ETV Bharat / entertainment

रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो पर सरकार सख्त : 3 साल की कैद के साथ 1 लाख का जुर्माना, जारी किए नए रूल्स

Rashmika Mandanna Deepfake : रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो पर सरकार ने सख्त कदम उठाया है. आईटी मंत्रालय ने सोशल मीडिया को नए रूल्स के साथ नई एडवाइजरी जारी की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2023, 3:38 PM IST

Updated : Nov 7, 2023, 3:54 PM IST

हैदराबाद : साउथ सिनेमा की सुपरहिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वायरल वीडियो का विवाद गरमा गया है. इस बाबत इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने आज 7 नवंबर मंगलवार सख्त कदम उठाते हुए सोशल मीडिया कंपनियों के लिए नये नियमों के साथ एक नई एडवाइजरी जारी कर मौजूदा ए़डवाइजरी को भी दोहराया है.

सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय अधिनियम 2000 के सेक्शन 66डी समेत मौजूदा नियमों को दोहराते हुए कहा गया है, 'कंप्यूटर सोर्स का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी करने वालों को 3 साल की कैद व सजा और 1 लाख रुपये तक जुर्माना भरना पड़ेगा.

  • Ministry of Electronics and IT has issued an advisory to social media companies and reiterated the existing advisory: Sources

    The advisory reiterated the existing rules including 66D of the Information Technology Act, 2000: Punishment for cheating by personation by using…

    — ANI (@ANI) November 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आईटी मध्यस्थ रूल : 3 (1) (बी) (VII) के तहत सभी सोशल मीडिया कंपनियों को नियमों और प्राइवेसी का पालन करना जरूरी होगा. साथ ही डीपफेक जैसे असामाजिक वीडियो और तस्वीरों को पोस्ट करने पर लगाम लगानी होगी.

नियम 3 (2) (बी) के अंर्तगत किसी भी विवादित कंटेंट की शिकायत पर उसे सोशल मीडिया से 24 घंटे के अंदर हटाना अनिवार्य होगा.

बता दें, बीती 6 नवंबर को डीपफेक का मसला उस वक्त सामने आया था, जब साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का मॉर्फ्ड वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हुआ था. यह रियल वीडियो सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर जारा पटेल का है, जिनकी तंग वीडियो पर पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का चेहरा लगाकर उसे सोशल मीडिया पर छोड़ दिया गया, जिसके बाद रश्मिका को खूब शर्मिंदगी झेलनी पड़ी.

  • I feel really hurt to share this and have to talk about the deepfake video of me being spread online.

    Something like this is honestly, extremely scary not only for me, but also for each one of us who today is vulnerable to so much harm because of how technology is being misused.…

    — Rashmika Mandanna (@iamRashmika) November 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, इस वीडियो को शेयर कर अमिताभ बच्चन ने लीगल एक्शन की मांग की और एक्ट्रेस को इमोशनली सपोर्ट किया. अमिताभ के साथ-साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और साउथ एक्टर नागा चैतन्या के साथ-साथ एक्ट्रेस के फैंस ने भी उन्हें खूब सपोर्ट दिया, जो अभी तक जारी है. चारों ओर से मिल रहे सपोर्ट के बाद रश्मिका खुद को सेफ और सहज फील कर रही हैं. रश्मिका ने अमिताभ बच्चन, मृणाल ठाकुर, नागा चैतन्या समेत अपने उन सभी फैंस को धन्यवाद कहा है, जो इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं.

हैदराबाद : साउथ सिनेमा की सुपरहिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वायरल वीडियो का विवाद गरमा गया है. इस बाबत इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने आज 7 नवंबर मंगलवार सख्त कदम उठाते हुए सोशल मीडिया कंपनियों के लिए नये नियमों के साथ एक नई एडवाइजरी जारी कर मौजूदा ए़डवाइजरी को भी दोहराया है.

सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय अधिनियम 2000 के सेक्शन 66डी समेत मौजूदा नियमों को दोहराते हुए कहा गया है, 'कंप्यूटर सोर्स का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी करने वालों को 3 साल की कैद व सजा और 1 लाख रुपये तक जुर्माना भरना पड़ेगा.

  • Ministry of Electronics and IT has issued an advisory to social media companies and reiterated the existing advisory: Sources

    The advisory reiterated the existing rules including 66D of the Information Technology Act, 2000: Punishment for cheating by personation by using…

    — ANI (@ANI) November 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आईटी मध्यस्थ रूल : 3 (1) (बी) (VII) के तहत सभी सोशल मीडिया कंपनियों को नियमों और प्राइवेसी का पालन करना जरूरी होगा. साथ ही डीपफेक जैसे असामाजिक वीडियो और तस्वीरों को पोस्ट करने पर लगाम लगानी होगी.

नियम 3 (2) (बी) के अंर्तगत किसी भी विवादित कंटेंट की शिकायत पर उसे सोशल मीडिया से 24 घंटे के अंदर हटाना अनिवार्य होगा.

बता दें, बीती 6 नवंबर को डीपफेक का मसला उस वक्त सामने आया था, जब साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का मॉर्फ्ड वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हुआ था. यह रियल वीडियो सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर जारा पटेल का है, जिनकी तंग वीडियो पर पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का चेहरा लगाकर उसे सोशल मीडिया पर छोड़ दिया गया, जिसके बाद रश्मिका को खूब शर्मिंदगी झेलनी पड़ी.

  • I feel really hurt to share this and have to talk about the deepfake video of me being spread online.

    Something like this is honestly, extremely scary not only for me, but also for each one of us who today is vulnerable to so much harm because of how technology is being misused.…

    — Rashmika Mandanna (@iamRashmika) November 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, इस वीडियो को शेयर कर अमिताभ बच्चन ने लीगल एक्शन की मांग की और एक्ट्रेस को इमोशनली सपोर्ट किया. अमिताभ के साथ-साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और साउथ एक्टर नागा चैतन्या के साथ-साथ एक्ट्रेस के फैंस ने भी उन्हें खूब सपोर्ट दिया, जो अभी तक जारी है. चारों ओर से मिल रहे सपोर्ट के बाद रश्मिका खुद को सेफ और सहज फील कर रही हैं. रश्मिका ने अमिताभ बच्चन, मृणाल ठाकुर, नागा चैतन्या समेत अपने उन सभी फैंस को धन्यवाद कहा है, जो इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं.

Last Updated : Nov 7, 2023, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.