मुंबई: कॉमेडी उस्ताद और शानदार एक्टर महमूद की आज बर्थ एनिवर्सरी है. 4 दशक के करियर में उन्होंने हिंदी फिल्म जगत को 300 से ज्यादा फिल्में दी हैं. पड़ोसन, प्यार किये जा, बॉम्बे टू गोआ जैसी शानदार फिल्मों में अपनी उपस्थिति से उन्होंने कॉमेडी का मसाला डालकर फिल्मों में जान डाल दी. आज भी जब दर्शक उनकी फिल्मों को देखने टीवी के सामने बैठते हैं तो पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो जाते हैं. आइए उनकी कॉमेडी फिल्मों पर डालते हैं एक नजर और मुस्कान को चेहरे पर तैरने देते हैं.
पड़ोसन:1968 में रिलीज हुई पड़ोसन एक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में सुनील दत्त, किशोर कुमार, महमूद, और सायरा बानो मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में महमूद साउथ के थे और वह सायरा बानो के मास्टर बने थे. उनका लुक और कॉमेडी आज भी हंसाकर लोटपोट कर देती है. गाना तो याद ही होगा...एक चतुर नार करके श्रृंगार...
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
प्यार किये जा: साल 1966 में आई यह फिल्म में महमूद ने एक एंबीसियस फिल्ममेकर आत्मा का किरदार निभाया था. फिल्म में उनकी शानदार कॉमेडी और एक्टिंग के लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
कुंवारा बाप: 1974 में रिलीज हुई फिल्म को महमूद ने पोलियो शिक्षा पर जागरूकता बढ़ाने के लिए बनाया था. इस फिल्म के कॉमिक रोल के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. उन्होंने अपने पोलियो पीड़ित बेटे मैकी अली के लिए तस्वीर बनाई, जो इस फिल्म में भी दिखाई दी. फिल्म के निर्माता अमरलाल चबरिया और निर्देशक महमूद थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
भूत बांग्ला: महमूद के डायरेक्शन में बनी हॉरर कॉमेडी फिल्म को उन्होंने प्रोड्यूस भी किया था. फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम मोहन कुमार था. इस फिल्म ने महमूद को कॉमेडी का उस्ताद बना दिया. 1965 में बनी फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस तनुजा थीं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
बॉम्बे टू गोवा: 1972 में बनी हिन्दी फिल्म का निर्देशन एस रामनाथन ने किया था. इसमें अमिताभ बच्चन और अरुणा ईरानी ने मुख्य भूमिका में थे. वहीं, शत्रुघन सिन्हा ने खलनायक की भूमिका में और महमूद ने कॉमेडी संभाला था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
यह भी पढ़ें- Lata Mangeshkar Birth Anniversary: जानिए कब गाया था लता मंगेशकर ने करियर का पहला गाना