur on the recent “boycott culture” for films pic.twitter.com/ocyvjnLV1K

    — ANI (@ANI) January 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
भारतीय फिल्में दुनिया के हर कोने में धूम मचा रही हैंफिल्मों के बहिष्कार के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने आगे कहा कि 'ऐसे समय में जब भारत एक ‘सॉफ्ट पावर’ के रूप में अपना प्रभाव बढ़ाने को उत्सुक है, ऐसे समय में जब भारतीय फिल्में दुनिया के हर कोने में धूम मचा रही हैं, इस तरह की बातें माहौल को खराब करती हैं. उनका यह कमेंट ऐसे समय में आया है, जब बुधवार को रिलीज हुई शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'पठान' के बेशर्म रंग गाने को लेकर विरोध हाल ही में हुआ था.
  • If someone has a complaint, they can take it up with the Dept & it is then taken up with concerned Producer & Director. But sometimes people make comments without complete knowledge just to vitiate the atmosphere. It causes a loss, it shouldn't happen: I&B Minister Anurag Thakur pic.twitter.com/AyGmYXw2oh

    — ANI (@ANI) January 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोग बिना जानें ही कर देते हैं कमेंट
उन्होंने कहा, हालांकि कभी-कभी माहौल खराब करने के लिए कुछ लोग पूरी तरह जानने से पहले ही उस पर टिप्पणी कर देते हैं. इससे दिक्कत होती है, ऐसा नहीं होना चाहिए. ठाकुर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए मुंबई में हैं, जिसमें आठ यूरेशियाई देशों के क्षेत्रीय समूह से 58 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. एससीओ पर्यवेक्षक देशों और संवाद साझेदारों ने फिल्म महोत्सव के गैर-प्रतिस्पर्धा वर्ग में प्रविष्टियां भेजी हैं.

इसके साथ ही मंत्री ने रचनात्मक स्वायत्तता की भी जोरदार वकालत की और कहा कि ‘ओवर-द-टॉप’ (ओटीटी) मंच पर सामग्री की निगरानी के लिए पर्याप्त उपाय किए गए हैं और रचनात्मकता पर कोई प्रतिबंध नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को ओटीटी मंच पर सामग्री के बारे में शिकायतें मिलती हैं, लेकिन लगभग 95 प्रतिशत शिकायतों का समाधान निर्माताओं के स्तर पर हो जाता है और अन्य को ‘एसोसिएशन आफ पब्लिशर्स’ के दूसरे चरण में सुलझाया जाता है.

मंत्री ने कहा कि अंतर्विभागीय समिति के पास केवल एक प्रतिशत शिकायतें ही पहुंचती हैं और यह सुनिश्चित किया जाता है कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाए. गौरतलब है कि एक्टर अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज’, आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और दीपिका पादुकोण की ‘पद्मावत’ को बहिष्कार का दंश झेलना पड़ा था.

यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan on Pathaan : 'ये मेरा कमबैक नहीं है', 'पठान' की सक्सेस पर बोले शाहरुख खान, लोगों को दी ये सलाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.