हैदराबाद : भोजपुरी स्टार सिंगर, एक्टर और बीजेपी नेता मनोज तिवारी के घर एक बार फिर किलकारी गूंजने वाली है. एक्टर 51 साल की उम्र में फिर से पिता बनने जा रहे हैं. एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है, जो उनकी पत्नी सुरभि तिवारी की गोदभराई का है. इस वीडियो में मनोज और उनके रिश्तेदार नजर आ रहे हैं और गोद भराई की कितनी अच्छी तैयारी हुई, इसकी भी झलक देखने को मिल रही है. अब मनोज तिवारी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और उनके चाहने वाले उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं.
खूबसूरत है गोद भराई का नजारा
मनोज तिवारी ने जो वीडियो शेयर किया है, वह बेहद खूबसूरत है. गोद भराई के प्रोग्राम में नजर आ रही सजावट देखते ही बन रही है. इस वीडियो को शेयर कर मनोज ने लिखा है, 'शब्दों में बयां नहीं कर सकता, बस महसूस कर सकते हैं'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
यूजर्स और सेलेब्स के कमेंट्स
अब मनोज तिवारी के इस फंक्शन पर यूजर्स और सेलेब्स के कमेंट्स आ रहे हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने लिखा, 'ये खुशियां हमेशा बरकरार रहे'. एक यूजर ने लिखा है, 'क्या मैं पूछ सकता हूं, ये सब क्या हो रहा है और क्यों?’. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क्या हो रहा है कुछ समझ नहीं आया’. इसके साथ ही कई यूजर्स ऐसे हैं, जो कपल को ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं.
कब की थी मनोज ने दूसरी शादी?
सुरभि एक्टर मनोज की दूसरी पत्नी हैं. मनोज ने सुरभि तिवारी से साल 2020 (लॉकडाउन पीरियड) में शादी रचाई थी. बताया जा रहा है कि बेटी जिया के कहने पर ही मनोज ने दूसरी शादी रचाई थी. मनोज ने पहली शादी रानी से साल 1999 में की थी और उसके 13 साल बाद इनका रिश्ता टूट गया. अभी इस वीडियो को देखकर लगता है कि यह गोदभराई का प्रोग्राम है और उनकी पत्नी सुरभि का बेबी बंप भी साफ झलक रहा है.
ये भी पढे़ं : Shehzada Teaser OUT: बर्थडे पर कार्तिक आर्यन का फैंस को तोहफा, 'शहजादा' का टीजर रिलीज